Wednesday, 30 April 2025

पढ़ाई पर कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की दोहरी मार, नोएडा के स्कूलों में पसरा सन्नाटा

Noida School Closed : नोएडा में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। शरीर…

पढ़ाई पर कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की दोहरी मार, नोएडा के स्कूलों में पसरा सन्नाटा

Noida School Closed : नोएडा में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। शरीर में कंपकंपी पैदा कर देने वाली ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Varma) ने आज से यानी 3 जनवरी से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि सर्दी और कोहरे की वजह से बच्चों का सुबह-सवेरे स्कूल जाना परेशानी पैदा कर सकता है।

कब तक लागू रहेगा निर्देश?

जानकारी के मुताबिक, यह आदेश जिलाधिकारी के अगले निर्देश तक लागू रहेगा। किसी भी स्कूल ने इस निर्देश का उल्लंघन किया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) राहुल पंवार ने इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है। इसके साथ ही, नोएडा में शीतलहर के प्रभाव के कारण स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। प्रदूषण स्तर बढ़ने और तापमान गिरने के कारण, स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर तैयार रहने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य विभाग भी हुआ सतर्क

बता दें कि, नोएडा में बढ़ती शीतलहर और प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। शीतलहर का प्रभाव बढ़ने के कारण शहर का प्रदूषण स्तर भी औसत श्रेणी में 140 के आसपास बना हुआ है, जबकि ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। इस स्थिति को देखते हुए जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अमित कुमार ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। नोएडा में बृहस्पतिवार को हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे शीतलहर के प्रभाव में वृद्धि हुई। इसके अलावा, प्रदूषण के कारण वायुमंडल में तापमान तेजी से गिर रहा है। इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी और डॉक्टर लगातार सतर्क हैं और उन्होंने सभी अस्पतालों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। Noida School Closed

नए साल में जेवर को मिला पहला राजकीय महाविद्यालय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post