Friday, 27 December 2024

KHAS INTERVIEW: पार्टी बदलने पर टिकट मिलने व चुनाव लड़ने में दिक्कत तो आती है:जोगिंदर

KHAS INTERVIEW: नोएडा। नौ साल पहले राजस्थान गया तो नया चैलेंज था। हालांकि, मेरी राजनीति लंबे अर्से से उत्तर प्रदेश में…

KHAS INTERVIEW: पार्टी बदलने पर टिकट मिलने व चुनाव लड़ने में दिक्कत तो आती है:जोगिंदर

KHAS INTERVIEW: नोएडा। नौ साल पहले राजस्थान गया तो नया चैलेंज था। हालांकि, मेरी राजनीति लंबे अर्से से उत्तर प्रदेश में रही है। इसलिए नई जगह तो राजस्थान था ही, इसलिए वहां पर रात-दिन लग कर कड़ी मेहनत की जिसका नतीजा मुझे विधानसभा पहुंचने का मिला। यह बात राजस्थान के विधायक व देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन जोगिंदर सिंह अवाना सिंह अवाना ने कही। वह नोएडा आगमन पर चेतना मंच कार्यालय आए थे और चेतना मंच से खास बातचीत की।

KHAS INTERVIEW

अवाना ने कहा, मेरी कड़ी मेहनत का फल मुझे मिला वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में। मुझे बसपा से टिकट मिला और वहां से चुनाव जीत कर मैं विधानसभा के पटल पर पहुंचा। वहां के लोगों ने मुझे मेरी मेहनत के बूते चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजा। मैंने वहां पर लोगों का भरोसा जीता है, जिसका फल मुझे आज तक मिल रहा है। उन्होंने कहा, पार्टी बदलने पर टिकट मिलने में और चुनाव लड़ने में दिक्कत तो आती ही है। मैंने उसको फेस किया और लोगों का दिल जीता।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए अवाना ने कहा, उनके काम करने का तरीका अलग है जिसकी सराहना होती रहती है। वह काफी अनुभवी हैं। उन्होंने कहा, सचिन पायलट व अशोक गहलोत में खाई कहीं नहीं है। यह तो मीडिया की देन है। रही बात निर्णय लेने की तो कांग्रेस हाईकमान के यहां से जो निर्देश मिलता है उसका पालन मुख्यमंत्री गहलोत करते हैं।
चेतना मंच से जोगिंदर सिंह अवाना का इंटरव्यू जारी है। देखिए वीडियो-

Politics: मोदी सरकार में एक उद्योगपति के ‘अच्छे दिन’ और गरीबों के ‘बुरे दिन’ आए: कांग्रेस

Related Post