गिल ने पास किया फिटनेस टेस्ट, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वापसी तय

अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग (1)
टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 07:17 PM
bookmark

Shubman Gill : टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया से जुड़ी यह अपडेट टीम इंडिया के फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट घोषित हो चुके हैं और माना जा रहा है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा जरूर रहेंगे। गिल ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, गिल ने न सिर्फ पूरा रिहैब प्रोग्राम समय पर और मजबूती के साथ पूरा किया, बल्कि फिटनेस और परफॉर्मेंस से जुड़े हर मानक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी रिकवरी को स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन विभाग की टीम ने लगातार मॉनिटर किया और जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उन्हें संतोषजनक और पूरी तरह सफल बताया गया है।

फिटनेस पर टिकी थी टीम में जगह

कुछ दिन पहले जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब शुभमन गिल का नाम भी स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि चयन के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि उनकी अंतिम उपलब्धता फिटनेस टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगी। बोर्ड की ओर से साफ संदेश था कि अगर गिल टेस्ट में पास नहीं हुए तो उन्हें टीम से बाहर करना पड़ सकता है। अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

9 दिसंबर से शुरू हो रही है  टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान संभाल चुके शुभमन गिल अब टी20 फॉर्मेट में भी लीडरशिप की नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट में उप–कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में वही बतौर उप–कप्तान टीम की अगुवाई में अहम साझेदार होंगे। उम्मीद है कि गिल न सिर्फ टॉप ऑर्डर में एंकर की भूमिका निभाएंगे, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी और समझदारी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को नई धार भी देंगे। Shubman Gill

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

80 गेंदों पर 232 रन… अभिषेक ने SMAT में बना दी छक्कों की सुपरहिट स्क्रिप्ट

अगला मैच आया तो वडोदरा के गेंदबाज़ों पर कहर बरपा महज 19 गेंदों में 50 रन, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इसके बाद पुदुचेरी के खिलाफ तो जैसे उन्होंने पावरहिटिंग की मास्टरक्लास लगा दी।

अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की एक झलक
अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की एक झलक
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 12:50 PM
bookmark

Abhishek Sharma : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा इस समय एकदम तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। बाएं हाथ का यह विस्फोटक ओपनर जिस तरह रन लुटा रहा है, उसने घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया तक हर स्तर पर चयनकर्ताओं और फैन्स का ध्यान खींच लिया है। उनका स्ट्राइक रेट 275.00 के आस-पास घूम रहा है और छक्कों की बरसात के मामले में वह इस टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ठीक पहले अभिषेक की यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं मानी जा रही है।

SMAT 2025 में अभिषेक का धमाका

अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी 2025 में अभिषेक शर्मा ने 5 मैचों में 242 रन जड़े हैं, लेकिन कहानी सिर्फ रनों की नहीं, उनके खेलने के अंदाज़ की है। करीब 275 के स्ट्राइक रेट और लगभग 48.40 के औसत के साथ वह ऐसे बैटिंग कर रहे हैं मानो टी20 नहीं, किसी हाइलाइट पैकेज की शूटिंग चल रही हो। पिछले तीन मैचों में तो उन्होंने गेंदबाज़ों को पूरी तरह निशाने पर ले लिया कुल 80 गेंदों पर 232 रन, यानी हर ओवर गेंदबाज़ों के लिए एक नया डर, हर गेंद फील्डिंग साइड के लिए नई चिंता। क्रीज़ पर एक बार जम गए, तो फिर उन्हें रोक पाना लगभग असंभव सा लगने लगता है। यह धमाकेदार सिलसिला बंगाल के खिलाफ शुरू हुआ, जहां उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर 148 रनों की आतिशी पारी खेली। 16 छक्के और 8 चौकों से सजी इस पारी ने मानो उनका गियर ही स्थायी तौर पर ‘टर्बो मोड’ पर सेट कर दिया। अगला मैच आया तो वडोदरा के गेंदबाज़ों पर कहर बरपा महज 19 गेंदों में 50 रन, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इसके बाद पुदुचेरी के खिलाफ तो जैसे उन्होंने पावरहिटिंग की मास्टरक्लास लगा दी।

कप्तान भी मैच–विनर भी

पंजाब की बागडोर हाथ में लेकर अभिषेक शर्मा इस वक्त डबल रोल में नज़र आ रहे हैं फ्रंट से लीड करने वाले कप्तान भी और मैच फिनिश करने वाले मैच–विनर भी। उनकी अगुआई में पंजाब ने अब तक 5 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर डटी हुई है। यानी ऊपर से रन बरसाने वाला कप्तान, अंदर ड्रेसिंग रूम में ऊर्जा भरने वाला लीडर और बाहर स्कोरबोर्ड पर दबदबा दिखाती टीम तीनों फ्रंट पर पंजाब की लय एकदम तालमेल में चल रही है, जिसका सेंटर पॉइंट बन चुके हैं अभिषेक शर्मा।

