JAIPUR POLITICS : मंत्री ने यह क्या कह दिया

JAIPUR POLITICS
चौधरी सोमवार को नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, सत्ता व संगठन में बैठे हम लोगों को विचार करने की जरूरत है। अगर हम लोग विचार नहीं करेंगे तो ये युवा लोग हमें धक्का मारकर कब्जा कर लेंगे। चौधरी ने आगे कहा, फिर उसमें क्या इज्जत रहेगी। इसलिए शान तो इसमें है कि हम खुद इनको मौका दे दें। किसान सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि चौधरी, पायलट के करीबी माने जाते हैं। वर्ष 2020 में, चौधरी ने पायलट के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी। उन्होंने 2021 में विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकार नहीं किया गया। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी से छठी बार विधायक बने चौधरी ने बिजली की कमी को लेकर भी अपनी ही राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। मंत्री ने कहा, हम सत्ता में हैं तो कह नहीं सकते लेकिन आज बिजली के हालात क्या हैं? लोग मुझे फोन करते हैं कि उन्हें बिजली नहीं मिल रही है। किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। तो आखिर इसका इंतजाम कौन करेगा? उन्होंने आगे कहा कि सरकार को किसानों को पहले ही बता देना चाहिए था कि बिजली नहीं मिलेगी। चौधरी ने कहा, किसानों ने फसल बोई। उन्होंने पूरा खर्च किया और अब उन्हें बिजली नहीं मिल रही है। इसके लिए किसानों को एकजुट होना होगा।NATIONAL POLITICAL : आरएसएस का मीडिया, नौकरशाही व न्यायपालिका पर भी दबाव:राहुल
News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
JAIPUR POLITICS
चौधरी सोमवार को नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, सत्ता व संगठन में बैठे हम लोगों को विचार करने की जरूरत है। अगर हम लोग विचार नहीं करेंगे तो ये युवा लोग हमें धक्का मारकर कब्जा कर लेंगे। चौधरी ने आगे कहा, फिर उसमें क्या इज्जत रहेगी। इसलिए शान तो इसमें है कि हम खुद इनको मौका दे दें। किसान सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि चौधरी, पायलट के करीबी माने जाते हैं। वर्ष 2020 में, चौधरी ने पायलट के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी। उन्होंने 2021 में विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकार नहीं किया गया। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी से छठी बार विधायक बने चौधरी ने बिजली की कमी को लेकर भी अपनी ही राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। मंत्री ने कहा, हम सत्ता में हैं तो कह नहीं सकते लेकिन आज बिजली के हालात क्या हैं? लोग मुझे फोन करते हैं कि उन्हें बिजली नहीं मिल रही है। किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। तो आखिर इसका इंतजाम कौन करेगा? उन्होंने आगे कहा कि सरकार को किसानों को पहले ही बता देना चाहिए था कि बिजली नहीं मिलेगी। चौधरी ने कहा, किसानों ने फसल बोई। उन्होंने पूरा खर्च किया और अब उन्हें बिजली नहीं मिल रही है। इसके लिए किसानों को एकजुट होना होगा।NATIONAL POLITICAL : आरएसएस का मीडिया, नौकरशाही व न्यायपालिका पर भी दबाव:राहुल
News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







