Noida News : सेक्टर-11 नोएडा के कम्युनिटी सेंटर में आरडब्लूए (RWA) द्वारा तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस सेक्टर के कार्यक्रमों की विशेषता यह होती है कि इसको आयोजित कराने वाले इस सेक्टर के वरिष्ठï नागरिक ही होते हैं। सेक्टरवासी श्रीमती आशा, सुषमा वर्मा, ऊषा बंसल, सुनीता रस्तोगी, अनुराधा महिष्कार, रितु दुग्गल, सर्वेश प्रभा जैरथ, आरती गुप्ता, इंदु शर्मा, सविता अरोड़ा, सुषमा नेब, बी.एस. शर्मा व प्रवीण जयरथ। ये सब ही अपनी एक बात से ही अद्भुत ऊर्जा का संचार कर देते हैं। अरे करो न हम सब हैं न मिलजुल कर सब हो जायेगा इसलिए इन सबकी प्लानिंग से ही प्रोग्राम तय होता है। उसके बाद सेक्टर की युवा महिलाएं सोनिया शर्मा, योगेश्वरी, सरोज भाटिया, आरती शर्मा, निधि अग्रवाल
संगीता सुरभि गौरव, तरुण कार्तिकेय इन सब में पूरा जोश भर जाता है। छोटे बच्चों को थोड़े बड़े बच्चे प्रोग्राम्स की तैयारियों के लिए लेकर जाते हैं। बाकायदा काफी प्रैक्टिस रिहर्सलस के बाद ही कोई कार्यक्रम तैयार होता है। उसके बाद की बागडोर संभालते हैं सेक्टर के युवा। यूं सेक्टरवासियों के सहयोग के कारण ही यह कार्यक्रम अत्यंत सफल हो पाते हैं।
सेक्टर-11 आरडब्लूए की अध्यक्ष अंजना भागी के ने बताया कि आज के समय में जब आए दिन युवा बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, छोटे बच्चे एक-दूसरे को जानते तक नहीं, घरों में फोन के साथ कैद रहते हैं। ऐसे में इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों की अत्यधिक आवश्यकता है। सच तो यह है कि हम सब इन कार्यक्रमों के द्वारा ही पूरे सेक्टर को अपना एक परिवार बना सकते हैं। हमारे यहाँ तीन साल के बच्चे से लेकर 75 साल के सीनियर्स तक इसमें प्रतिभाग करते हैं। सीखने सिखाने का भी अपना ही हिसाब दादी, पोते, पोतियाँ एक घर में रिहर्सल करते हैं तो युवा अलग तथा कुछ ऐतिहासिक गौरव की बातें भी हम अपने बच्चों को इन्हीं के द्वारा सिखाते हैं। जैसे वीर शिवाजी मराठा समुद्र के राजा कहलाते थे। जबकि उनका जन्म पूना की पहाडिय़ों में हुआ था।
Noida News :
इन्हीं कार्यक्रमों में हम एनजीओ के बच्चों को भी बुलाते है जो कि पीछे मेजों पर अपने प्रोडेक्ट बेचते हैं। हमारे बच्चे इन बच्चों से जीवन की जटिलता भी समझते हैं। इन कार्यक्रमों को करवाने का एक उद्देश्य यह भी होता है कि आजकल घरों में एक-एक ही तो बच्चा होता है। अब जो माता-पिता नौकरी पर चले जाते हैं वे सिर्फ मेड के सहारे घर में रह जाते हैं या क्रेच में जाते हैं। जिसके कारण यह बच्चे सिर्फ टीवी, फोन या घरेलू सहायिका के डिसिप्लिन में ही रह जाते हैं। इसका बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है, लेकिन इन कार्यक्रमों के द्वारा सेक्टर के बच्चे, युवा, सीनियर महिलाएँ, पुरुष सब आपस में दोस्त बनते हैं। समय बिताते हैं तथा अवसाद जैसी स्थिति से भी बचते हैं। अत: सभी सेक्टरों को यह चाहिए कि अपने सेक्टर में खाली बिजली, पानी सफाई इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यक्रमों को मिलकर त्योहार मनाने को भी वरीयता दें। जिससे कि लोग आपस में एक परिवार बने। क्योंकि मुसीबत के समय अपने रिश्तेदार या अपने समाज के लोगों से पहले पड़ोसी पहुंचते हैं। यूं आरडब्लूए का बनना भी सार्थक होगा।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी विशेषकर (CEO) डा. लोकेश एम इस बात को समझते हैं। यही कारण है कि हमें (ACEO) संजय खत्री तथा वर्क सर्किल-1 अधिकारी डोरी लाल वर्मा का सदा सम्पूर्ण सहयोग मिलता है। हमारे सेक्टर को बिजली विभाग से मनोज भारद्वाज कितनी ही तेज बारिश हो, आंधी आए ऐसे कार्यक्रमों में निर्बाध बिजली की सप्लाई जारी रख सबका उत्साह बनाए रखते हैं। इसलिए सब जुडें अपने परिवार बचाएँ तथा सम्पूर्ण सेक्टर ही अपना घर बनाएं। अंजना भागी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।