Friday, 22 November 2024

राजपूत समाज ने खास अंदाज में मनाया दशहरा, खूब हुई कमाई

Noida News : नोएडा शहर में राजपूत समाज ने दशहरा पर्व खास अंदाज में मनाया। इस दौरान राजपूत समाज की…

राजपूत समाज ने खास अंदाज में मनाया दशहरा, खूब हुई कमाई

Noida News : नोएडा शहर में राजपूत समाज ने दशहरा पर्व खास अंदाज में मनाया। इस दौरान राजपूत समाज की संस्था की खूब कमाई भी हुई। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ने राजपूत समाज की संस्था को 25 लाख रूपए का चंदा देने की घोषणा की। नोएडा में हुए राजपूत समाज के इस आयोजन में राजपूत समाज के तमाम दिग्गज शामिल हुए। राजपूत समाज के इस कार्यक्रम की खूब तारीफ हो रही है।

नोएडा के सेक्टर-62 में हुआ आयोजन

आपको बता दें कि नोएडा शहर के सेक्टर-62 में राजपूत समाज का एक बड़ा भवन स्थापित है। नोएडा में राजपूत समाज के इस भवन का निर्माण वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान ने कराया है। वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान के परिसर में ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन भी मौजूद है। इसी सम्राट पृथ्वीराज भवन में दशहरा पर्व परांपरागत ढंग से मनाया गया। दरअसल राजपूत समाज में दशहरा के अवसर पर हथियारों की पूजा की जाती है। इस आयोजन को शस्त्र-पूजन कहा जाता है। नोएडा के सेक्टर-62 में राजपूत समाज ने एकजुट होकर शस्त्र पूजन किया।

ऐसे हुआ राजपूत समाज का शस्त्र पूजन

नोएडा में वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान की स्थापना से लेकर संचालन तक में अनेक राजपूत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन्हीं में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता करतार सिंह चौहानभी शामिल हैं। करतार सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को नोएडा के राजपूत संगठन ने वीर कुंवर सिंह शौध संस्थान के परिसर सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन, बी-23 सी, सैक्टर 62 नोएडा पर शस्त्र- पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर प्रात: 9 बजे सामूहिक हवन किया गया। फिर सबने श्रीरामचंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष शस्त्र पूजन किया।

Noida News :

कार्यक्रम में सांसद ठाकुर अरूण सिंह (राष्ट्रीय महासचिव-भाजपा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्घ शिक्षाविद् तथा एमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक आनन्द कुमार चौहान ने की। मंच पर सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया(अध्यक्ष- भाजपा- पश्चिमी उत्तर प्रदेश), डाक्टर वीएस चौहान (प्रबंध निदेशक- प्रकाश अस्पताल) राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कर्ण सिंह चौहान (पूर्व आईएएस) प्रकाश सिंह (पूर्व डीजीपी) मान सिंह चौहान, करतार सिंह चौहान, मदन चौहान (पूर्व मंत्री-उत्तर प्रदेश),नवगठित संस्था के अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान एमपी सिंह (महासचिव) आदि उपस्थित हुए।
इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह शौध संस्थान के भवन निर्माण के लिए सांसद अरूण सिंह ने सांसद निधि से पच्चीस लाख रुपये देने की घोषणा की। इसी श्रंखला में अनेकों लोगों ने अनुदान दिया। मंच संचालन राकेश सिंह चौहान (कोषाध्यक्ष) ने किया।

Noida News :

कार्यक्रम में एन पी सिंह, सुरेंद्र प्रधान, ओमवीर सिंह राणा, जुगराज चौहान, सुंदर राणा, रोहतास चौहान, रवि प्रधान, के पी सिंह राघव, अशोक चौहान, आनंद वर्धन चंदेल, ठाकुर कमल सिंह, नवीन राणा, रूद्रप्रताप सिंह, महावीर सिंह जी, एस पी सिंह,संजय चौहान, राम औतार सिंह, आदि सहित सैकड़ों राजपूत सम्मिलित हुए। Noida News :

कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: 5 लोगों की मौके पर मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post