Noida News : हत्या के प्रयास के आरोपी को 19 माह बाद दबोचा

10 15
Greater Noida News : Gangster on those who kidnapped the student
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:39 PM
bookmark
नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में करीब 19 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पूर्व में गढ़ी चौखंडी गांव में पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया था।

Noida News

Noida News : एमिटी की छात्रा ने किसानों के लिए बनाया ‘एग्रो व्हीकल’

गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ा थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा आरोपी सावन उर्फ मोहित सोम पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह निवासी ग्राम कुशावली सरधना मेरठ गढ़ी चौखंडी स्थित हनुमान मंदिर के पास खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

Noida News

Prithviraj Chauhan Jayanti: इतिहासकारों का दावा : ठाकुर नहीं बल्कि गुर्जर जाति के थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान

मामूली विवाद में किया था जानलेवा हमला पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हाल में गढ़ी चौखंडी गांव में किराये पर रह रहा था। उसका करीब 19 माह पूर्व पड़ोसी से वाद विवाद हो गया था, जिस पर उसने जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सतीश जायसवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी पिछले 19 महीनों से फरार चल रहा था। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi : स्कूल में बम की सूचना से अफरा-तफरी, स्कूल खाली कराया

6 3
Panic due to information about bomb in the school, the school was evacuated
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:23 AM
bookmark
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित एक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल को खाली करा लिया।

New Delhi

Pakistan News: पाकिस्तान में दो जनजातीय गुटों के बीच झड़प में 15 लोगों की मौत

दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल में मिली थी बम की सूचना अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में बम होने की सूचना एक ईमेल के जरिए दी गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तुरंत अमृता स्कूल भेजा गया।

New Delhi

big breaking गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों का जबरदस्त हंगामा, पुलिस कर्मियों से मारपीट

शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला अधिकारी ने बताया कि स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया। स्कूल के इमारतों की गहन जांच की गई, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Protest by Women Wrestlers : वैश्विक मंच पर अपना विरोध ले जाएंगे पहलवान, विदेशों के ओलंपियन से करेंगे संपर्क

24 14
Wrestlers will take their protest on the global stage, will contact Olympians from abroad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 May 2023 11:23 PM
bookmark

नई दिल्ली। जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में विदेशों के ओलंपिक पदक विजेताओं और खिलाड़ियों से संपर्क करके अपने आंदोलन को वैश्विक मंच पर ले जाने का फैसला किया है। पहलवानों ने सोमवार को कहा कि आंदोलन को लेकर एक बड़ा फैसला 21 मई के बाद लिया जाएगा।

Political : पायलट का अपनी ही पार्टी की सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम

Protest by Women Wrestlers

23 दिनों से जंतर मंतर पर चल रहा है आंदोलन

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित देश के चोटी के पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 23 दिन से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बृजभूषण पर महिला पहलवानों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इन पहलवानों में एक नाबालिग भी शामिल है।

आंदोलन की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग

जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने कहा कि हम इस प्रदर्शन को विश्व स्तर पर ले जाएंगे। हम अन्य देशों के ओलंपियन और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे। हम उन्हें पत्र लिखकर उनसे समर्थन मांगेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार की रात को कुछ लोगों ने उनके प्रदर्शन की छवि बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने इसके साथ ही कहा की प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों का पीछा किया जा रहा है। विनेश ने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश की। पिछली बार ऐसा तब हुआ, जब हम विरोध स्थल पर बिस्तर ला रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा पीछा किया जा रहा है। लोग रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं। जब हम उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो वे हमारी बात नहीं मानते। कुछ अनजान लोग (महिलाओं) यहां (पहलवानों द्वारा लगाए गए टेंट के अंदर) सोने की भी कोशिश कर रहे थे।

Noida News : ऐच्छर स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

Protest by Women Wrestlers

जंतर मंतर तक सीमित नहीं रखेंगे प्रदर्शन

विनेश ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन को जंतर मंतर तक ही सीमित नहीं रखेंगे और अपनी पीड़ा से देश के हर नागरिक को अवगत कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर हमें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि हमें एक जगह तक सीमित कर दिया गया है। इसलिए हम जितना अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे, लोग हमारी स्थिति को बेहतर समझेंगे। विनेश ने कहा कि आज हमने कनॉट प्लेस जाने और वहां लोगों से बात करने और न्याय के लिए हमारी लड़ाई में उनका समर्थन मांगने का फैसला किया है। हमने (बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए) 21 मई की समय सीमा तय की है और अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके बाद हम अपने आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला करेंगे।

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।