Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नोएडा की एक विधवा महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर कुछ लोगों द्वारा उस पर अश्लील फोटो अपलोड किया गया है।
Noida News
मामला नोएडा शहर का है जहां कुछ लोगों ने मिलकर एक विधवा महिला का इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया और उसमें महिला और उसकी बेटी की अश्लील फोटोज डालकर भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे। जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो उसने फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो अपलोड कर भद्दे कमेंट्स करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक नोएडा शहर के सेक्टर 19 में रहने वाली कामनी (काल्पनिक नाम) ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है। इंस्टाग्राम के जरिए उसकी कुछ लोगों से दोस्ती हुई थी। कुछ समय बाद उपासना रोली से उनका झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने सभी लोगों को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। कुछ समय बाद उसे पता चला कि किसी ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर उसके तथा उसकी बेटी के फोटो व वीडियो अपलोड कर दिए हैं।
अश्लील फोटोज करते थे अपलोड
इंस्टाग्राम पर विधवा महिला और उसकी बेटी की अश्लील फोटोज व वीडियो वायरल कर आरोपियों द्वारा उन पर लगातार भद्दे भद्दे टिप्पणी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए अश्लील मैसेज भी भेज रहे थे। पीड़ित कामिनी ने उपासना रोली तथा उसकी आईडी पर भद्दे कमेंट करने वाले सात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है।
खुली गई नोएडा पुलिस के दावों की पोल, सड़कों पर भिड़ते दिखे लोग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।