12वीं फेल वाले मनोज शर्मा की तरह दिलचस्प है इस IPS अफसर की भी सफलता की कहानी

12वीं फेल वाले मनोज शर्मा की तरह दिलचस्प है इस IPS अफसर की भी सफलता की कहानी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:24 PM
bookmark

Success Story : जीवन में एक बार की असफलता बड़ी से बड़ी सफलता का मार्ग खोल सकती है। आज हम आपको भारत के एक ऐसे शानदार IPS अफसर की सफलता की कहानी बता रहे हैं जो लाखों युवाओं को प्रेरणा दे रही है। हाल ही में आई चर्चित फिल्म 12वीं फेल में जिस IPS अफसर मनोज शर्मा की कहानी को दर्शाया गया है। हमारे आज के IPS अफसर की कहानी भी उसी से मिलती-जुलती कहानी है।

Success Story of IPS Umesh Ganpat Khandbahale

पश्चिम बंगाल में तैनात हैं 12वीं फेल IPS अफसर

आपको बता दें कि पश्चिमी बंगाल के एक जिले का नाम जलपाईगुड़ी है। जलपाईगुड़ी के एसपी हैं शानदार IPS अफसर उमेश गणपत खंडबहाले। उमेश कक्षा-12 में अंग्रेजी विषय में फेल हो गए थे। अपने फेल होने को उमेश ने अपने मार्ग की बाधा नहीं बनने दिया। जमकर मेहनत की और IPS अफसर बनकर आज परिवार, समाज तथा देश की खूब सेवा कर रहे हैं। IPS अफसर उमेश की कहानी 12वीं फेल फिल्म में दिखाई गई IPS अफसर मनोज शर्मा की कहानी से खूब मेल खाती है। 12वीं फेल फिल्म को देखकर उमेश गणपत खंडबहाले ने कहा कि हार के आगे हमेशा जीत होती है। कभी भी एक असफलता से हताश नहीं होना चाहिए। लगातार प्रयास करके बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित की जा सकती है।

जानिए इस IPS की सफलता की कहानी

महाराष्ट्र प्रदेश के नासिक में त्र्यंबकेश्वर के नजदीक महिरावणी गांव के रहने वाले उमेश गणपत खंडबहाले 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में फेल हो गए थे। वर्ष 2003 में अंग्रेजी में उनके केवल 21 नंबर आए थे। परीक्षा में फेल होने के बाद उन्हें उनके पिता ने अपने साथ काम में लगा लिया। उन्होंने घर के गुजारे के लिए दो साल तक दूध बेचा।

वह दिन उमेश खंडबहाले की जिंदगी में टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ जब वह अपने नासिक जाने के रास्ते में पडऩे वाली यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी (वाईसीएमओयू) के सामने रुक गए। उमेश ने यूनिवर्सिटी के शिक्षकों से यूनिवर्सिटी के बारे में पूछा। तब उन्हें ओपन एजुकेशन सिस्टम के बारे में पता चला। उन्होंने महाराष्ट्र में रहकर ही ओपन से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद बीएससी हॉर्टिकल्चर में एडमिशन लिया। इसके बाद उन्होंने केटीएचएम कॉलेज से इंग्लिश में बीए और इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया।

उमेश वर्ष 2012 में भारत की राजधानी दिल्ली गए और 26 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) का पहला अटेम्प दिया। वर्ष 2015 में अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर वह आईपीएस अफसर बने। यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 704वां रैंक मिला।

उमेश अपने गांव से आईपीएस अफसर बनने वाले पहले शख्स थे। आज उमेश एक सफल IPS अधिकारी हैं। अपनी आईपीएस की नौकरी के साथ ही साथ उमेश ढ़ेेर सारे युवक-युवतियों को UPSC की परीक्षा में सफल होने के टिप्स भी देते रहते हैं। अब आपको समझ में आ गया होगा कि हमारे IPS अफसर उमेश की कहानी पूरी तरह से 12वीं फिल्म फेल वाले मनोज शर्मा की कहानी से कितना मेल खाती है।

