भारत समेत 3 दिग्गज टीमों की स्क्वॉड घोषित, देखें अब तक की पूरी लिस्ट

अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ टीमों ने अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है, जबकि कई देशों की टीमों का ऐलान अभी बाकी है। नियमों के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक टीमों में बदलाव भी किया जा सकता है।

अब तक किसने स्क्वॉड घोषित की देखें पूरी अपडेटेड लिस्ट
अब तक किसने स्क्वॉड घोषित की? देखें पूरी अपडेटेड लिस्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Jan 2026 03:34 PM
bookmark

T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाना है और इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों की तय रूपरेखा के मुताबिक 4 ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें हर ग्रुप में 5-5 टीमें रखी गई हैं। अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ टीमों ने अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है, जबकि कई देशों की टीमों का ऐलान अभी बाकी है। नियमों के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक टीमों में बदलाव भी किया जा सकता है।

ग्रुप A: भारत, USA, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान

भारत (घोषित स्क्वॉड): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।

USA: टीम का ऐलान होना बाकी

नामीबिया: टीम का ऐलान होना बाकी

नीदरलैंड: टीम का ऐलान होना बाकी

पाकिस्तान: टीम का ऐलान होना बाकी

ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान

ऑस्ट्रेलिया (घोषित स्क्वॉड): मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

श्रीलंका (प्रिलिमनरी टीम): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, चरिथ असलांका, कामिंडू मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेगे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशनका, महेश थीकशाना, दुशान हेमंथा, विजयकांथ व्यासकांथ, त्रवीन मैथ्यू।

जिम्बाब्वे: टीम का ऐलान होना बाकी

आयरलैंड: टीम का ऐलान होना बाकी

ओमान (घोषित स्क्वॉड): जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावाले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफियान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह।

ग्रुप C: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल

इंग्लैंड (घोषित स्क्वॉड):

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।

वेस्टइंडीज: टीम का ऐलान होना बाकी

बांग्लादेश: टीम का ऐलान होना बाकी

इटली: टीम का ऐलान होना बाकी

नेपाल: टीम का ऐलान होना बाकी

ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, UAE

साउथ अफ्रीका: टीम का ऐलान होना बाकी

न्यूजीलैंड: टीम का ऐलान होना बाकी

अफगानिस्तान (घोषित स्क्वॉड): राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान।

रिजर्व: एएम गजनफर, एजाज अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी।

कनाडा: टीम का ऐलान होना बाकी

UAE: टीम का ऐलान होना बाकी T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

टीम इंडिया 2026 शेड्यूल: कब-कहां-किसके खिलाफ होंगे मैच? देखें पूरी लिस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 और एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट इस साल के कैलेंडर को और व्यस्त बना रहे हैं। आइए, महीने-दर-महीने समझते हैं टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल कब, कहां और किसके खिलाफ मुकाबला होगा।

भारत का 2026 क्रिकेट कैलेंडर
भारत का 2026 क्रिकेट कैलेंडर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Jan 2026 03:09 PM
bookmark

Team India 2026 Schedule : क्रिकेट फैंस के लिए 2026 भी एक्शन से भरपूर रहने वाला है। नए साल में भारतीय टीम लगभग हर महीने मैदान पर नजर आएगी कहीं द्विपक्षीय सीरीज, कहीं मेगा इवेंट, तो बीच में IPL का रोमांच भी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 और एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट इस साल के कैलेंडर को और व्यस्त बना रहे हैं। आइए, महीने-दर-महीने समझते हैं टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल कब, कहां और किसके खिलाफ मुकाबला होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे + टी20 सीरीज से साल की शुरुआत

टीम इंडिया 2026 की शुरुआत घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार चुनौती से करेगी। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में वडोदरा से लेकर इंदौर तक क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहेगा, जहां हर मुकाबला नई कहानी लिखेगा। इसके तुरंत बाद रफ्तार और रोमांच का टेम्पो और बढ़ेगा, जब दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।

भारत vs न्यूजीलैंड (वनडे सीरीज)

  • पहला वनडे: 11 जनवरी — वडोदरा
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी — राजकोट
  • तीसरा वनडे: 18 जनवरी — इंदौर

