उत्तर प्रदेश के इस शहर को जाम से मिलेगी स्थायी राहत, बनेगा फोर लेन बाईपास

अधिसूचना और जमीन अधिग्रहण
बाईपास के लिए गजट अधिसूचना जारी हो चुकी है और सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। परियोजना पर होने वाला खर्च 1500 करोड़ रुपये में जमीन अधिग्रहण भी शामिल होगा। यह नया फोर लेन बाईपास महराजगंज-गोरखपुर मार्ग और बिहार-पडरौना रूट से होते हुए पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। इससे शहर के भीतर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा।किन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा बाईपास
बाईपास का मार्ग पिपरा बाबू, संवरेगी, मुजहना खुर्द, सतभरिया, सिसवा बाबू, गोपालपुर, सवना, बांस पार बैजौली, गौनरिया बाबू, रुदलापुर, मठिया, बरवा विद्यापति, पिपरदेउरा, चौपररिया और महुअवा से होकर गुजरेगा। इसके बाद यह महराजगंज-फरेंदा मार्ग के पास स्थित केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक पहुंचेगा। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, सर्वे तेजी से किया जा रहा है, जिसमें मार्ग का निर्धारण, प्रभावित गांवों की पहचान और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शामिल है। UP Newsअगली खबर पढ़ें
अधिसूचना और जमीन अधिग्रहण
बाईपास के लिए गजट अधिसूचना जारी हो चुकी है और सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। परियोजना पर होने वाला खर्च 1500 करोड़ रुपये में जमीन अधिग्रहण भी शामिल होगा। यह नया फोर लेन बाईपास महराजगंज-गोरखपुर मार्ग और बिहार-पडरौना रूट से होते हुए पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। इससे शहर के भीतर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा।किन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा बाईपास
बाईपास का मार्ग पिपरा बाबू, संवरेगी, मुजहना खुर्द, सतभरिया, सिसवा बाबू, गोपालपुर, सवना, बांस पार बैजौली, गौनरिया बाबू, रुदलापुर, मठिया, बरवा विद्यापति, पिपरदेउरा, चौपररिया और महुअवा से होकर गुजरेगा। इसके बाद यह महराजगंज-फरेंदा मार्ग के पास स्थित केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक पहुंचेगा। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, सर्वे तेजी से किया जा रहा है, जिसमें मार्ग का निर्धारण, प्रभावित गांवों की पहचान और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शामिल है। UP Newsसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







