Wednesday, 7 May 2025

फटा हुआ नोट लेने से इनकार करना पड़ा भारी, दंपत्ति को कुत्ते से कटवाया

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दुकानदार ने ग्राह से फटा हुआ नोट लेने से इनकार कर…

फटा हुआ नोट लेने से इनकार करना पड़ा भारी, दंपत्ति को कुत्ते से कटवाया

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दुकानदार ने ग्राह से फटा हुआ नोट लेने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए दबंग युवक ने दुकानदार और उसकी पत्नी पर अपना पालतु कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने दंपत्ति को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। मामला यहीं नहीं थम जाता है, आरोपी युवक ने दुकानदार और उसकी पत्नी की लाठी डंडों से पिटाई भी की। दुकानदार ने पुलिस ने मामले की शिकायत की है।

Noida News in hindi

मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के नोएडा के सेक्टर 104 स्थित हाजीपुर मार्किट का है। बताया जाता है कि मामला दस दिन पुराना है। जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सचान दुकान पर एक युवक स्कूटी पर अपने कुत्ते के साथ सामान खरीदने आया था। सामान लेने के बाद ग्राहक ने फटा हुआ नोट दिया। ज्ञान प्रकाश ने फटा हुआ नोट लेने से इनकार कर दिया, जिस पर स्कूटी सवार युवक भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दुकानदार का आरोप है कि ग्राहक ने अपने कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने हमला कर दुकानदार और उसकी पत्नी को घायल कर दिया।

आरोप है कि कुत्ते से पत्नी को बचाने के लिए जब दुकानदार ने डंडा उठाया तो ग्राहक ने डंडा छीनकर दुकानदार व उनकी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि दुकानदार की शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी ग्राहक की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

आज का समाचार 6 जनवरी 2024 : रवि काना पर पुलिस शिकंजे का बढ़ रहा दायरा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post