अब नजरें साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज पर

अब टीम इंडिया का अगला इम्तिहान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है, जबकि बाकी मुकाबले 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे। कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद ये पांचों वेन्यू सिर्फ मैच की मेजबानी नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के टेस्ट सेंटर भी माने जा रहे हैं। इस सीरीज में कप्तानी की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी और उनकी अगुवाई में टीम इंडिया नए कॉम्बिनेशन और नए चेहरों को परखने उतरेगी। ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में तूफ़ानी फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा पर स्वाभाविक रूप से सबकी नजरें टिकेंगी क्योंकि अगर यह फॉर्म इंटरनेशनल स्टेज पर भी जारी रहा, तो टीम इंडिया को एक नया पावरहिटर ओपनर मिल सकता है, जो वर्ल्ड कप की बड़ी तस्वीर में अहम रोल निभा सके। Abhishek Sharma

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जडेजा–बुमराह से आरपी सिंह तक, एक ही दिन जन्मे टीम इंडिया के 5 धाकड़ सितारे

यह उपलब्धि उनसे पहले सिर्फ इयान बॉथम, कपिल देव और डेनियल विटोरी को हासिल थी। आज (6 दिसंबर) वे अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में भी मैदान पर उतरने वाले हैं, यानी जन्मदिन भी मैदान पर रहते हुए मनाने का मौका उन्हें मिला है।

जडेजा से बुमराह तक टीम इंडिया का ‘6 दिसंबर स्पेशल’
जडेजा से बुमराह तक टीम इंडिया का ‘6 दिसंबर स्पेशल’
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 11:44 AM
bookmark

6 December Cricketers Birthday: भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर किसी खास उत्सव से कम नहीं माना जा सकता। टीम इंडिया को इस एक ही तारीख ने पांच ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जिनमें से तीन अभी भी सक्रिय हैं और भारतीय क्रिकेट की रीढ़ माने जाते हैं। एक खिलाड़ी हाल ही में टीम में लौटकर खुद को साबित करने की कोशिश में है, जबकि एक तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर अब चयनकर्ता के रूप में नई पारी शुरू की है। रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह – ये पांचों नाम 6 दिसंबर की तारीख से जुड़कर इसे भारतीय क्रिकेट के लिहाज से बेहद  खास बना देते हैं।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 37 वर्ष के हो गए। 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। अब तक जडेजा 206 वनडे, 74 टी20 और 89 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वनडे में उनके बल्ले से 2862 रन निकले हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल में 231 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में जडेजा के नाम 515 रन और 54 विकेट दर्ज हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा की भूमिका और भी अहम हो गई है। उन्होंने अब तक 348 टेस्ट विकेट लिए हैं और एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 रहा है। बल्लेबाजी में भी जडेजा ने कमाल दिखाया है और 4095 रन बनाए हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 4000+ रन और 300+ विकेट का अनोखा डबल पूरा किया है। यह उपलब्धि उनसे पहले सिर्फ इयान बॉथम, कपिल देव और डेनियल विटोरी को हासिल थी। आज (6 दिसंबर) वे अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में भी मैदान पर उतरने वाले हैं, यानी जन्मदिन भी मैदान पर रहते हुए मनाने का मौका उन्हें मिला है।

जसप्रीत बुमराह

दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे बुमराह फिलहाल तीनों फॉर्मेट – टेस्ट, वनडे और टी20 – में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। बुमराह अब तक भारत के लिए 89 वनडे, 80 टी20 और 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वनडे में उनके नाम 149 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में वे 99 विकेट के करीब पहुंच चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 19.79 की शानदार औसत से 149 विकेट लिए हैं, जो उनके प्रभाव का बड़ा सबूत है। सितंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने थे। उनसे पहले यह कमाल हरभजन सिंह और इरफान पठान कर चुके थे। अब बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बार फिर कमाल दिखाते देखने की उम्मीद की जा रही है।

श्रेयस अय्यर

मुंबई के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 31 साल के हो गए। टॉप और मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। अय्यर अब तक भारत के लिए 51 टी20, 73 वनडे और 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर है। उन्होंने 47.81 की औसत से 2917 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक उनके नाम हैं। टेस्ट क्रिकेट में अय्यर ने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान सिडनी में एलेक्स कैरी का कैच लेते समय वे चोटिल हो गए थे। फिलहाल वे रिहैब पर ध्यान दे रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

करुण नायर

जोधपुर में जन्मे लेकिन कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले करुण नायर भी 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं और अब 34 साल के हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वे वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। हाल में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए गई टीम में मौका मिला था, लेकिन वे इसका बड़ा फायदा नहीं उठा सके। इस सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में 25 से थोड़ा ज्यादा की औसत से कुल 205 रन बनाए। टेस्ट करियर की बात करें तो नायर ने 10 टेस्ट मैचों में 43.15 की औसत से 579 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने दो मैच खेले हैं, जिनमें कुल 46 रन उनके नाम हैं। आईपीएल 2025 में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 198 रन बनाए और कुछ उपयोगी पारियां खेलीं।

आरपी सिंह

रायबरेली में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज 40 साल के हो गए। उत्तर प्रदेश के इस स्विंग गेंदबाज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की थी। आरपी सिंह को 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था और वे अपने पहले ही मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे। 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में आरपी सिंह की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट लिए, जिसमें एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/59 रहा। वनडे इंटरनेशनल में आरपी ने 58 मैचों में 69 विकेट चटकाए, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 10 मैच खेलकर 15 विकेट अपने नाम किए। सितंबर 2018 में आरपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री के ज़रिए क्रिकेट से अपना जुड़ाव बनाए रखा और अब वे भारतीय टीम के चयनकर्ता के रूप में नई जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 6 December Cricketer Birthday

संबंधित खबरें