Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 4 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “15 साल बाद एलजी-शारदा विवि रोड की बाधा दूर, शुरू होगा निर्माण” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से नोएडा सेक्टर-143 तक की यात्रा सुगम होने वाली है। हिंडन पुल के निर्माण के साथ ही एलजी गोलचक्कर से शारदा विश्वविद्यालय तक की रोड के निर्माण की बाधा दूर हो गई है। सड़क के बीच में कंपनी की जमीन के चलते 15 वर्ष से निर्माण बंद है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की पहल पर टी-सीरीज प्रबंधन सड़क के लिए जमीन देने को राजी हो गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति भी हो गई है।
इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नॉलेज पार्क 1, 2 व 3 और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। शारदा विश्वविद्यालय से एलजी चौक की तरफ आने के लिए रोड 15 साल पहले से ही बनी हुई है। लगभग 31 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए टेंडर शीघ्र ही जारी होने जा रहा है। रोड का निर्माण शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग छह माह लगेंगे। एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने का मार्ग की जमीन टी-सीरीज कंपनी की है। 15 वर्ष से कई बार कंपनी प्रबंधन से बात करके इस मसले का हल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मामला कोर्ट में भी गया, लेकिन कंपनी रोड बनाने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हुई। एक ही तरफ की रोड बनी होने के कारण एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए वाहन इसी रोड से गुजरते हैं। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चार्ज संभालने के बाद कंपनी प्रबंधन से वार्ता की पहल की। सीईओ के साथ ही एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनू सहगल, परियोजना विभाग की टीम ने टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन से कई दौर की वार्ता की।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “सांसद ने लोकसभा में उठाया एक्सप्रेसवे और ग्रेनो वेस्ट के लिए मेट्रो का मुद्दा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा-ग्रेनो में काफी समय से लंबित मेट्रो प्रोजेक्ट और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एक्सप्रेसवे परियोजना का मुद्दा लोकसभा में उठाया। इससे पहले भी उन्होंने बिल्डर-खरीदार के मुद्दों को भी उठाया था, जिससे काफी गति मिली थी और लोगों की रजिस्ट्री का कार्य भी शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि नोएडा-ग्रेनो एनसीआर का महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जोकि विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कालिंदीकुंज से यमुना एक्सप्रेसवे तक पुश्ता रोड पर प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू हो, ताकि लोगों को नोएडा एयरपोर्ट जाने के दौरान जाम का सामना न करना पड़े। उन्होंने सदन में कहा कि ग्रेनो वेस्ट में मध्यमवर्गीय छात्र रहते हैं। लगभग 8 लाख से अधिक की जनसंख्या वहां रहती है। यहां इसको बसाते समय यह कहा गया कि यहां भविष्य में मेट्रो भी आएगी, लेकिन अभी तक मेट्रो परियोजना की शुरुआत नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. लोकेश एम से जानकारी प्राप्त की है कि यूपी सरकार ने अपने हिस्से का अंश भारत सरकार को दे दिया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से शहरी विकास मंत्रालय में यह फाइल लंबित है। उन्होंने आग्रह किया कि तत्काल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो परियोजना पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जेवर एयरपोर्ट यूपी ही नहीं, देश का भी गौरव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह एयरपोर्ट लोकार्पण के लिए तैयार है। ऐसे में 25 वर्ष पुरानी एक्सप्रेसवे की व्यवस्था को भी तुरंत चालू किया जाना चाहिए।
Hindi News:
अमर उजाला ने 4 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “शहरवासियों ने सालभर में छलका दी 1,922 करोड़ रुपये की शराब, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 188 करोड़ अधिक रही बिक्री” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की खपत बढ़ गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहां लोगों ने 1,734 करोड़ की शराब खरीदी थी, वहीं 2024-25 में 1,922 करोड़ की खरीदी गई है, जो 188 करोड़ रुपये अधिक है। देसी-अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। विभाग निर्धारित लक्ष्य का 83.57 प्रतिशत राजस्व हासिल कर सका है। 2023-24 में लोगों ने 2.16 करोड़ लीटर देसी शराब खरीदी थी, जबकि अंग्रेजी शराब 1.50 करोड़ बोतल बिकी थी। बीयर की खपत 4.49 करोड़ केन रही थी। 204-25 में देसी शराब 2.39 करोड़ लीटर, अंग्रेजी शराब 1.60 करोड़ बोतल, बीयर की केन 5.32 करोड़ बिकी है। बीयर की बिक्री काफी अधिक रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 82.89 हजार केन अधिक खरीदी गई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में देसी शराब की खपत में 10.