उत्तर प्रदेश के इस शहर को जाम से मिलेगी स्थायी राहत, बनेगा फोर लेन बाईपास

उत्तर प्रदेश के इस शहर को जाम से मिलेगी स्थायी राहत, बनेगा फोर लेन बाईपास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:29 AM
bookmark
ट्रैफिक जाम से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के महराजगंज शहर को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश के इस शहर में यहां लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से नया फोर लेन बाईपास बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद भारी वाहन शहर में घुसे बिना बाहर से गुजर जाएंगे और रोजाना लगने वाला जाम हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। नया बाईपास पिपरा बाबू गांव से एनएच-730 पर स्थित केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) को दी गई है। UP News :

अधिसूचना और जमीन अधिग्रहण

बाईपास के लिए गजट अधिसूचना जारी हो चुकी है और सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। परियोजना पर होने वाला खर्च 1500 करोड़ रुपये में जमीन अधिग्रहण भी शामिल होगा। यह नया फोर लेन बाईपास महराजगंज-गोरखपुर मार्ग और बिहार-पडरौना रूट से होते हुए पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। इससे शहर के भीतर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा।

किन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा बाईपास

बाईपास का मार्ग पिपरा बाबू, संवरेगी, मुजहना खुर्द, सतभरिया, सिसवा बाबू, गोपालपुर, सवना, बांस पार बैजौली, गौनरिया बाबू, रुदलापुर, मठिया, बरवा विद्यापति, पिपरदेउरा, चौपररिया और महुअवा से होकर गुजरेगा। इसके बाद यह महराजगंज-फरेंदा मार्ग के पास स्थित केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक पहुंचेगा। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, सर्वे तेजी से किया जा रहा है, जिसमें मार्ग का निर्धारण, प्रभावित गांवों की पहचान और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शामिल है। UP News
अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर : अडानी समूह ने कर दिया एक और बड़ा धमाका, खरीद लिया सहारा को

बड़ी खबर : अडानी समूह ने कर दिया एक और बड़ा धमाका, खरीद लिया सहारा को
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Sep 2025 02:08 PM
bookmark
गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा से लेकर विदेशों तक चर्चा का विषय रहे सहारा इंडिया समूह को भी अडानी समूह ने खरीद लिया है। इस खरीद में अडानी समूह ने उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में मौजूद सहारा समूह की ज्यादातर प्राईम प्रोपर्टीज को खरीद लिया है। सहारा समूह का उत्तर प्रदेश में मौजूद हैड क्वाटर भी अब जल्दी ही अडानी समूह की मल्कियत बन जाएगा। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तथा मुंबई तक सहारा समूह को अडानी समूह के द्वारा खरीदने जाने की खूब चर्चा हो रही है।    UP News

अडानी समूह ने कौडिय़ों के दाम में खरीद लिया सहारा समूह को

उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक प्रोपर्टी कारोबारी ने यह बड़ी जानकारी दी है कि अडानी समूह ने सहारा समूह को खरीद लिया है। उत्तर प्रदेश के इस प्रोपर्टी कारोबारी ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम प्रकाशित करने से मना किया है। उत्तर प्रदेश के इस प्रोपर्टी कारोबारी का दावा है कि गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह ने सहारा इंडिया के अरबों रूपए के कारोबार को कौडिय़ों के भाव में खरीद लिया है। अडानी समूह तथा सहारा समूह के बीच गुपचुप ढंग से पूरी डील हो गई है। पूरी डील की घोषणा अदालत की अनुमति के बाद की जाएगी। दरअसल सहारा समूह के ऊपर लेनदारों का बड़ा मामला चल रहा है। इस कारण अडानी समूह तथा सहारा समूह के बीच होने वाली पूरी डील की घोषणा अदालत की अनुमति मिलने के बाद ही की जाएगी।  UP News

सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की है टर्म सीट

कानूनी अड़चनों के कारण अडानी समूह इस डील को भारत के सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में पूरा करेगा। इसी कारण अडानी समूह के साथ डील को लेकर सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट में 6 सितंबर 2025 को एक टर्म सीट पेश की है, जिसके मुताबिक, अडानी ग्रुप एंबी वैली, मुंबई के सहारा स्टार होटल, उत्तर प्रदेश में सहारा के हैडक्वार्टर तथा सहारा की देश भर की कई संपत्तियों को खरीदने वाला है। सूत्रों ने कहा कि लेन-देन की संवेदनशीलता को देखते हुए फाइनेंशियल डिटेल गोपनीय रखे गए हैं, जो सिर्फ एक सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे। कोर्ट में पेश दस्तावेज के मुताबिक अडानी प्रॉपर्टीज को टुकड़ों के बजाय एकमुश्त, सिंगल ब्लॉक डील में 88 से ज्यादा प्रॉपर्टीज ट्रांसफर की जाएंगी, जिनमें एंबी वैली टाउनशिप और सहारा स्टार होटल तथा उत्तर प्रदेश में मौजूद सहारा समूह का हैडक्वार्टर है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला नहीं देखा तो तुरन्त देख लो

