बीना टेंशन शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख रुपये, आज ही करें आवेदन

फोटो १९ 1
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:00 AM
bookmark
नोएडा: सरकार की ओर से देश की गरीब जनता और सभी वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। मोदी सरकार बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। आइए आपको बताते हैं आप कैसे 10 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं। छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के लोन की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं। बता दें आपको ये 10 लाख रुपये लोन के रुप में मिलेंगे। सरकार की इस योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme) है।

पीएम मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सुविधा दी जाती है। अगर आप बैंकों को नियमों को सही से नहीं समझ पा रहे हैं या फिर आपको अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप मुद्रा लोन योजना का फायदा ले सकते हैं।

क्या है मुद्रा लोन पर ब्याज दरें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है।

तीन चरणों में ले सकते हैं लोन का फायदा

आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन का फायदा आपको 3 चरणों में मिल सकता है। इसमें पहला चरण शिशु लोन है। इसके अलावा दूसरा चरण किशोर लोन और तीसरा चरण तरुण लोन है। शिशु लोन योजना- इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा। किशोर लोन योजना- इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है।

कैसे ले सकते हैं आप ये लोन 

– आपको ऑफिशियिल वेबसाइट ( http://www.mudra.org.in/) पर जाना है। – यहां से आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है। – बता दें शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है। वहीं, किशोर और तरुण के लिए एक ही फॉर्म है। – लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें। – 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं। – फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें। – बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है।

INDIA गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कसा बड़ा तंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फेस्टिवल सीज़न में सोने के बढ़ गए भाव,खरीदने से पहले जान लें रेट

Gold Silver Rate Today
Gold Rate Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark
Gold Rate Today : फेस्टिवल सीज़न में अगर सोने के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले सोने चांदी का ताजा भाव जान लें। सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल आ गया है, वही चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने में 250 रुपए प्रति दस ग्राम उछाल आया है, वही चांदी में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है ।

सोने चाँदी के ताज़ा भाव 

19 अक्टूबर 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की जारी नई कीमतों के मुताबिक, गुरूवार को 22 कैरेट सोने (Gold Rate Today) के दाम 55, 850 और 24 कैरेट के दाम 60, 910 पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी (Silver price Today) का भाव 74100 रुपए चल रहा है । फिर भी राहत की बात ये है कि फेस्टिवल सीजन में सोना 56 हजार से नीचे तो चांदी 75 हजार से नीचे चल रही है। गुरूवार को 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो  दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 60,910/- रुपये, हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 60,760/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,930/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

चाँदी का भाव 

गुरूवार को जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत की बात करें तो 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 74,100/- रुपये है, जबकि चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 77,500/- रुपये है। वही भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपए चल रही है।

कैरेट का अंतर 

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। आमतौर पर सोना 20 और 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग गहनों के लिए 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं। 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

Smartphones, electronics से लेकर मेकअप पर Amazon दे रहा है 75% तक की छूट!

अगली खबर पढ़ें

Smartphones, electronics से लेकर मेकअप पर Amazon दे रहा है 75% तक की छूट!

Picsart 23 10 09 10 45 23 966
AMAZON SALE 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Oct 2023 04:23 PM
bookmark
Amazon ग्रेट इंडियन सेल/फेस्टिवल 2023 की शानदार शुरुआत 8 अक्टूबर से हो चुकी है। पहले ही दिन से यूजर्स ने स्मार्ट फोन्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान और गैजेट्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शॉपिंग के इस महाउत्सव में सिर्फ स्मार्ट फोन्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, किचन प्रोडक्ट्स और गैजेट्स ही नहीं बल्कि मेकअप के सामान पर भी काफी बेहतर डील्स मिल रही हैं? त्योहारों के इस मौसम में ब्रांडेड और सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स की डील्स से बढ़िया क्या हो सकता है।  

किन मेकअप प्रोडक्ट्स पर है Amazon का शानदार डिस्काउंट?

फेशियल सीरम, फाउंडेशन क्रीम, काजल, आई लाइनर, कॉम्पैक्ट पाउडर आदि पर 30 से लेकर 40% तक की बड़ी छूट मिल रही है। Lakme 9to5 CC क्रीम की मार्केट कीमत 300 रुपये है लेकिन Amazon पर यह आपको 198 रुपये की मिल सकती है। वहीं 600 रुपये का सीरम आपको डिस्काउंट के बाद 419 रूपए में मिल रहा है। 450 रूपए के लाइनर पर भी 27% की छूट के बाद यह आपको 330 रूपए में मिल जायेगा। कॉमपैक्ट पाउडर की बात करें तो यह मार्केट में 180 रूपए का है जो Amazon सेल में मात्र 158 रूपए में उपलब्ध है।  

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 80% तक डिस्काउंट

मेकअप प्रोडक्ट्स के बाद अब बात करते हैं इलेक्ट्रॉनिक समानों और स्मार्ट फ़ोन्स की। यहाँ आपको अधिकांश समानों पर कम से कम 30 % की छूट तो मिल ही जाएगी। लैपटॉप, टैबलेट व अन्य स्मार्ट डिवाइसेस पर 70%, टीवी एवं अन्य होम अप्लायन्सेस पर 60%, मोबाइल फ़ोन्स पर 40% और स्मार्ट वॉच पर 80% तक का ऑफर Amazon ग्रेट इंडियन सेल में शामिल हैं।  

महासेल को और भी लुभावना बना रहे पेमेंट के तरीके, बैंक ऑफर, कार्ड डील्स और कैशबैक

Amazon पर आप सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं बल्कि अन्य कई तरह के शानदार ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं उन ऑफर्स पर जो पेमेंट को बनायेंगे और भी आसान।
  • SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10% की तुरंत छूट
  • ICICI बैंक के कार्ड पर 5% तक की छूट, अनलिमिटेड कैशबैक और पहली बार कार्ड के इस्तेमाल पर 2500 का रिवॉर्ड
  • Amazon पे गिफ्ट कार्ड पर 10% कैश बैक
  • एक्सचेंज ऑफर्स और No Cost EMI
 

नोएडा में फ्लिपकार्ट के ऑफिस का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी