Monday, 6 May 2024

Political News : मेघालय की जनता राज्य में सत्ता परिवर्तन चाहती है : ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि चुनावी राज्य मेघालय में जनता सत्ता परिवर्तन चाहती…

Political News : मेघालय की जनता राज्य में सत्ता परिवर्तन चाहती है : ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि चुनावी राज्य मेघालय में जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है। बनर्जी का बुधवार को मेघालय जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि असम-मेघालय सीमा विवाद का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।

Political News

उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वारा के लिए रवाना होने से पहले यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेघालय की जनता (सरकार में) बदलाव चाहती है। असम और मेघालय के बीच विवाद है। दोनों राज्यों के सीमा विवाद का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।

Noida News : ट्रक डाइवर (Truck Driver) ऐसे किसी को पास का नहीं दिखता तो किसी को दूर का

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी का पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले में जनसभा करने का कार्यक्रम है। मेघालय विधानसभा के चुनाव इस साल कराये जाने हैं। बनर्जी ने पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया था।

Political News

Supreme Court : अल्पसंख्यकों की पहचान के बाबत छह राज्यों के राय नहीं देने से सुप्रीम कोर्ट नाराज

तृणमूल कांग्रेस असम और त्रिपुरा के साथ मेघालय में भी अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में कई कांग्रेस विधायकों के पाला बदलकर ममता बनर्जी नीत पार्टी में आ जाने से तृणमूल मेघालय में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में अंतर सीमा विवाद के तहत हुई हिंसा में मेघालय के पांच आदिवासियों और एक असम वन गार्ड सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई है।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post