भारत vs न्यूजीलैंड (टी20 इंटरनेशनल सीरीज)

  • पहला टी20: 21 जनवरी — नागपुर
  • दूसरा टी20: 23 जनवरी — रायपुर
  • तीसरा टी20: 25 जनवरी — गुवाहाटी
  • चौथा टी20: 28 जनवरी — विशाखापट्टनम
  • पांचवां टी20: 31 जनवरी — तिरुवनंतपुरम

फरवरी 2026: टी20 वर्ल्ड कप का बिग स्टेज

फरवरी आते ही टीम इंडिया का पूरा मिशन मोड टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर शिफ्ट हो जाएगा। 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह मेगा टूर्नामेंट 8 मार्च तक चलेगा, जहां हर मैच नॉकआउट जैसी तीव्रता लेकर आएगा। ग्रुप स्टेज में भारत के सामने अलग-अलग चुनौती वाली टीमें होंगी कहीं तेज शुरुआत का दबाव, तो कहीं हाई-वोल्टेज मुकाबले का तापमान। ग्रुप मैचों के बाद टीम का आगे का रास्ता सीधे प्रदर्शन से तय होगा सुपर-8 में एंट्री मिली तो खेल और सख्त होगा, और नॉकआउट में पहुंचते ही हर गेंद करो या मरो की कहानी लिखेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026: भारत के ग्रुप मैच

  • भारत vs USA: 7 फरवरी — मुंबई
  • भारत vs नामीबिया: 12 फरवरी — दिल्ली
  • भारत vs पाकिस्तान: 15 फरवरी — कोलंबो
  • भारत vs नीदरलैंड: 18 फरवरी — अहमदाबाद

मार्च से मई 2026: IPL का दौर

टी20 वर्ल्ड कप की गूंज थमते ही क्रिकेट का अगला महाकुंभ IPL 2026 कुछ ही दिनों में रंग जमाने को तैयार दिख रहा है। जहां वर्ल्ड कप में देश की जर्सी में जंग होगी, वहीं आईपीएल में वही सितारे फ्रेंचाइजी रंगों में उतरकर मैदान को एंटरटेनमेंट, रणनीति और रोमांच का सुपरहिट पैकेज बना देंगे। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होकर मई के आखिरी सप्ताह तक चलेगा यानी करीब दो महीने तक हर शाम क्रिकेट का हाई-वोल्टेज शो तय है।

  • शुरुआत: मार्च के आखिरी सप्ताह में (संभावित)
  • समापन: मई के आखिरी सप्ताह तक (संभावित)

जून 2026: अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

एफटीपी के मुताबिक जून में भारत अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर 1 टेस्ट, 3 वनडे खेलेगा। हालांकि तारीखें/वेन्यू अभी फाइनल नहीं बताए गए हैं। संकेत है कि सीरीज जून के दूसरे सप्ताह के आसपास शुरू हो सकती है।

जुलाई 2026: इंग्लैंड दौरा

जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे 5 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं।

भारत vs इंग्लैंड (टी20 सीरीज)

  • पहला टी20: 1 जुलाई — चेस्टर-ली-स्ट्रीट
  • दूसरा टी20: 4 जुलाई — मैनचेस्टर
  • तीसरा टी20: 7 जुलाई — नॉटिंघम
  • चौथा टी20: 9 जुलाई — ब्रिस्टल
  • पांचवां टी20: 11 जुलाई — रोज बाउल

भारत vs इंग्लैंड (वनडे सीरीज)

  • पहला वनडे: 14 जुलाई — एजबेस्टन
  • दूसरा वनडे: 16 जुलाई — कार्डिफ
  • तीसरा वनडे: 19 जुलाई — लॉर्ड्स, लंदन

अगस्त 2026: श्रीलंका में टेस्ट सीरीज

अगस्त में भारत श्रीलंका में 2 टेस्ट खेलेगा। यह 2026 की भारत की पहली टेस्ट सीरीज बताई जा रही है और WTC 2025-27 साइकिल का हिस्सा होगी।

नोट: तारीखें अभी तय नहीं हैं।

सितंबर 2026: संभावनाओं भरा महीना

एफटीपी के अनुसार सितंबर में:

