आज 75 जिलों में UPPSC PCS की प्री-परीक्षा, चप्पे-चप्पे पर निगरानी

Uppsc
UPPSC Prelims Exam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Dec 2024 04:26 PM
bookmark
UPPSC PCS Prelims Exam : अगर आप UPPSC PCS की दिलों जान से तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। दरअसल आज (22 दिसंबर) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में प्रदेश के 75 जिलों में कुल 1331 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की कोशिश को रोका जा सके।

एग्जाम का शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक पीसीएस प्री परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। बात करें अगर पहली शिफ्ट की तो सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन (GS) का पेपर होगा। यह पेपर भारतीय राजनीति, समसामयिक घटनाएं, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि से संबंधित सवालों से भरा होगा। वहीं परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। जिसमें सीसेट (CSAT) का पेपर होगा। यह पेपर उम्मीदवारों की सोचने-समझने की क्षमता और अन्य सामान्य योग्यता पर आधारित होगा।

परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती

बता दें कि इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा और निगरानी की कड़ी व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट और डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बार परीक्षार्थियों की पहचान आयरिश स्कैनिंग के माध्यम से की जाएगी, जिससे कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोका जा सके। परीक्षा के प्रश्न पत्र डिजिटल लॉकर के जरिए केंद्रों तक भेजे गए हैं ताकि किसी भी स्थिति में प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना को खत्म किया जा सके।

नेता जी की मौत का बड़ा रहस्य खुलेगा, उत्तर प्रदेश की धरती से उठी मांग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ले लिया बड़ा फैसला, तैनात होंगे डिजिटल योद्धा

Dgp prasant kumar
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:02 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े फैसले को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार की देखरेख में लागू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के (DGP) प्रशांत कुमार का स्पष्ट मत है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की फेक या प्रायोजित न्यूज के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेक न्यूज के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की पहल करने का फैसला किया है। क्या है उत्तर प्रदेश पुलिस का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश भर में डिजिटल योद्धा तैनात करने का बड़ा फैसला किया है। डिजिटल योद्धा के रूप में उत्तर प्रदेश के कॉलिजों में पढ़ने वाले छात्र तथा छात्राओं को तैनात किया जाएगा। इन छात्र तथा छात्राओं का काम प्रदेश में फैलने वाली प्रत्येक फेक न्यूज से मुकाबला करने से होगा। एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के (DGP) प्रशांत कुमार ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए महाकुंभ मेले से पहले यूपी पुलिस द्वारा चलाए गए एक पायलट प्रोजेक्ट का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने तक चलने वाला यह प्रोजेक्ट सफल रहा, जिसमें इन्फ्लुएंसर और कॉलेज के छात्र शामिल थे और अब इसे पूरे राज्य में विस्तारित किया गया है। छात्रों की युवा पीढ़ी को 'डिजिटल योद्धा' बनाना होगा अधिकारी ने बताया, उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2018 में 'डिजिटल वॉरियर्स' पहल शुरू की थी, जो व्हाट्सएप पर सक्रिय हो गई। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को डिजिटल वालंटियर के रूप में जोड़ा गया। वर्ष 2023 में 'व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप' बनाए गए, जिसमें यूपी पुलिस के सभी कर्मियों को जोड़ा गया। ताकि वे फर्जी खबरों का खंडन कर सकें और पुलिस के सराहनीय कार्यों का प्रचार कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में करीब 10 लाख लोग डिजिटल वॉलंटियर के रूप में जुड़े हुए हैं और करीब 2 लाख पुलिसकर्मी कम्युनिटी ग्रुप के माध्यम से जुड़े हुए हैं। इन डिजिटल वालंटियर की व्हाट्सएप तक सीमित पहुंच और इंस्टाग्राम, ट्विटर (अब एक्स), फेसबुक, यूट्यूब आदि जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी सीमित गतिविधि के कारण सोशल मीडिया प्रभावितों और कॉलेज/विश्वविद्यालय के छात्रों की युवा पीढ़ी को 'डिजिटल योद्धा' बनाकर यूपी पुलिस से जोड़ने की जरूरत थी। Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं बनेंगे डिजिटल योद्धा युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लाभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तर प्रदेश के (DGP) प्रशांत कुमार ने कहा कि कॉलेज/विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षित करके, हम आलोचनात्मक सोच कौशल विकसित कर सकते हैं, जिससे वे सूचनाओं का विश्लेषण और सत्यापन कर सकें। ये छात्र यूपी पुलिस के लिए डिजिटल योद्धा बनेंगे और साइबर अपराध और फर्जी खबरों की रिपोर्ट करने में मदद करेंगे। ये छात्र अपने परिवारों और सामाजिक दायरे में फर्जी खबरों और साइबर अपराध के बारे में जागरूकता भी बढ़ा सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से आयोजित होने वाली कार्यशालाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेजों, स्कूलों या सामूहिक रूप से पुलिस लाइन में किया जाएगा। साइबर क्लब स्थापित किए जाएंगे कार्यशालाओं में साइबर अपराध विशेषज्ञ, तथ्य-जांचकर्ता, साइबर प्रशिक्षक और जिला साइबर पुलिस स्टेशन सेल शामिल होंगे, जो तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे। स्कूलों और विश्वविद्यालयों में साइबर क्लब स्थापित किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक संस्थान का एक शिक्षक नोडल अधिकारी के रूप में काम करेगा। साइबर क्लबों के माध्यम से पोस्टर-मेकिंग, स्लोगन/लघु-कथा लेखन और सोशल मीडिया सामग्री निर्माण जैसी कार्यशालाएं और रचनात्मक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के छात्र तथा छात्राएं डिजिटल योद्धा बनकर उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा भला करेंगे।

