नववर्ष से पहले नोएडा में फूड सेफ्टी अलर्ट, 14 नमूने जांच को भेजे

इसके अलावा नॉलेज पार्क-2 में केएफसी से पॉपकॉर्न राइस बॉल (नॉनवेज) का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती ने लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा ने टप्पल रोड, जेवर स्थित डोमिनोज से पिज्जा का नमूना और बुंदेला चौक, जेवर से दूध का नमूना लिया।

नववर्ष से पहले नोएडा में फूड सेफ्टी अलर्ट
नववर्ष से पहले नोएडा में फूड सेफ्टी अलर्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 05:20 PM
bookmark

Noida News : नववर्ष के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अचानक निरीक्षण अभियान चलाकर रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट्स की जांच की। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा के अनुसार, अलग-अलग टीमों ने जिलेभर में प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए कुल 14 संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट आने के बाद मानक के विपरीत पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा के प्रमुख सेक्टरों में भी जांच

खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल ने सेक्टर-132 स्थित मैकडॉनल्ड से री-यूज्ड कुकिंग रिफाइंड पाम ऑयल का नमूना और सेक्टर-135 स्थित सबवे से चिकन क्यूब का नमूना लिया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ.पी. सिंह ने सेक्टर-74 में केएफसी से कुकिंग राइसब्रान ऑयल तथा पिज्जा हट से सॉस का एक-एक नमूना संग्रहित किया।

ग्रेटर नोएडा और नॉलेज पार्क तक फैला अभियान

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह ने डोमिनोज से पिज्जा और इमली रेस्टोरेंट से डोसा का नमूना लिया। नोएडा के सेक्टर-62 में मैकडॉनल्ड से री-यूज्ड कुकिंग पाम ऑयल का नमूना तथा सेक्टर-63 स्थित डोमिनोज से चीज और डो के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज ने एकत्र किए। इसके अलावा नॉलेज पार्क-2 में केएफसी से पॉपकॉर्न राइस बॉल (नॉनवेज) का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती ने लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा ने टप्पल रोड, जेवर स्थित डोमिनोज से पिज्जा का नमूना और बुंदेला चौक, जेवर से दूध का नमूना लिया। वहीं नोएडा के सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल में डोमिनोज से पैपी पनीर पिज्जा का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रितु सक्सेना ने और बीटा-2 ग्रेटर नोएडा में बर्गर किंग से पनीर पैटीज का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार गुप्ता ने संग्रहित किया।

नोएडा सेक्टर-121 में कार्रवाई

अभियान के दौरान सेक्टर-121 नोएडा स्थित सबवे में इटेलियन (व्हाइट) डफ ब्रेड स्टिक (42.84 किलोग्राम) पर उपयोग तिथि/एक्सपायरी डेट अंकित न होने का मामला सामने आया। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.के. पांडेय ने नमूना लेकर शेष सामग्री सीज कर दी। विभाग ने बताया कि संबंधित विनिर्माण इकाई को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

देर रात तक चलेगा अभियान

सहायक आयुक्त के मुताबिक, यह प्रवर्तन अभियान देर रात तक जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान जिन प्रतिष्ठानों में कमियां मिली हैं, उन्हें सुधार नोटिस भी दिए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि नववर्ष पर बढ़ती भीड़ के बीच खाद्य गुणवत्ता और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नए साल के पहले दिन घूम सकते हैं नोएडा के इस पार्क में

नोएडा शहर में घूमने के अनेक स्थान मौजूद हैं फिर भी नोएडा शहर का यह पार्क बच्चों तथा बड़ों के लिए सबसे अनोखा पार्क है। यह गारंटी के साथ कहा जा सकता है कि नोएडा शहर का यह पार्क आपके अनुभव में चार चाँद लगा देगा।

सेक्टर-94 का Jungle Trail Park
नोएडा सेक्टर-94 का Jungle Trail Park
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar31 Dec 2025 04:26 PM
bookmark

Noida News : न्यू ईयर पर घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो नोएडा शहर में इस अद्भुत पार्क में जरूर धूमने जाएं। नोएडा शहर में स्थापित यह विशेष प्रकारर का पार्क आपके घूमने के अनुभव को रोमांचकारी बना देगा। नोएडा शहर में घूमने के अनेक स्थान मौजूद हैं फिर भी नोएडा शहर का यह पार्क बच्चों तथा बड़ों के लिए सबसे अनोखा पार्क है। यह गारंटी के साथ कहा जा सकता है कि नोएडा शहर का यह पार्क आपके अनुभव में चार चाँद लगा देगा।