सहारा समूह ने एक हाई पॉवर कमेटी का दिया प्रस्ताव

फंड के मैनेजमेंट के लिए सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की अध्यक्षता में एक हाई पॉवर कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा है, जो बिक्री के प्रॉसेस की निगरानी करेगी, आपत्तियों या प्रतिस्पर्धी प्रस्तावों का सेटमेंट करेगी और सहारा की बाकी देनदारियों की पहचान, निर्णय और निपटान करेगी।  UP News आपको बता दें कि बाजार की खराब स्थितियों, विश्वसनीय खरीदारों की कमी और कई चल रहे मुकदमों के कारण संपत्ति बेचने के पिछले प्रयास विफल रहे थे, जिससे खरीदारों का विश्वास खत्म हो गया। इसके अलावा, सहारा का कहना है कि सेबी कई बार प्रयास करने और सलाहकारों को नियुक्त करने के बावजूद, सहारा की किसी भी संपत्ति को बेचने या उसको लिक्विडेट करने में फेल रहा है।  UP News
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला नहीं देखा तो तुरन्त देख लो

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला नहीं देखा तो तुरन्त देख लो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Sep 2025 01:22 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। यदि आपने अभी तक उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025 नहीं देखा है तो आपके पास सोमवार 29 सितंबर को मेला देखने का सुनहरा मौका है। यदि आपने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला नहीं देखा तो आप पूरी तरह से चूक जाएंगे। असल में उत्तर प्रदेश का यह सबसे बड़ा मेला UPITS-2025 सोमवार की शाम को 9 बजे समाप्त हो जाएगा। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025 प्रतिदिन नया इतिहास कायम कर रहा है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले को चार लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं।    UP News

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में चल रहा है उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में एक्सपोमार्ट में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025, 25 सितंबर 2025 से चल रहा है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देख चुके हैं। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में चल रहे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले UPITS-2025 में मेला देखने वालों की संख्या लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है। उत्तर प्रदेश के किसी भी ट्रेड शो में अब से पहले 1 दिन में 1 लाख से अधिक लोग नहीं पहुंचे। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले के नाम से प्रसिद्ध हो रहे UPITS-2025 में रविवार 28 सितंबर 2025 को दर्शकों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में चल रहा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025 दर्शकों के मामले में नये रिकॉर्ड कायम कर रहा है। शनिवार को मेले में 1.5 लाख से अधिक लोग पहुंचे।  उत्तर प्रदेश सरकार के लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि UPITS-2025 ने सफलता की नई इबारत लिख दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को मेले में डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुंचे थे। इसी प्रकार रविवार को भी मेले में डेढ़ लाख दर्शक पहुंचे। यह आयोजन 29 सितंबर 2025 यानि सोमवार देर शाम तक चलेगा।  UP News

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले की सफलता की कहानी खास दर्शकी की जुबानी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में चल रहे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले UPITS-2025 की सफलता की कहानी हम आपको मेले के खास दर्शकों तथा मेले में भागीदारों की जुबानी बता रहे हैं। इन दर्शकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला UPITS-2025 प्रदेश के बदलते हुए परिदृश्य तथा उत्तर प्रदेश की नई सोच का सबसे बड़ा प्रमाण है। लखनऊ और नोएडा से अपने ब्रांड को खड़ा करने वाली डॉ. निधि जैन भी इस शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने स्टॉल नंबर 15 पर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। यहां आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने उनके चिकनकारी डिज़ाइनों की खूब सराहना की। उनके स्टॉल पर महिलाओं की भागीदारी और रोजगार का मॉडल देखकर अन्य महिला उद्यमियों को भी प्रेरणा मिली। उनके अनुसार, UPITS-2025 केवल एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि यह संदेश है कि उत्तर प्रदेश अब महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित और अनुकूल निवेश गंतव्य बन चुका है। डॉ. निधि जैन ने बताया कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने एक ऐतिहासिक बदलाव देखा है। व्यापार करना और व्यापार शुरू करना अब बेहद आसान हो गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी से व्यापारियों को राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार तक पहुंचने में आसानी हो रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि अब महिला उद्यमियों को सुरक्षा और आत्मविश्वास दोनों मिल रहा है।  UP News डॉ. निधि जैन जैसी उद्यमी केवल खुद आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार और सम्मानजनक जीवन का अवसर दे रही हैं। इस तरह की कहानियाँ इस बात का सबूत हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव का साक्षी बन रहा है। डॉ. निधि जैन की यह यात्रा केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह उस बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर है, जहां महिला उद्यमियों को सिर्फ सपने देखने की आजादी मिली है, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए सरकार की ठोस नीतियां और समर्थन भी मिल रहा है।  UP News

यह भी पढ़े: फोन बंद, सड़के सूनी, पीओके में 3 हजार सैनिक तैनात, स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश सरकार ने खोल दिए हैं उद्योगपतियों के लिए बड़े दरवाजे