सीएम योगी ने जमीन अधिग्रहण का रेट बढ़ाया, किसान आंदोलन को क्या मिला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

महाकुंभ में देश की पहली डोम सिटी बनेगी, जानें क्या होगा अहसास

Dom city in mahakumbh
Dom City In Mahakumbh  2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:51 AM
bookmark
Dom City In Mahakumbh  2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार के महाकुंंभ में कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इन सुविधाओं में एक विशेष आकर्षण डोम सिटी है, जो देश की पहली डोम सिटी होगी, यह झूंसी क्षेत्र में बनाई जा रही है। यह डोम सिटी लोगों को हिल स्टेशन जैसा आनन्द देगा। डोम सिटी का निर्माण पर्यटन विभाग के सहयोग से ईवो लाइफ स्पेस प्रा. लि. की ओर से किया जा रहा है, जहां परंपराओं के साथ-साथ भव्य और आधुनिक सुविधाओं को भी तरजीह दी जा रही है। डोम सिटी का निर्माण त्रिवेणी की रेत पर डोम सिटी का निर्माण त्रिवेणी की रेत पर महाकुंभ क्षेत्र में किया जा रहा है। जिसके निर्माण से पर्यटन में भी इजाफा होना स्वाभाविक है। यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक भव्य और आधुनिक शहर तैयार हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। डोम सिटी के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग ने सवा तीन हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करवाई है। पर्यटन को ध्यान में रखते हुए डोम सिटी कुम्भ क्षेत्र में एक अद्भुत परियोजना के रूप में तैयार की जा रही है, जिसमें आधुनिकता और परंपरा का शानदार संगम देखने को मिलेगा। इसके निर्माण में पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इसका निर्माण करने वाले ईवो लाइफ स्पेस के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि यह एक अद्भुत परियोजना के रूप में तैयार की जा रही है। जिससे पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा प्रयाग की रेती पर बनने वाली यह 51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली डोम सिटी की सबसे खास बात यह होगी कि यहां से महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा, पर्यटकों को ऐसा लगेगा जैसे कुम्भ के दृश्य का अवलोकन हिल स्टेशन जैसी जगह से कर रहे हों। देश में पहली बार डोम सिटी का निर्माण इसी महाकुंभ में प्रयागराज में किया जा रहा है। यहां रहकर पर्यटक अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रह सकते हैं और महाकुंभ का लुत्फ हिल स्टेशन के अहसास के साथ ले सकते हैं। डोम सिटी को 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है और इसमें बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ पॉली कार्बन शीट का इस्तेमाल किया गया है। इसके निर्माण के लिए 51 करोड़ रुपये का बजट मुहैया करवाया गया है। डोम का किराया सामान्य लोगों की पहुंच से बाहर पर्यटकों को ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ डोम सिटी में 176 लग्जरी कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं। हर कॉटेज में एसी, गीजर और शाकाहारी खानपान की व्यवस्था की रहेगी। सामान्य दिनों में इसका किराया 41 हजार रुपये होगा,जबकि स्नान पर्व के दिन कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये होगा। डोम का किराया मुख्य स्नान पर्व के दिन 1 लाख 10 हजार रुपये और सामान्य दिनों में 81 हजार रुपये रखा गया है। हालांकि अभी डोम का निर्माण होने में समय लगेगा, लेकिन उसकी आॅनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यहां धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे यहां का वातावरण आध्यात्मिक बन पड़ेगा। यहां जो सुविधाएं होंगी व अंतरराष्टÑीय स्तर की होंगी, जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने के लिए पर्याप्त होगी।

प्रयागराज महाकुंभ में चलेगा 24 घंटे भंडारा, सरकार ने नहीं बल्कि इन संस्थाओं ने उठाई जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।