नोएडा जंगल ट्रेल (Noida Jungle Trail Park) का यह पार्क है अद्भुत पार्क

यहां नोएडा शहर के जिस पार्क की बात की जा रही है उस पार्क का नाम नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) है। नोएडा शहर का यह नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) नोएडा शहर के सेक्टर-94 में स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होकर नोएडा के प्रेरणा स्थल तक फैला हुआ है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यह पहला वेस्ट-टू-वाइल्डलाइफ पार्क है, जिसे पूरी तरह कबाड़ और रिसाइकल्ड चीजों से बनाया गया है। खास बात है कि, यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ खास देखने को मिलेगा। 

बहुत कुछ खास है नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) में 

18.27 एकड़ में फैला यह नोएडा जंगल ट्रेल पार्क लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाया गया है। इसे नोएडा प्राधिकरण और Z-टेक के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत तैयार किया गया है। इस पार्क में रिसाइकल्ड चीजों से बने 650 से ज्यादा बड़े-बड़े जानवर हैं, जिन्हें अलग-अलग जोन में रखा गया है। इन्हें बनाने में कबाड़, पुरानी चेन, फ्यूल टैंक, नट-बोल्ट, गियर जैसी 400 टन की रिसाइकल्ड चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक कि पार्क की बेंच और लाइट फिटिंग भी रिसाइकल्ड चीजों से बनाई गई है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल, 4 प्रबंधक सहित 8 की भूमिका बदली

आदेश के मुताबिक, विद्युत-यांत्रिकी विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए विद्युत यांत्रिकी खंड-1 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक अमरजीत सिंह से विद्युत यांत्रिकी खंड-2 के प्रबंधक का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब यह जिम्मेदारी प्रबंधक सुभाष कुमार को सौंप दी गई है।

नोएडा प्राधिकरण में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
नोएडा प्राधिकरण में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 03:28 PM
bookmark

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने चार प्रबंधकों समेत कुल आठ कर्मचारियों के प्रभार और पदों में बदलाव करते हुए कुछ अधिकारियों को नए विभागों में तैनात किया है, वहीं कुछ से अतिरिक्त जिम्मेदारियां वापस ली गई हैं। इस बदलाव को वर्क सर्किल, विद्युत-यांत्रिकी, आवासीय भूखंड, आरटीआई, स्वागत कक्ष और कार्मिक विभाग जैसे अहम सेक्शनों से जोड़कर देखा जा रहा है।

नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया विभागीय प्रभार बदलने का आदेश

यह जानकारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) वंदना त्रिपाठी की ओर से जारी कार्यालय आदेश में दी गई। आदेश के मुताबिक, विद्युत-यांत्रिकी विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए विद्युत यांत्रिकी खंड-1 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक अमरजीत सिंह से विद्युत यांत्रिकी खंड-2 के प्रबंधक का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब यह जिम्मेदारी प्रबंधक सुभाष कुमार को सौंप दी गई है। इसके तहत सुभाष कुमार अब नोएडा प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिकी खंड-2 में प्रबंधक के तौर पर कार्य देखेंगे। इसी क्रम में उद्यान विभाग के वर्क सर्किलों में भी बदलाव किया गया है। वर्क सर्किल-4 (उद्यान विभाग) में तैनात प्रबंधक आकांक्षा सिंह को अब वर्क सर्किल-6 में प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रबंधक कुलदीप कुमार को वर्क सर्किल-4 का प्रभार सौंपा गया है। प्राधिकरण के अनुसार यह कदम नोएडा के पार्कों, ग्रीन बेल्ट और सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों की निगरानी को बेहतर बनाने की दिशा में माना जा रहा है।

नोएडा प्राधिकरण में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत फेरबदल

आवासीय भूखंड विभाग में भी जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है। विभाग में कार्यालय अध्यक्ष पद पर तैनात सहायक सचिन कुमार को कार्यालय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं कनिष्ठ सहायक रामकरन यादव को कार्मिक विभाग में अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ आवासीय भूखंड विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसी तरह आरटीआई विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक प्रवीन कुमार भारती को मौजूदा कार्य के साथ नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उधर, भंडार क्रय विभाग में तैनात वरिष्ठ पत्रवाहक उपेन्द्र कुमार को अब कार्मिक विभाग में तैनात किया गया है। प्राधिकरण के गलियारों में इस फेरबदल को नोएडा में विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने और विभिन्न सेक्शनों में वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जा रहा है। Noida News

संबंधित खबरें