खुशखबरी : तैयारी करके रखें फ्लैट बॉयर्स, जल्द शुरू होगी फ्लैटों की रजिस्ट्री

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सोने के मामले में किसी भी अमीर देश से कम नहीं है भारत, टॉप-10 में नौवें स्थान पर

सोने के मामले में किसी भी अमीर देश से कम नहीं है भारत, टॉप-10 में नौवें स्थान पर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:52 AM
bookmark

Gold in India : सब जानते हैं कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। बार-बार के विदेशी हमलों में भारत को खूब लूटा गया। आजादी के 75 वर्ष बाद आज भारत सोने के मामले में किसी भी अमीर देश से कम नहीं है। भारत में पर्याप्त मात्रा में सोना मौजूद है। अकेले यदि भारत सरकार की ही बात करें तो भारत सरकार के पास 800.78 टन सोना मौजूद है। सोने के मामले में भारत दुनिया के टॉप-10 देशों की सूची में नौवें स्थान पर है।

Gold in India

एक बार फिर बनेगा सोने की चिड़िया

भारत लगातार प्रगति कर रहा है। आर्थिक प्रगति के तमाम पैमानों पर भारत खरा उतर रहा है। इसी के साथ भारत अपना वह गौरवशाली इतिहास भी एक बार फिर दोहरा सकता है, जिसमें भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत यदि इसी प्रकार आर्थिक प्रगति की गति को बढ़ाता रहा तो भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाने के लायक हो जाएगा। भारत का शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जिसके पास थोड़ा बहुत सोना किसी रूप में उपलब्ध न हो। सोने के मामले में भारत की सरकार लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

स्विटजरलैंड के बराबर सोना है भारत के पास

दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी फोर्ब्स ने हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के किस देश की सरकार के पास सोने का कितना बड़ा भंडार है। इस सर्वे के मुताबिक भारत दुनिया के टॉप-10 देशों में नौवें स्थान पर मौजूद है। इस सूची में अमेरिका नम्बर-1 पर है। सोने के भंडार के मामले में भारत स्विटरलैंड जैसे देश के लगभग बराबर खड़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 800.78 टन सोने का भंडार है तो स्विटजरलैंड के पास 1040 टन सोना है। इस मामले में भारत सऊदी अरब, ब्रिटेन तथा स्पेन जैसे देशों से काफी आगे है। स्वर्ण भंडार के मामलें में नीदरलैंड, सऊदी अरब, ब्रिटेन तथा स्पेन भारत से काफी पीछे छूट गए हैं।

जान लीजिए टॉप-10 देशों को

आपको बता दें कि फोर्ब्स के मुताबिक अमेरिका के पास 8133.46 टन सोने का भंडार है। टॉप-10 देशों की सूची में अमेरिका पहले नम्बर पर है। 3352.65 टन स्वर्ण भंडार के साथ जर्मनी दूसरे नंबर पर है। इसी प्रकार 2451.84 टन स्वर्ण भंडार के साथ इटनी तीसरे, 2436.88 टन के साथ फ्रांस चौथे, 2332.74 टन के साथ रूस पांचवें, 2191.53 टन के साथ चीन छठे, 1040 टन के साथ स्विटजरलैंड सातवें, 845.97 टन के साथ जापान आठवें, 800.78 टन के साथ भारत नौवें तथा 612.45 टन स्वर्ण भंडार के साथ नीदरलैंड दसवें स्थान पर है। सर्वे के मुताबिक भारत ने अपने स्वर्ण भंडार में लगातार बढ़ोत्तरी की है। वर्ष-2023 की पहली तिमाही से लेकर अब तक भारत स्वर्ण भंडार के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज कर रहा है।

