Sunday, 11 May 2025

नोएडा में अलग-अलग जगहों से कई वाहन चोरी, पुलिस आरोपियों की तलाश में

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से चोरी के कई मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि…

नोएडा में अलग-अलग जगहों से कई वाहन चोरी, पुलिस आरोपियों की तलाश में

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से चोरी के कई मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोर दो स्कूटी सहित चार वाहनों को चोरी कर ले गए। वहीं थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में डिलीवरी देने आए एक व्यक्ति की ई-स्कूटी से चोरों ने बैटरी चोरी कर ली। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सब्जी लेने गया था युवक

थाना फेस-2 में दर्ज कराई रिपोर्ट में भागलपुर बिहार निवासी मनजीत कुमार ने बताया कि, वह अपने परिवार सहित हौजरी कांपलेक्स की एक कंपनी में रहते हैं। 24 जुलाई को उन्होंने अपनी स्कूटी कंपनी परिसर में खड़ी की थी। सुबह जब वह सोकर उठे तो उनकी स्कूटी गायब थी। थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-88 स्थित सब्जी मंडी के बाहर से हिमांशु की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी हो गई। हिमांशु खरीदारी करने के लिए सब्जी मंडी आया था।

चोरों ने मारा बड़ा हाथ

थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले नितिन की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। नितिन के मुताबिक उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब वह सोकर उठा तो उसकी बाइक गायब थी। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित आइथम टॉवर में काम करने वाले करेड़ा गाजियाबाद निवासी अनुज चौहान की बाइक चोरी हो गई। अनुज चौहान ने टॉवर की पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की थी।

आरोपियों की तलाश में  जुटी पुलिस Noida News

वहीं थाना सेक्टर-49 में अनिकेत त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 19 फरवरी की रात को वह सेक्टर-73 में एक ऑर्डर देने आया था। ऑर्डर डिलीवर कर जब वह अपनी स्कूटी के पास आया तो उसकी बैटरी गायब मिली। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

नोएडा में अलग-अलग जगह से लापता हुई किशोरी, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post