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले के विषय में बुलंदशहर के उद्यमी गौरव गुप्ता ने बताया कि इस मेले में बी2बी मीटिंग्स के जरिए उन्हें वैश्विक खरीदारों से मिलने का अवसर मिला। कई विदेशी बायर्स के साथ उनकी मीटिंग्स हुई हैं और कुछ ने MOU भी साइन किए हैं। गौरव ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म हमारे लिए बहुत मददगार है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में जो कदम उठाए हैं, वह काबिल--तारीफ है। ग्रेटर नोएडा के उद्यमी वंश दरगन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां आकर बहुत सुकून मिला।    UP News योगी सरकार ने उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए शानदार पहल की है। यहां हमें केवल बिजनेस लीड्स मिली हैं, बल्कि अपने कारोबार को अन्य देशों तक ले जाने का रास्ता भी खुला है। ग्रेटर नोएडा के यश ने बताया कि उनके इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स को विदेशी बायर्स ने बहुत पसंद किया है। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन बी2बी मीटिंग्स कर रहे हैं और हमें ढेरों बिजनेस लीड्स मिल रही हैं। यूपीआईटीएस और योगी आदित्यनाथ सरकार की यह पहल हम जैसे उद्यमियों के लिए बेहद हेल्पफुल है। इसके लिए हम प्रदेश सरकार और सीएम योगी का तहेदिल से आभार जताते हैं।  UP News

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले में सामने आए एक से बढक़र एक युवा उद्यमी

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले UPITS-2025 में एक से बढक़र एक युवा उद्यमी नजर आए। मात्र 25 साल की उम्र में अपना उद्योग चला रहे युवा उद्यमी यश गुप्ता भी UPITS-2025 में मिले। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का नाम इंडियाना इंजीनियरिंग प्रा. लि. है। मेरे पिता ने यह कंपनी शुरू की थी। तब वह बहुत सारे इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाते थे। अभी हमने हाल ही में इसे प्रा. लि. कंपनी बनाया है और अब हम अपने प्रोडक्ट्स को पड़ोसी देशों में एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं। फैमिली बैकग्राउंड के कारण ही मुझे बिजनेस में उतरने की प्रेरणा मिली। हम पहली बार यूपीआईटीएस में हिस्सा ले रहे हैं और अभी तक बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला है। तीन दिनों में करीब 25 लीड्स मिली हैं। यह योगी सरकार का बहुत बड़ा कदम है।  UP News उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमियों को जॉब क्रिएटर बनाने पर फोकस कर रही है, जिसके लिए वह कई सारी प्रोत्साहन योजनाएं भी चला रही है। इसी वजह से युवा का भी माइंड सेट बदला है और अब वह उद्यमी बनने की ओर बढ़ चला है।  लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले 28 साल के नीलेश अग्रवाल ने जूक्ड नाम से एक स्टार्ट अप की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि 2022 में हमने ग्लास बॉटल्स और अन्य बिजनेस की शुरुआत की। शुरुआत में हमें बिजनेस ऑर्डर्स को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता था। इसको देखते हुए हमने वेबसाइट टूल्स डेवलप किया। अपने बिजनेस और मार्केट को आटोमेट करने के लिए हमने जूक्ड को लांच किया। उत्तर प्रदेश में जब से योगी जी आए हैं तबसे हमें बहुत अवसर मिल रहे हैं। हमें अवसर मिल रहे हैं, सब्सिडी मिल रही हैं।    UP News यहां का इकोसिस्टम इतना स्ट्रांग हो चुका है कि यहां पर बिजनेस शुरू करना सबसे आसान हैं। यहां पर जो निवेश पर ग्रोथ मिल रही है वो किसी भी देश में नहीं है। यहां पर हमें विदेशी बायर्स के साथ अच्छा रिस्पांस मिला है और ग्वाटेमाला के एक बायर ने हमें अपने यहां आने के लिए आमंत्रित किया है। बुलंदशहर के (30 वर्षीय) विशाल शर्मा अपने पिता के साथ पल्सट्रॉनिक्स इंडिया के नाम से कंपनी चलाते हैं जो लिथियम बैटरी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम्स (बीएमएस) जैसे प्रोडक्ट्स बनाते हैं। उन्होंने बताया कि अभी पैन इंडिया सप्लाई कर रहे हैं और अब हम एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं।    UP News UPITS-2025  में हमें कई लीड्स मिली हैं। पोलैंड के एक बायर्स के साथ हमने 45 लाख रुपए का एमओयू भी किया है। यह बहुत ही अच्छी पहल है मुख्यमंत्री की, जिससे हमें बहुत मदद मिल रही है। यूपी के प्रोडक्ट्स को यहां पर प्रस्तुत कर हम अपने बिजनेस को वैश्विक पहचान दिला पा रहे हैं। सरकार की ओर से जो स्कीम्स हैं, उसका पूरा लाभ हम उठा पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले को देखने के लिए सोमवार का दिन सबसे खास है। यदि आपने सोमवार को भी मेला नहीं देखा तो आपको यह अवसर शायद दोबारा कभी नहीं मिलेगा।    UP News