कब है होली पर्व 2024, यहां जानें तारीख, दहन का मुहूर्त और अन्य जानकारी

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

16 साल तक के बच्चों के लिए No Coaching

16 साल तक के बच्चों के लिए No Coaching
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:43 AM
bookmark
MoE New Coaching Guidelines : कोचिंग संस्थानों के लिए हाल ही में केंद्र सरकार की शिक्षा मंत्रालय ने नए दिशानिर्देशों की घोषणा की है। नए दिशानिर्देशों के जारी होने के बाद अब प्राइवेट कोंचिंग सेंटर्स की मनमानी पर लगाम कसने वाली है। इन नई गाइडलाइंस के अनुसार अब कोई भी कहीं भी और कभी भी प्राइवेट कोचिंग सेंटर नहीं खोल पाएगा। इसके लिए सबसे पहले उसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जारी की गई नए दिशानिर्देशों के मुताबिक अब कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के छात्रों को अपने कोचिंग में दाखिला नहीं दे सकेंगे। साथ ही कोचिंग संस्थानों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देशों में यह बात भी बताई गई है कि कोई भी कोचिंग अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे झूठे वादे भी नहीं करेगा।

बढ़ते सुसाइड के मामलों के चलते लिया फैसला

बताया जा रहा है कि यह गाइलाइन देश भर में NEET या JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के बढ़ते सुसाइड मामलों और देश में बेलगाम कोचिंग सेंटर्स की मनमानी को लेकर दिया है। छात्रों के लिए आई नई गाइडलाइन (MoE New Coaching Guidelines) के अनुसार, आईआईटी जेईई, एमबीबीएस, नीट जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए कोचिंग सेंटरों के पास फायर और भवन सुरक्षा संबंधी एनओसी (NOC) होनी अब जरूरी होगी। परीक्षा और सफलता के दबाव को लेकर छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता भी दी जाएगी।

कम योग्यता वाले शिक्षकों पर रोक

जारी हुए नए दिशानिर्देशों (MoE New Coaching Guidelines) में कहा गया है कि कोई भी कोचिंग संस्थान स्नातक (Graduate) से कम योग्यता वाले शिक्षकों को नियुक्त नहीं करेगा। कोचिंग संस्थान छात्रों के नामांकन के लिए माता-पिता से झूठें वादे या अच्छी रैंक या अच्छे अंक की गारंटी नहीं देगा। साथ ही कोचिंग संस्थान अब 16 साल से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं कर सकते। छात्रों का कोचिंग संस्थान में नामांकन माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के बाद ही होना चाहिए।

कोचिंग संस्थानों को बनानी पड़ेगी अपनी वेबसाइट

छात्रों के लिए आए नए दिशानिर्देश में कहा गया, कोचिंग संस्थानों की एक वेबसाइट होगी जिसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता, पाठ्यक्रम/पाठ्य सामग्री, पूरा होने की अवधि, छात्रावास सुविधाएं और लिए जाने वाले शुल्क की पूरी जानकारी होगी। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्रों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक दबाव के चलते कोचिंग संस्थानों को उन्हें तनाव से बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए और उन पर बिना वजह दबाव डाले बिना कक्षाओं में पढ़ाना चाहिए।

3 महीने के अंदर करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

सरकार ने दिशानिर्देश लागू होने के 3 महीने के अंदर नए और मौजूदा कोचिंग सेंटर्स के रजिस्‍ट्रेशन का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी होगी की सभी कोचिंग सेंटर्स जारी गाइडलाइंस का पालन करें।

नए दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

छात्रों के लिए आए इस नए दिशानिर्देशों के अनुसार अगर कोई कोचिंग सेंटर्स को गाइडलाइन के अनुरूप रजिस्ट्रेशन नहीं करता, बताए गए नियमों और शर्तों के उल्लंघन करता है तो उसपर भारी जुर्माना देना होगा। कोचिंग सेंटर को पहले उल्लंघन के लिए 25 हजार, दूसरी बार एक लाख और तीसरी बार अपराध के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के साथ भारी जुर्माना के लिए तैयार रहना होगा। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।