Wednesday, 25 December 2024

नोएडा की सुंदरता बढ़ाने के लिए मंगाए गए थे लाखों के प्लांट, चोरों ने किया साफ

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां शातिर…

नोएडा की सुंदरता बढ़ाने के लिए मंगाए गए थे लाखों के प्लांट, चोरों ने किया साफ

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां शातिर चोरों ने न केवल पौधों को चुराया बल्कि मूर्तियों तक को गायब कर लिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने जिन पौधों और मूर्तियों को चुराया है वो शहर की सुंदरता और सजावट को बढ़ाने के लिए लगाए गए थे और इनकी कीमत लाखों रुपये थी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सजे हुए ये पौधे विशेष रूप से आंध्र प्रदेश से मंगवाए गए थे, जिनकी कीमत ₹10,000 से ₹20,000 तक प्रति पौधे थे।

लाखों बताई जा रही कीमत

चोरी की घटना के बारे में शिकायत नोएडा प्राधिकरण की ओर से पुलिस को दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 20 पौधे चोरी किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹4 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही, सेक्टर-36 में स्थित ग्रीन बेल्ट से भी मूर्तियों को चुराया गया है जो वहां की सजावट का हिस्सा थीं। ये मूर्तियां भी चोरों ने उखाड़ लीं, जिससे क्षेत्र की सुंदरता को नुकसान पहुंचा।

नोएडा पुलिस कर  रही गंभीरता से जांच

नोएडा पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। फुटेज में चोर पौधों को चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल नोएडा पुलिस और प्राधिकरण दोनों ही इस मामले को प्राथमिकता के साथ निपटाने में जुटे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। Noida News

इस पक्षी को कहा जाता हैं क्रिसमस बर्ड? जानिए खासियत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post