Yamuna International Film City : नोएडा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना फिल्म सिटी को इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। यमुना फिल्म सिटी में कुछ विशेष सेट्स तैयार किए जाएंगे, जिनकी वजह से यमुना फिल्म सिटी वर्ल्ड फेसम फिल्म सिटी बन सकेगी। पहले चरण का विकास कार्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। वर्ल्ड फेसम बनने वाली यमुना फिल्म सिटी को सात जोन में बांटकर डेवलप किया जाएगा।
Yamuna International Film City
आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसेव औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा की ओर से पीपीप मॉडल पर यमुना फिल्म सिटी को डेवलप किया जाएगा। तकनीकी और फाइनेंसियल बिड खुलने के बाद फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा प्रख्यात निर्माता निर्देशक बोनी कपूर की कंपनी मैसर्स बेव्यू प्रोडक्शन और भूटानी ग्रुप को दिया गया है। इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की फिल्मों के निर्माण के साथ साथ रिजनल फिल्मों के निर्माण पर भी जोर दिया जाएगा। स्थानीय निर्माता निर्देशकों को यहां पर फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने पर दिया जा रहा हे।
यह होगी खासियत
यमुना फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों और पर्यटन स्थलों के मॉडल बनाए जाएंगे। यमुना फिल्म सिटी की स्थापना के नौवें वर्ष से यमुना प्राधिकरण को राजस्व मिलना शुरू हो जाएगा। यीडा सिटी सेक्टर- 21 में 1000 एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए आरक्षित की गई है। तीन वर्ष में प्रथम चरण में 230 एकड़ का विकास किया जाएगा।
फिल्मों में दर्शाने के लिए राष्ट्रपति भवन, नए संसद भवन, इंडिया गेट, लालकिला, कुतुब मीनार, ताजमहल, लखनऊ की विधानसभा, मथुरा की कृष्णनगरी, फिरोजाबाद का चूड़ी बाजार समेत तमाम मॉडल बनाए जाएंगे। यह मॉडल इतने विशाल होंगे कि शूटिंग के दौरान असली इमारत और मॉडल में अंतर बताना बेहद मुश्किल होगा।
बनाई जाएगी विदेशी फिल्में
बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप का दावा किया जा रहा है कि यमुना फिल्म में विदेशी फिल्मों का निर्माण भी होगा। निर्माता और निर्देशक अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ यहां आएंगे और पूरी फिल्म के साथ वापस जाएंगे। कंपनी इसे कार्य आधारित पर्यटन केंद्र की तरह विकसित करना चाहती है।
यमुना प्राधिकरण को कितना मिलेगा लाभ
फाइनेंसियल बिड में सबसे अधिक 18 प्रतिशत की रेवेन्यू शेयरिंग की बोली लगाकर सफल रही बोनी कपूर की कंपनी मेसर्स बेव्यू प्रोडक्शन और भूटानी समूह मुंबई फिल्म सिटी से बेहतर शहर बनाना चाहती है। सात चरणों में प्रशासनिक व रचनात्मक केंद्र, प्रोडक्शन व स्टूडियो, आवासीय व सुविधाएं, कारखाने व शिल्प कौशल, फिल्म यूनिवर्सिटी व व्यवसायिक क्षेत्र, मनोरंजन व विश्राम की सुविधा विकसति की जाएगी।
विकासकर्ता कंपनी के प्रतिनिधियों ने यीडा के सीईओ को बताया कि यहां एक ही परिसर में आउट डोर और इन डोर शूटिंंग की सुविधा होगी। इनमें ओटीटी प्लेट फार्म, शूटिंग के लिए ट्रेन के स्टेशन, एयरपोर्ट टर्मिनल, बस टर्मिनल, गोवा के जैसा बीच, भारतीय संस्कृति और यहां के गांव आदि आउट डोर लोकेशन में मौजूद होंगे। जबकि इंडोर के रूप में वेयरहाउस, फैक्ट्री, आफिस, वर्कशॉप व आवास आदि समेत अन्य सुविधाएं तैयार की जाएंगी।
जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल को मिली हरी झंडी, जानें कब से होगाी शुरूआत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।