नोएडा की DM मेधा रूपम बनी गरीबों का सहारा

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोने पाए। सभी के लिए चारपायी या तखत पर ही गद्दे बिछाने की व्यवस्था की जाए तथा चादरें एवं कंबल साफ़ रहें।

DM मेधा रूपम ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया
DM मेधा रूपम ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar18 Dec 2025 02:17 PM
bookmark

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की जिलाधिकारी (DM) मेधा रूपम गरीबों का बड़ा सहारा बनी हैं। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी से गरीबों को बचाने के लिए उन्होंने खास इंतजाम करने की बड़ी पहल की है। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए नोएडा की DM मेधा रूपम ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि गौतमबुद्धनगर जिले में एक भी गरीब तथा बेसहारा नागरिक को खुले आसमान के नीचे ना सोना पड़े।

नोएडा की DM ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

बृहस्पतिवार को नोएडा की DM श्रीमती मेधा रूपम ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा एवं परी चौक ग्रेटर नोएडा वर्क सर्किल-4 स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में ठहरे प्रत्येक व्यक्ति को बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोने पाए। सभी के लिए चारपायी या तखत पर ही गद्दे बिछाने की व्यवस्था की जाए तथा चादरें एवं कंबल साफ़ रहें। शौचालय एंव हर जगह पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहे। साथ ही ठंड से बेघरों के बचाव हेतु इसके लिए रैन बसेरों की जानकारी जरूरतमंद तक पहुंचाई जाए तथा खुले स्थानों पर रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिले भर में जलाए जाएं रात भर अलाव

जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम ने रैन बसेरों के आसपास की जा रही अलाव की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए अलाव नियमित रूप से जलाए जाएं और इसके लिए पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों एवं आसपास की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए, ताकि शीत ऋतु के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ एवं सम्मानजनक आश्रय मिल सके। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। Noida News

अगली खबर पढ़ें

‘खुले में न सोए कोई’ नोएडा की डीएम मेधा रूपम की सख्त हिदायत

निरीक्षण के दौरान नोएडा की डीएम मेधा रूपम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से सीधे संवाद कर सुविधाओं की जमीनी स्थिति जानी और व्यवस्थाओं पर “ज़ीरो-कमी” का रुख अपनाया। डीएम ने यह भी कहा कि अलाव के लिए ईंधन का पर्याप्त स्टॉक पहले से रखा जाए, ताकि शीतलहर के बीच किसी जरूरतमंद को परेशानी न झेलनी पड़े।

नोएडा की डीएम मेधा रूपम ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया
नोएडा की डीएम मेधा रूपम ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Dec 2025 11:56 AM
bookmark

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शीतलहर की तेज़ होती मार के बीच जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बुधवार को प्रशासन को “फील्ड में उतरकर काम” का साफ संदेश दिया। उन्होंने निराश्रितों और असहाय लोगों के लिए संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करते हुए ग्रेटर नोएडा के सामुदायिक केंद्र, सेक्टर डेल्टा-2 और परी चौक के पास वर्क सर्किल-4 स्थित रैन बसेरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद खुले आसमान के नीचे न सोए पाए हर व्यक्ति तक सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने ली रैन बसेरों की सुविधाओं की ग्राउंड रिपोर्ट

निरीक्षण के दौरान नोएडा की डीएम मेधा रूपम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से सीधे संवाद कर सुविधाओं की जमीनी स्थिति जानी और व्यवस्थाओं पर “ज़ीरो-कमी” का रुख अपनाया। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि हर जरूरतमंद को चारपाई/बिस्तर, गद्दा, साफ कंबल-चादर, स्वच्छ पेयजल, नियमित सफाई, पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं बिना किसी देरी के उपलब्ध कराई जाएं। डीएम ने स्पष्ट किया कि रैन बसेरों में किसी को फर्श पर नहीं, बल्कि तखत/चारपाई पर गद्दा बिछाकर ही ठहराया जाए और बेडिंग हमेशा साफ-सुथरी रहे। साथ ही शौचालयों की नियमित सफाई, रैन बसेरे के भीतर-बाहर पीने के पानी की 24x7 उपलब्धता, और ठंड से बचाव के लिए आसपास अलाव की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने यह भी कहा कि अलाव के लिए ईंधन का पर्याप्त स्टॉक पहले से रखा जाए, ताकि शीतलहर के बीच किसी जरूरतमंद को परेशानी न झेलनी पड़े।

खुले स्थानों पर रहने वालों की पहचान कर रैन बसेरों तक पहुंचाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सार्वजनिक स्थानों, बस स्टॉप, बाजारों और निर्माण स्थलों के आसपास खुले में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही रैन बसेरों की जानकारी जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने और लगातार निगरानी रखने पर भी जोर दिया गया, ताकि शीत ऋतु में किसी को असुविधा न हो और सभी को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक आश्रय मिल सके।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित प्राधिकरण और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। Noida News

अगली खबर पढ़ें

SIR का काम करते समय नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी

फिलहाल उनकी हालत स्थिर और बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें दो दिन अस्पताल में निगरानी में रखने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब उन्हें हृदय से जुड़ी कोई गंभीर समस्या सामने आई है।

नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान
नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Dec 2025 01:16 PM
bookmark

Noida News : नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान की तबीयत मंगलवार शाम उस वक्त अचानक बिगड़ गई, जब वे सेक्टर-116 स्थित भाजपा कार्यालय में सघन प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ी बैठक की तैयारियों में जुटे थे। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और पसीना आने लगा। स्थिति गंभीर देख आसपास मौजूद नेताओं ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने का फैसला लिया।

नोएडा में समय पर इलाज से टला बड़ा खतरा

मौके पर मौजूद भाजपा नेता और किसान मोर्चा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी अमित त्यागी उन्हें बिना देरी नोएडा सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल जांच के बाद एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया करीब 45 मिनट में पूरी कर ली गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर और बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें दो दिन अस्पताल में निगरानी में रखने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब उन्हें हृदय से जुड़ी कोई गंभीर समस्या सामने आई है।

नोएडा भाजपा ने जताई चिंता

पार्टी सूत्रों के मुताबिक नोएडा की संगठनात्मक कमान संभालने के बाद से महेश चौहान लगातार फील्ड में सक्रिय रहे हैं । मंगलवार की घटना की खबर फैलते ही नोएडा भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल पहुंच गए। किसी ने हालचाल लिया तो किसी ने डॉक्टरों से अपडेट लेकर राहत की सांस ली सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होकर फिर से नोएडा संगठन की कमान संभालने की कामना की। Noida News