Thursday, 9 January 2025

समलैंगिक ऐप से फंसाया, बोले-घरवालों और रिश्तेदारों में कर देंगे बदनाम

Noida News : नोएडा। समलैंगिक ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर अपने अकाउंट में रूपये…

समलैंगिक ऐप से फंसाया, बोले-घरवालों और रिश्तेदारों में कर देंगे बदनाम

Noida News : नोएडा। समलैंगिक ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर अपने अकाउंट में रूपये ट्रांसफर व सामान लेने वाले एक रैकेट का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस रैकेट में शामिल ब्लैकमेलर्स की उम्र महज 22 साल है।
थाना फेस-3 पुलिस ने समलैंगिक ग्राइंडर ऐप (gay grinder app) के माध्यम से लोगों को फंसाकर उनको डरा धमकाकर उनसे रुपये ट्रान्सफर कराने व उनके पैसे व सामान ले लेने की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12,700 रुपये व एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आरसी बरामद हुई है। पुलिस ने शनि पुत्र हरपाल सिंह, करन कुमार पुत्र मनोज कुमार, रजत पुत्र राजकिशोर व तुषार पुत्र विजय को सेक्टर-63 बी ब्लॉक पार्क से गिरफ्तार किया है।

व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान, नक्सली हमले में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

गिरफ्तार किए गए जालसाजों ने बताया कि हम लोग ग्राइंडर समलैंगिक ऐप (gay grinder app) के माध्यम से अलग-अलग आईडी (ID) बनाकर लोगों को अपने पास बुलाकर उसे डरा धमकाकर उसके पैसे ट्रांसफर करा लेते है व उनका सामान व कागजात ले लेते है। हम चारो ने मिलकर ग्राइंडर समलैंगिक ऐप पर अक्की गोस्वामी नाम की आई.डी. वाले लडक़े को फंसाने का प्लान बनाया। हमने शनि नाम की आई.डी. से आपस में चैट कर उसे बुलाया था तथा उसे लेने के लिए शनि को उसके पास भेजा था जहाँ से उसे साथ लेकर ममूरा शनि के कमरे पर गये प्लानिंग के मुताबिक अक्की की जेब से 4000 रूपये निकाल लिये थे। उन्होंने अक्की को डराया धमकाया गया कि हम तुम्हारे समलैंगिक होने की बात तुम्हारे घरवालों व रिश्तेदारों को बता देंगे अन्यथा तुम्हारे खाते में जितने रुपये है हमें ट्रान्सफर करो। अक्की के खाते से जालसाजों द्वारा गूगल-पे के माध्यम से 14,300 रूपये व 10,000 रुपये अक्की के भाई से शनि के खाते में ट्रांसफर कराये।

Noida News :

जालसाजों ने बताया कि ग्राइंडर समलैंगिक डेटिंग ऐप से लोगो को फंसाकर समाज में बदनामी का भय दिखा कर धोखाधड़ी करते है। ऑनलाइन ऐप पर प्रोफाइल मैचिंग के बाद चैट करते है, और इस तरह के तथ्य जुटा लेते है जिससे पीडि़त को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके। गोपनीय बातों को सार्वजनिक करने के नाम पर पीडि़त को गुमराह करते है जिससे पैसे निकलवा पाए। अभियुक्त खुद की प्रीमियम प्रोफाइल बनाते है ताकि वह प्रमाणित लगे और पीडि़त को इनके इरादों पर शक ना हो। उनको डरा धमाकर उनसे गलत तरीके से रुपये ट्रान्सफर करा लेते है। Noida News :

नोएडा में भाजपा ने अब तक नहीं सौंपी दलित नेता को कमान !

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post