बॉलीवुड- अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ अनसुनी बाते, जन्मदिन दिवस के मौके पर जानें और भी बहुत कुछ

PicsArt 10 10 09.20.44
Amitabh Bachchan 79th birthday
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Nov 2025 12:03 PM
bookmark

11 October 2021–बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आज 79वां जन्मदिन है। साल 1942 में आज ही के दिन यानी 11 अक्टूबर को बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह का जन्म हुआ था। इनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के इलाहाबाद जिले में हुआ था माता का नाम तेजी बच्चन व पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था जो कि पेशे से एक कवि थे। अमिताभ बच्चन के पूर्वज उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव बाबू पट्टी में रहा करते थे। शुरुआत में इनका नाम इंकलाब रखा गया था। बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव से इनके पिता ने इनका नाम अमिताभ रख दिया जिसका अर्थ है ‘वह प्रकाश जो कभी ना ढले’

अपने नाम के अनुरूप ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे बेताज बादशाह बने जिनके टक्कर का कोई भी अभिनेता आज तक इंडस्ट्री में पैदा ही नहीं हुआ है।

अभिनेता नहीं बल्कि इंजीनियर बनना चाहते थे बिग बी–

आज भले ही अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह के रूप में जाने जाते हैं लेकिन एक दौर ऐसा था जब वह एक अभिनेता नहीं बल्कि इंजीनियर के रूप में कैरियर बनाना चाहते थे उनका सपना था कि वह भारतीय वायु सेना में शामिल हों। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। और आज ये फिल्म इंडस्ट्री के नायब सितारे हैं।

शिक्षा व कैरियर– इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद से पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने शेरवुड कॉलेज, नैनीताल, किरोरी मल कॉलेज, नई दिल्ली, भारत से पूरी की। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत सन 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की। इसके बाद इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री में इन्हें कई उपनाम दिए गए। इन्हें बिग बी, एंग्री यंग मैन, एबी सीनियर, अमित, शहंशाह, बॉलीवुड के मुन्ना, इत्यादि नामों से जाना जाता है। इन सब में सबसे पॉपुलर उपनाम है शहंशाह।

जीते गए अवार्ड एवं पुरस्कार – अपने कैरियर में बिग बी ने कई पुरस्कार व सम्मान अपने नाम किए। इनमे से कुछ इस प्रकार है– 1. 1971 में आई फिल्म “आनंद” के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में बिग बी ने डॉक्टर की भूमिका निभाई थी। 2. वर्ष 1990 की फिल्म “अग्निपथ” में माफिया डॉन की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। 3. अमिताभ बच्चन एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिनकी मोम की मूर्ति लंदन स्थित मैडम तुसाद वैक्स संग्रहालय में स्थापित की गई। इसके अलावा भी कई ऐसे पुरस्कार है जिस पर बॉलीवुड के शहंशाह ने अपना कब्जा जमाया। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी बिग बी की एक मजबूत पकड़ है। टेलीविजन जगत के सबसे बड़े क्विजरियल्टी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega crorepati) के कई सीजन को इन्होंने होस्ट किया है। 79 वर्ष की अवस्था में आज भी जब बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर शो की शुरुआत करते हैं तो लोगों में एक नया उत्साह आ जाता है। जिस ऊर्जा के साथ यह आज भी परिश्रम में लगे रहते हैं यह युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।

बिग बी की पसंद एवं रुचि व शौक– अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गायन, ब्लॉगिंग करना व किताबें पढ़ने का शौक है। इन्होंने कई बॉलीवुड गीतों को अपनी आवाज से संवारा है। यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने दिल की बात को लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। इन सबके अलावा इन्हें तरह-तरह के कलम इकट्ठे करने का शौक है। यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन बिग बी के पास कलम के बड़े कलेक्शन मौजूद है। बिग बी को घूमने का भी बहुत शौक है। इनकी पसंदीदा जगह स्विट्जरलैंड व (Switzerland) व लंदन (London) है।

बिग बी से जुड़ी कुछ खास जानकारियां – 1. 1980 के दशक के बाद से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ना तो कभी धूम्रपान किया और ना ही कभी शराब को हाथ लगाया। 2. इनके पिता ने दो शादियां की थी इनकी माता का नाम तेजी बच्चन था जबकि इनकी सौतेली मां का नाम श्यामा था। 3. शुरुआती दौर में इनका पूरा नाम अमिताभ श्रीवास्तव हुआ करता था बाद में इनके पिता ने श्रीवास्तव उपनाम की जगह इन्हें बच्चन उपनाम दिया। 4. आज ही अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं परंतु एक वक्त ऐसा था जब इसी आवाज की वजह से इन्हें ऑल इंडिया रेडियो ने नौकरी देने से इनकार कर दिया था। इससे जुड़ा एक मजेदार वाकया सामने आया था जब एक अवार्ड शो के दौरान स्मृति ईरानी ने बिग बी से ऑल इंडिया रेडियो के रिजेक्शन के संदर्भ में माफी मांगी थी। 5. फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान यह बुरी तरह से जख्मी हुए थे जिसकी वजह से इन्हें कई दिन हॉस्पिटल में बिताना पड़ा था। यह दौर ऐसा था जब इनकी जिंदगी भी खतरे में पड़ गई थी। 6. फिल्मों के अलावा बिग बी 3 साल तक राजनीति में भी सक्रिय रहें। राजनीति में जाने का फैसला इन्होंने अपने दोस्त राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) के समर्थन के लिए लिया था। साल 1984 में इन्होंने एनएच बहुगुणा (N H Bahuguna) के खिलाफ इलाहाबाद की सीट से चुनाव लड़ा था जिसके परिणाम स्वरुप 68.2% वोटो के भारी अंतर से इन्होंने जीत हासिल की। इन्होंने दोस्त अमर सिंह की पार्टी समाजवादी पार्टी को भी ज्वाइन किया था। इसकी खास वजह यह थी कि जब बिग बी की एबीसीएल कंपनी घाटे में चल रही थी तो अमर सिंह (Amar Singh) ने इन्हें आर्थिक सहायता दी थी। राजनीति में 3 साल सक्रिय रहने के बाद उन्होंने इस से संयास ले लिया। 7. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अंदर एक खूबी यह है कि वह अपने दोनों हाथों से समान रूप से लेखन कार्य कर सकते हैं।

