अब EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं! ये सरकारी ऐप करेगा हर काम आसान

UMANG App क्या है?
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार की एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसमें कई सरकारी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की सभी प्रमुख सेवाएं भी इसमें उपलब्ध हैं।अब PF क्लेम करना हुआ बेहद आसान
EPFO मेंबर अब UMANG ऐप के जरिए अपने UAN नंबर के तहत पीएफ क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ मोबाइल नंबर और MPIN दर्ज करना होता है। पहली बार इस्तेमाल करने पर ऐप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। एक बार लॉगइन होने के बाद, बिना किसी लाइन में लगे क्लेम करना मुमकिन है।क्लेम स्टेटस भी करें ट्रैक
क्लेम करने के बाद उसका स्टेटस जानना अब मुश्किल नहीं। UMANG App में जाकर आप सिर्फ अपनी मेंबर ID डालकर जान सकते हैं कि आपका क्लेम किस स्टेज पर है पेंडिंग, अप्रूव्ड या ट्रांसफर में। UAN कार्ड की जरूरत नौकरी बदलने, ईपीएफ ट्रांसफर या वेरिफिकेशन के समय पड़ती है। अब इसके लिए वेबसाइट ढूंढने की जरूरत नहीं UMANG ऐप से आप अपनी जन्मतिथि डालकर सीधे UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।पासबुक देखें
UMANG App पर आप अपनी EPF पासबुक भी चेक कर सकते हैं। इसमें पिछले तीन महीनों की लेन-देन डिटेल्स मिलती हैं। इसे PDF में डाउनलोड करके सेव भी किया जा सकता है। अगर आपने नौकरी छोड़ी है और भविष्य में पेंशन जोड़ना चाहते हैं तो स्कीम सर्टिफिकेट जरूरी होता है। अब आप UMANG ऐप से इसका ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं कोई फॉर्म भरने या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं।फेस ऑथेंटिकेशन से अब UAN बनाएं और एक्टिव करें
UMANG ऐप में अब आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी भी है। इससे आप पहली बार UAN जनरेट कर सकते हैं। अगर UAN एक्टिव नहीं है तो उसे सिर्फ फेस स्कैन करके एक्टिवेट किया जा सकता है। लॉगिन और पहचान की प्रक्रिया अब और भी आसान और सुरक्षित हो गई है।UMANG App कैसे डाउनलोड करें?
Google Play Store या Apple App Store पर जाएं। सर्च करें UMANG App। ऐप डाउनलोड करके EPFO ऑप्शन में जाकर लॉगिन करें। मोबाइल OTP या फेस ऑथेंटिकेशन से पहचान सत्यापित करें।यह भी पढ़ें: GST काउंसिल में कितनी है राज्यों की ताकत? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
अब पीएफ का कोई काम मुश्किल नहीं रहा। UMANG ऐप ने EPFO सेवाओं को आपके मोबाइल तक ला दिया है। अब लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं बस एक क्लिक में आपका क्लेम, पासबुक, UAN कार्ड और स्कीम सर्टिफिकेट सब कुछ आपके हाथ में। UMANG Appअगली खबर पढ़ें
UMANG App क्या है?
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार की एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसमें कई सरकारी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की सभी प्रमुख सेवाएं भी इसमें उपलब्ध हैं।अब PF क्लेम करना हुआ बेहद आसान
EPFO मेंबर अब UMANG ऐप के जरिए अपने UAN नंबर के तहत पीएफ क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ मोबाइल नंबर और MPIN दर्ज करना होता है। पहली बार इस्तेमाल करने पर ऐप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। एक बार लॉगइन होने के बाद, बिना किसी लाइन में लगे क्लेम करना मुमकिन है।क्लेम स्टेटस भी करें ट्रैक
क्लेम करने के बाद उसका स्टेटस जानना अब मुश्किल नहीं। UMANG App में जाकर आप सिर्फ अपनी मेंबर ID डालकर जान सकते हैं कि आपका क्लेम किस स्टेज पर है पेंडिंग, अप्रूव्ड या ट्रांसफर में। UAN कार्ड की जरूरत नौकरी बदलने, ईपीएफ ट्रांसफर या वेरिफिकेशन के समय पड़ती है। अब इसके लिए वेबसाइट ढूंढने की जरूरत नहीं UMANG ऐप से आप अपनी जन्मतिथि डालकर सीधे UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।पासबुक देखें
UMANG App पर आप अपनी EPF पासबुक भी चेक कर सकते हैं। इसमें पिछले तीन महीनों की लेन-देन डिटेल्स मिलती हैं। इसे PDF में डाउनलोड करके सेव भी किया जा सकता है। अगर आपने नौकरी छोड़ी है और भविष्य में पेंशन जोड़ना चाहते हैं तो स्कीम सर्टिफिकेट जरूरी होता है। अब आप UMANG ऐप से इसका ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं कोई फॉर्म भरने या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं।फेस ऑथेंटिकेशन से अब UAN बनाएं और एक्टिव करें
UMANG ऐप में अब आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी भी है। इससे आप पहली बार UAN जनरेट कर सकते हैं। अगर UAN एक्टिव नहीं है तो उसे सिर्फ फेस स्कैन करके एक्टिवेट किया जा सकता है। लॉगिन और पहचान की प्रक्रिया अब और भी आसान और सुरक्षित हो गई है।UMANG App कैसे डाउनलोड करें?
Google Play Store या Apple App Store पर जाएं। सर्च करें UMANG App। ऐप डाउनलोड करके EPFO ऑप्शन में जाकर लॉगिन करें। मोबाइल OTP या फेस ऑथेंटिकेशन से पहचान सत्यापित करें।यह भी पढ़ें: GST काउंसिल में कितनी है राज्यों की ताकत? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
अब पीएफ का कोई काम मुश्किल नहीं रहा। UMANG ऐप ने EPFO सेवाओं को आपके मोबाइल तक ला दिया है। अब लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं बस एक क्लिक में आपका क्लेम, पासबुक, UAN कार्ड और स्कीम सर्टिफिकेट सब कुछ आपके हाथ में। UMANG Appसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







