Noida News : किशोरी के आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि में फेरबदल करवाने तथा उसका अपहरण करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने दो बार उसकी पुत्री का अपहरण भी किया।
किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप
गांव इलाहाबास में किराए पर रहने वाले प्रेम (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने 13 दिसंबर वर्ष 2023 में थाना फेज दो में अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में अनुज कुमार पाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। 31 जनवरी 2024 को जब वह दर्ज मुकदमे के अभियुक्त अनुज पाल कुमार की जमानत पर विरोध दर्ज कराने के लिए न्यायालय में हाजिर हुआ तो पता चला कि अनुज कुमार, अनिल, लालू, गौरव, उत्तम, सीमा, पंकज, राजेश व शिवपाल आदि ने उसकी बेटी के आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि में संशोधन करा कर वर्ष 2007 के स्थान पर जन्मतिथि वर्ष 2003 कर दी थी।
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
इसके बाद उसने न्यायालय में अपनी बेटी का दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र जमा कराया। दसवीं के प्रमाण पत्र में उसकी जन्म तिथि 29 जुलाई 2007 अंकित है। उसे आधार कार्ड से पता चला कि उसकी बेटी के आधार कार्ड में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर संशोधन कराया गया है। उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि 14 मार्च 2024 को उसकी बेटी का दूसरी बार अपहरण कर लिया गया। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दायर कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कूट रचित दस्तावेज तैयार करने, षड्यंत्र रचने सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Noida News
घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।