Farmer Protest: गाजीपुर बार्डर छोड़ने से पहले कल राकेश टिकैत का ‘फतेह मोर्च’

नईदिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government ) द्वारा किसानों की सभी शर्तो को मान लेने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) खत्म करने की घोषणा कर चुका है। किसान धरना स्थल छोड़कर घर लौटने लगे हैं। 15 दिसम्बर से गाजीपुर बार्डर से भी किसानों के हटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।लेकिन बार्डर छोड़ने से पहले भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाने के लिए मेगा शो का आयोजन करने का फैसला लिया है। जिसका नाम ‘फतेह मार्च’ रखा गया है। इसमें बड़ी संख्या में किसानों से हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किसानों से अपील की है कि जिस तरह उन्होंने किसान आंदोलन को सफल बनाया और उनकी जीत हुई। उसी तरह फतेह मार्च को भी सफल बनाकर किसान कौम का नाम इतिहास में दर्ज कराके यहां से रवाना हों। फतेह मार्च गाजीपुर बार्डर से शुरू होकर किसान भवन सिसौली पर जाकर खत्म होगा। इसको लेकर उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा सभी मांगों को मान लिए जाने के बाद किसान सिंघु बार्डर समेत अन्य धरना स्थलों को खाली कर घर लौटना शुरू कर दिए हैं। जबकि गाजीपुर बार्डर से उनके हटने का सिलसिला कल यानि 15 दिसम्बर से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले राकेश टिकैत एक बार फिर अपनी ताकत दिखाकर राजनैतिक दलों को संदेश देना चाहते हैं। वैसे भी वे कह चुके हैं कि पांच राज्यों के चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाने के बाद वे अपना पत्ता खोलेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में वे बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें
नईदिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government ) द्वारा किसानों की सभी शर्तो को मान लेने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) खत्म करने की घोषणा कर चुका है। किसान धरना स्थल छोड़कर घर लौटने लगे हैं। 15 दिसम्बर से गाजीपुर बार्डर से भी किसानों के हटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।लेकिन बार्डर छोड़ने से पहले भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाने के लिए मेगा शो का आयोजन करने का फैसला लिया है। जिसका नाम ‘फतेह मार्च’ रखा गया है। इसमें बड़ी संख्या में किसानों से हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किसानों से अपील की है कि जिस तरह उन्होंने किसान आंदोलन को सफल बनाया और उनकी जीत हुई। उसी तरह फतेह मार्च को भी सफल बनाकर किसान कौम का नाम इतिहास में दर्ज कराके यहां से रवाना हों। फतेह मार्च गाजीपुर बार्डर से शुरू होकर किसान भवन सिसौली पर जाकर खत्म होगा। इसको लेकर उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा सभी मांगों को मान लिए जाने के बाद किसान सिंघु बार्डर समेत अन्य धरना स्थलों को खाली कर घर लौटना शुरू कर दिए हैं। जबकि गाजीपुर बार्डर से उनके हटने का सिलसिला कल यानि 15 दिसम्बर से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले राकेश टिकैत एक बार फिर अपनी ताकत दिखाकर राजनैतिक दलों को संदेश देना चाहते हैं। वैसे भी वे कह चुके हैं कि पांच राज्यों के चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाने के बाद वे अपना पत्ता खोलेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में वे बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







