Greater Noida News : सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी बाबुओं के आगे बौना : किसान

Photo 4 2
Chainpal Pradhan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:15 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । मुख्यमंत्री व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी किसान धक्के खा रहे हैं , और दोनों के आदेश प्रधिकरण के बाबुओं के आगे बौने साबित हो रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि गांव बिरौंडा के किसानों की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 17 नवंबर 2000 को अधिग्रहीत की थी। प्राधिकरण ने 'अर्जेंसी क्लॉज' लगाकर हमारी जमीन इंडस्ट्री लगाने के नाम पर ली थी, लेकिन प्राधिकरण ने जमीन पर इंडस्ट्री न लगाकर बिल्डरों को अलॉट कर दिया। 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट जमीन अधिग्रहण के 22 साल बाद भी नहीं मिले हैं। किसानों ने खुद जाकर दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  लिखित में शिकायत दी हैं। मजेदार बात यह है कि मुख्यमंत्री से 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट देने के लिए मांग की। प्राधिकरण के अफसरों ने झूठा लेटर मुख्यमंत्री को भेज दिया। किसानों की आबादी की समस्या का निस्तारण कर दिया गया है। इस तरह प्राधिकरण के अफसर मुख्यमंत्री को भी गुमराह करने का काम करते रहते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक ओर 6 प्रतिशत और 10 प्रतिशत आबादी के प्लॉट अपात्रों को आवंटित किए जा रहे हैं, वहीं सन 2000 में प्राधिकरण ने विकास योजनाओं के लिए जिन किसानों से जमीन ली, वे आज 22 साल बाद भी आबादी प्लॉट के लिए धक्के खा रहे हैं। इन किसानों का कहना है, हम तो खुद लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में मिल चुके हैं। उनसे हमारे 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सारी चि_ियां अथॉरिटी में बाबुओं के पास जाकर अटक जाती हैं। कोई कार्रवाई नहीं होती है। किसानों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट और सीएम के आदेश भी इन बाबुओं और अफसरों के सामने बौने साबित हो रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida Exclusive : सेक्टर-21 की चारदीवारी गिरी, 04 सफाईकर्मियों की मौत, आधा दर्जन जख्मी

3
Sector-21 boundary wall collapsed, 05 sanitation workers killed, half a dozen injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:44 PM
bookmark
Noida Exclusive । सेक्टर-21 में नाली की सफाई का काम करने के दौरान बाउंड्री वाल मजदूरों के ऊपर आ गिरी। इस हादसे में 13 मजदूर मलबे में दब गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 04 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। शेष घायलों का इलाज जारी है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

Noida Exclusive :

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह दर्जनों मजदूर सेक्टर-21 में बाउंड्री वाल के साथ बनी नाली की सफाई का काम कर रहे थे। नाली में एक से डेढ़ फीट तक मलवा भरा हुआ था। मजदूर इस मलबे को फावड़े से खोदकर निकाल रहे थे। इस दौरान नाली के बराबर में बनी बाउंड्री वाल अचानक भरभरा कर मजदूरों के ऊपर आ गिरी। इस हादसे में पप्पू, पुष्पेंद्र सहित करीब 10 मजदूर मलबे में दब गए। बाउंड्री वाल गिरते ही चीख-पुकार मच गई। सेक्टर के लोग भी वहां जमा हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। घायल मजदूरों को तुरंत सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक भर्ती 10 मरीजों में से करीब 6 मरीजों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में जिन दो श्रमिकों की मौत हुई है, उनमें पुष्पेंद्र और 28 साल के पान सिंह शामिल हैं। पान सिंह बदायूं का रहने वाला था। इसके अलावा कैलाश अस्पताल में अमित और 18 साल के धर्मवीर पुत्र धर्मपाल की मौत हुई है। अमित और धर्मवीर दोनों भाई बताए जा रहे हैं। बता दें कि सेक्टर-21 शहर का सबसे पुराना सेक्टर है। करीब 30 वर्ष पूर्व सेक्टर की सुरक्षा के लिए यहां चारों तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया था। इसका निर्माण जलवायु विहार सहकारी आवास समिति ने करवाया था। निर्माण पुराना होने के कारण बाउंड्री वाल जर्जर स्थिति में थी। पुलिस का कहना है कि बाउंड्री वाल से ही सटी हुई गहरे नाले बने हुए हैं। उसे खोलने के लिए मजदूर आज कार्य कर रहे थे। जलवायु विहार आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल प्रदीप कुमार बताया कि गेट नंबर एक की तरफ नाले से लगी सेक्टर की दीवार गिरने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि लगभग चार साल पहले नाले की दीवार से अलग सेक्टर की दीवार बनाई गई थी। तीन चार दिन पहले कुछ लोगों ने नाले के किनारे से मिट्टी निकाल ली, जिससे सेक्टर की चारदीवारी की बुनियाद कमजोर हो गई। मंगलवार को नाले की सफाई करते समय सेक्टर की दीवार गिर गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया है। [playlist type="video" ids="35402"]