  • भारत अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेल सकता है (संभावित UAE में, अवे सीरीज)
  • इसी दौरान भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे + टी20 सीरीज की शुरुआत भी कर सकता है
  • सितंबर-अक्टूबर में एशियन गेम्स भी प्रस्तावित हैं, जिसमें भारतीय टीम/खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं

अक्टूबर 2026: न्यूजीलैंड टूर की तैयारी

अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सफर आगे बढ़ने की संभावना है:

  • 3 वनडे और 5 टी20 (संभावित, फिक्स्चर बाकी)
  • साथ ही अक्टूबर में भारत के न्यूजीलैंड दौरे की भी चर्चा है।

नवंबर 2026: न्यूजीलैंड दौरा

नवंबर में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ लंबी सीरीज खेलेगा:

  • 2 टेस्ट
  • 3 वनडे
  • 6 टी20

नोट: इस पूरी सीरीज का कन्फर्म शेड्यूल अभी जारी नहीं है। अनुमान है कि मुकाबले अक्टूबर के आखिर से शुरू होकर नवंबर के आखिर तक चल सकते हैं।

दिसंबर 2026: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू लिमिटेड-ओवर सीरीज (संभावित)

साल के आखिरी महीने में भारत श्रीलंका के खिलाफ घर पर 3 वनडे, 3 टी20 खेलेगा। यह सीरीज अभी काफी दूर है, इसलिए तारीखें और वेन्यू फिलहाल तय नहीं हैं। Team India 2026 Schedule


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप: टिकटों को लेकर दीवानगी चरम पर, फैंस में जबरदस्त उत्साह

उनका कहना है कि यह आंकड़ा सिर्फ डिमांड नहीं, बल्कि उस वैश्विक दीवानगी का संकेत है जो वर्ल्ड कप 2026 को लोकप्रियता और दर्शक भागीदारी के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने की ओर ले जा सकती है।

फीफा वर्ल्ड कप 2026
फीफा वर्ल्ड कप 2026
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 12:49 PM
bookmark

FIFA World Cup 2026 : फीफा वर्ल्ड कप 2026 की आहट के साथ ही दुनिया भर में फुटबॉल का जुनून चरम पर पहुंचता दिख रहा है। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो के मुताबिक, टूर्नामेंट के लिए 200 से ज्यादा देशों से अब तक 15 करोड़ (150 मिलियन) से अधिक टिकट अनुरोध दर्ज किए जा चुके हैं। उनका कहना है कि यह आंकड़ा सिर्फ डिमांड नहीं, बल्कि उस वैश्विक दीवानगी का संकेत है जो वर्ल्ड कप 2026 को लोकप्रियता और दर्शक भागीदारी के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने की ओर ले जा सकती है।

पहले ही चरण में रिकॉर्ड संकेत

Goal.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फेंटिनो ने बताया कि मौजूदा शुरुआती चरण में टिकटों की रुचि/रिक्वेस्ट का स्तर इतना ऊंचा है कि इसे प्रतियोगिता के लिए 30 गुना से अधिक बुकिंग/डिमांड के रूप में देखा जा रहा है। यानी टूर्नामेंट शुरू होने से काफी पहले ही फैंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जो वर्ल्ड कप के प्रति वैश्विक आकर्षण को रेखांकित करती है।

रिकॉर्ड रिस्पॉन्स ने मजबूत किया फीफा का मेगा प्लान

फीफा अध्यक्ष ने इस भारी मांग को “असाधारण” बताते हुए कहा कि यह सिर्फ टिकटों की संख्या नहीं, बल्कि फुटबॉल के प्रति दुनिया के जुनून का संकेत है। इन्फेंटिनो के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2026 को फीफा सबसे बड़ा और सबसे समावेशी आयोजन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और शुरुआती 15 दिनों में रिकॉर्ड स्तर की रुचि ने इस दावे को और मजबूत किया है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि उत्तरी अमेरिका में होने वाला यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं रहेगा, बल्कि दुनिया को एक साथ जोड़ने वाले उत्सव की तरह सामने आएगा। FIFA World Cup 2026

संबंधित खबरें