अंत में हम सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हर पीढ़ी के लोगों को अपने अभिनय से बांधकर रखा हुआ है। आज इनके 79 वें जन्मदिन के अवसर पर हम यह कामना करते हैं कि यह स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें।

Read This Also-

1.  Lata Mangeshkar- 92वा जन्मदिवस मना रही स्वरों की कोकिला लता मंगेशकर, जन्मदिन के मौके पर जाने इन से जुड़ी कुछ खास बातें

2.   जानिए कैसे धनपत राय से बन गए मुंशी प्रेमचंद

अगली खबर पढ़ें

Bollywood- फिल्म 'जनहित में जारी' कि शूटिंग के दौरान नुसरत भरूचा हुई घायल, बीच में रोकनी पड़ी शूटिंग

PicsArt 10 07 01.49.54
जनहित में जारी के सेट पर घायल हुई नुसरत भरुचा
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar07 Oct 2021 01:55 PM
bookmark

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में एक गाने के सिक्वेंस की शूटिंग के दौरान सेट पर ही नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) के पैर में चोट लग गई। जिसकी वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा।

प्रोडक्शन यूनिट के हवाले से यह खबर आई है कि सेट पर फिल्म के एक होली गीत की शूटिंग चल रही थी। गाने के एक सीक्वेंस के दौरान ही नुसरत (Nusrat Bharucha) के पैर में मोच आ गई। शुरू में उन्हें लगा कि वह थोड़ी देर के आराम के बाद शूटिंग शुरू कर सकती है। लेकिन बाद में पूरे चेकअप के पास जब रिपोर्ट आई तब डॉक्टर ने इन तीन से चार दिनों तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दे दी। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग में ब्रेक लग गया है। आपको बता दें इस गाने की शूटिंग के लिए बड़ा सेटअप तैयार किया गया था। परंतु गाने की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा अब टीम द्वारा यह फैसला लिया गया है कि जब तक नुसरत पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती है तब तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी।

जानकारी के लिए आपको बता दे नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म 'जनहित में जारी' सामाजिक समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस फिल्म की कहानी राज शांडिल्य ने लिखी है। जबकि फिल्म को डायरेक्ट बसंती सिंह ने किया है। वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानूशाली है।

Read This Also-

Bollywood News : शाहरुख खान से मिलने के बाद छलके बेटे आर्यन खान के आंसू

अगली खबर पढ़ें

Bollywood News: अनुपम खेर ने अपनी 520वीं फिल्म की शूटिंग शुरू की

Anupam Kher
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:16 AM
bookmark

अपनी शानदार अदाकारी के लिए बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 520 वीं फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग शुरू कर दी है। अनुपम खेर का नाम सामने आते ही एक खलनायक की छवि हमारे मन-मस्तिष्क में घूमने लगती है लेकिन व्यक्तिगत जीवन में वे उतने ही सरल,शांत और मृदुभाषी हैं। ऐसा नहीं कि खलनायक की भूमिका में ही अनुपम खेर ने अपनी पहचान बनाई हो चाहे कॉमेडी हो या सीधे-साधे व्यक्ति का किरदार अनुपम को जो भी भूमिका मिली उन्होंने उसे पूरी ईमानदारी और शिद्दत से निभाया है। अपनी नई फिल्म की शूटिंग के बारे में अनुपम खेर में स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। अनुपम खेर सोशल मीडिया में खासे एक्टिव रहते हैं अपनी आगामी फिल्म की जानकारी अपने फैंस को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही साझा की है। उन्होंने फैंस को बताया कि वही अपनी 520वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।  ये फिल्म राजश्री फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। जिनके साथ अनुपम खेर सातवीं बार हाथ मिला रहे हैं।

इस फिल्म का टाइटल होगा 'ऊंचाई'। इसके साथ ही अनुपम खेर ने इस पोस्ट में फिल्म के साथी कलाकारों के नाम का खुलासा भी किया है। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए सूरज बड़जात्या की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सूरज बड़जात्या शॉट का क्लैप लेकर खड़े हैं। इसके साथ कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, 'दोस्तों,मेरी 520वीं फिल्म 'ऊंचाई' का सफर शुरू हो गया है। सिनेमा के जीनियस सूरज बड़जात्या के साथ काम कर रहा हूं और राजश्री फिल्म्स मेरे लिए एक आशीर्वाद है। मुझे वाकई में सूरज से इस फोटो के लिए मिन्नतें करना पड़ा क्योंकि वो कैमरे के सामने शरमाते हैं। हमारे लिए और 'ऊंचाई' के लिए दुआ करिएगा।'

अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट के माध्यम से ही फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट का भी खुलासा किया है। अनुपम खेर ने अपनी इस पोस्ट में परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी, अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और सारिका को टैग किया है। फिल्म की स्टारकास्ट को देखकर सहज ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म बेहतरीन होने वाली है। बता दें कि इससे पहले भी अनुपम खेर राजश्री फिल्म्स के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें 'हम आपके हैं कौन', 'प्रेम रतन धन पायो' सहित अनेक सुपर-डुपर हिट फिल्में शामिल हैं।