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जबकि बीयर की खपत 9.5 प्रतिशत बढ़ी है। अंग्रेजी शराब की बिक्री में 4.5 फीसदी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 48,000 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत 1,269 एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही 282 लोगों को गिरफ्तार किया।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 4 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “पड़ोस में कन्या पूजन के लिए गई बच्ची चौथी मंजिल से गिरी, मौत, म्यू-2 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में हादसा बालकनी की ग्रिल काफी समय से टूटी हुई थी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर म्यू-2 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर खेल रही बच्ची (3) बालकनी की रेलिंग की टूटी ग्रिल से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। निवासियों का आरोप है कि कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से अपार्टमेंट में मरम्मत कराने की शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस हादसे के बाद परिजनों और निवासियों में प्राधिकरण के खिलाफ गुस्सा है। तन्नू बृहस्पतिवार शाम परिजनों के साथ बगल के फ्लैट में कन्या पूजन कार्यक्रम के लिए गई थी। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी में बच्ची खेल रही थी। बालकनी मं रेलिंग की टूटी ग्रिल की वजह से वह खेलते समय सीधे नीचे आ गिरी। पिता रजनीश और अपार्टमेंट के लोग सेक्टर पाई-3 में यथार्थ अस्पताल उसे ले गए। जहां डॉक्टरों ने तन्नू को मृत घोषित कर दिया। आरडब्ल्यूए के महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि सेक्टर में प्राधिकरण की ओर से 40 मीटर के फ्लैट शिव शक्ति अपार्टमेंट के नाम से बनाए गए हैं, जिसमें जगह-जगह पर रेलिंग टूटी हैं। इसके अलावा दीवारों पर भी काफी दरारें हैं। कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की गई। हर बार काम करने का आश्वासन दे दिया गया, लेकिन कोई काम नहीं किया गया।
दैनिक जागरण के 4 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “ट्रक माउंटेड स्माग गन कम करेंगी प्रदूषण, रोबोट करेगा नाली-सीवर की सफाई” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम और सीवरेज की साफ-सफाई के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) से मिले बजट से 10 ट्रक माउंटेड एंटी स्माग गन मशीन ली हैं। एक कंपनी ने सीएसआर फंड से होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन प्राधिकरण को सौंपी। प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रक माउंटेड एंटी स्माग गन मशीन की क्षमता सात हजार लीटर पानी की है। इसमें दोनों ओर व सामने स्प्रिंकलर लगे हैं। पीछे लगे स्प्रिंकलर 30 मीटर दूरी तक वायु प्रदूषण की – रोकथाम में कारगर साबित होंगे। स्माग गन का उपयोग पेड़ों, टायलेट की धुलाई और अन्य उपयोगों में किया जा सकेगा। एक ट्रक माउंटेड स्माग – गन की कीमत 36.27 लाख रुपए है। – होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन – एक कंपनी ने सीएसआर से दी है। इस मशीन के जरिए सीवर मेन होल की साफ-सफाई की जाएगी। ये मशीन रोबोटिक है। ऐसे में किसी प्रकार की कर्मचारियों को मेन होल में नहीं जाना होगा। रोबोटिक मशीन की कीमत करीब 45 लाख रुपये है।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “अग्निशमन विभाग कृष्णा अपरा प्लाजा की कटवाएगा बिजली, अन्य की जांच शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि वाणिज्यिक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध नोएडा सेक्टर 18 के इलाके में वाणिज्यिक इमारतों मैं अग्निशमन मानक अधूरे हैं। हालांकि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को आग लगने से प्रभावित कृष्ण अपरा प्लाजा की बिजली कटवाने और अन्य इमारतों की जांच करने का दावा किया है। प्लाजा के अलावा पांच इमारतों भी खामियां मिलने पर नोटिस देना बताया है। उधर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने पीजी की जांच शुरू करने का दावा किया है। गर्मी बढ़ने पर आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। छोटी-छोटी खामियां भी बड़ी आग का कारण बनती हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार को सेक्टर 18 की पांच वाणिज्यिक इमारतों की जांच कराई गई। इनमें हौजपाइप, प्रवेश व निर्गत प्वाइंट से लेकर अग्निशमन उपकरणों में खामियां पाई गईं। इमारतों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी भी प्रशिक्षित नहीं पाए गए जो आग लगने पर तत्काल उपकरणों को चलाकर बुझाने का प्रयास करें। इनमें खामियां मिलने पर संबंधित बिल्डर व एसोसिएशन को अवगत कराया गया है। अग्निशमन सुरक्षा संबंधी खामियों को 15 दिन में दूर कराने का समय दिया गया है। फिर भी खामियां दूर नहीं होती हैं तो सख्त कार्रवाई होगी। उधर, अग्निशमन विभाग की ओर से 15 मीटर से ऊंची इमारतों के फायर आडिट शुरू कर दिया गया है। पिछले साल 260 वाणिज्यिक इमारतों की जांच हुई थी। जांच की कवायद आगे में चलती रहेगी।
नोएडा न्यूज, 3 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।