Ed Raid Sanjay Singh दिल्ली में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पर आप नेताओं सहित कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। विपक्ष ED की इस कार्रवाई को निरंकुश सत्ता द्वारा ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग बताया है। विपक्ष पूरी तरह इस कार्रवाई पर आग बबूला है।
नेताओं ने की कार्रवाई की निंदा
विपक्ष के कई नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा की है और इस बार में अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं। ED की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- इस केस में 1000 रेड पड़ चुकी हैं। संजय सिंह के घर पर कुछ भी नहीं मिलेगा। यह सभी जानते हैं कि ये छापे 2024 के चुनाव आ रहे हैं उसमें अपने हार के आसार के कारण यह उनकी हताशा है उन्हें पता है वे हारेंगे। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ED, CBI जैसी सभी एजेंसियां इसी तरह सक्रिय हो जाएंगी।
ED को कोई सबूत नहीं मिला: राघव
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा- पिछले पंद्रह महीनों से भाजपा AAP कार्यकर्ताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है। पिछले 15 महीनों में उसने ED और CBI से 1000 स्थानों पर छापे मारे हैं। किसी भी एजेंसी को एक भी पैसा नहीं मिला। यह बीजेपी की हताशा नहीं तो और क्या है। आगामी चुनाव में हार के डर से वे ऐसा कर रहे हैं। संजय सिंह के घर मारे गए छापे में भी ED को कोई सबूत नहीं मिला, क्योंकि जब कोई घोटाला नहीं हुआ तो पैसा कहां से मिलेगा।
यह काल्पनिक घोटाला है
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह एक बिल्कुल काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है। लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ।
Ed Raid Sanjay Singh
अडाणी का मुद्दा उठाया इसलिए की जा रही छापेमारी
संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी संजय सिंह द्वारा अडानी के मुद्दे पर लगातार सवाल उठाने का परिणाम है और इसी वजह से उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है। पहले भी केंद्रीय एजेंसियों को कुछ नहीं मिला और आज भी कुछ नहीं मिलेगा।
यह तानाशाही की हद है
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं। उनके घर में छापेमारी हो रही है। हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य राज्यों में जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती?
बीजेपी भय-आतंक का माहौल बना रही
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, बाजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, भय और आतंक का माहौल कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के है, विशेषकर जो INDIA गठबंधन से जुड़े हैं। जिस तरह संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है वह पूरी तरह से निंदनीय है।
मनी लांड्रिंग का मामला
दरअसल ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है। इसकी पड़ताल को लेकर ही ED बुधवार को उनके घर पहुंची और उनसे पूछताछ की गई। दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी। जिसमें में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था। लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। मनी लांड्रिंग को लेकर करीब 7-8 अधिकारी आबकारी नीति केस के सिलसिले में छानबीन कर रहे थे। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। इसी केस में मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं। इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। दरअसल मई में संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। जिस पर ED ने जवाब दिया कि, हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। जिसके बाद ED ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है। दूसरी ओर दिल्ली में बीजेपी ने AAP पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ता पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों की मांग है केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ग्रेटर नोएडा में छत से गिरकर महिला की मौत, क्षेत्रवासी जता रहे हत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।