Noida Exclusive :

डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि हमें जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में 2-2 मौतों (कुल 4 लोगों के मौत) की सूचना मिली है, इसकी पुष्टि की जा रही है। हम घायलों के विवरण का भी पता लगा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दीवार ढहने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 9 लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें अंतिम शोध अभियान चला रही हैं। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने नोएडा सेक्टर-21 में दीवार गिरने की घटना में हुई जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है।

Reels बनाने के लिए लड़की ने की भाइयों की जान लेने की कोशिश, गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Reels बनाने के लिए लड़की ने की भाइयों की जान लेने की कोशिश, गिरफ्तार

Picsart 22 09 20 11 25 14 407
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:24 AM
bookmark
फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश- सोशल मीडिया पर रील्स वीडियो (Reels Video) बनाकर पोस्ट करना आज कल का फैशन हो गया है। खास तौर पर आजकल के युवाओं में रील बनाने की दीवानगी देखने को मिलती है। लेकिन एक युवती में रील बनाने की दीवानगी इतनी बढ़ गई कि मना करने पर वो जान लेने पर उतारू हो गई। यह मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश राज्य के फर्रुखाबाद जिले से। यहां वीडियो रील (Reels) बनाने से रोकने पर एक युवती ने अपने दो छोटे भाइयों का गला घोटने का प्रयास किया, भाइयों की शिकायत पर पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला - दरअसल उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद (Farrukhabad Uttar Pradesh) जिले में रहने वाली एक लड़की जिसका नाम आरती है, उसे रील वीडियो (Reels Video) बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की लत थी। कई बार वो मूर्खतापूर्ण वीडियो भी पोस्ट कर देती थी। जिसकी वजह से उसके भाई परेशान थे। लड़की के मूर्खतापूर्ण वीडियो पोस्ट की वजह से भाइयों को अपने दोस्तों का ताना सुनना पड़ता था। यही वजह है कि उन्होंने अपनी बहन को रील बनाने से रोका। लेकिन जैसे ही उसने अपनी बहन को वीडियो रील बनाने से मना किया बहन ने उस पर हमला कर दिया, और गला घोट कर उसे मारने की कोशिश की। उसे बचाने के लिए जब छोटा भाई जय किशन आया तो युवती ने उसे भी नहीं बख्शा उसके साथ भी मारपीट की। तंग आकर दोनों भाइयों ने फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भाइयों की शिकायत पर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने युवती को लाने के लिए महिला आरक्षक व एक होमगार्ड को भेजा। बताया जा रहा है कि युवती ने महिला कांस्टेबलों के साथ भी मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी तथा थाना प्रभारी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। थाने में भी उस युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और पुलिस के सामने भी अपने भाइयों पर हमला किया। जब उसे समझाने का प्रयास किया गया तो महिला आरक्षकों के साथ भी मारपीट की। थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवती पर हत्या का प्रयास करने और महिला कॉन्स्टेबल की पिटाई एवं वर्दी फाड़ने तथा सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Noida News : गोल्फ कोर्स स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या