महुआ मोइत्रा की मुश्किल: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं।
पहले से विवादों में घिरी अपनी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ इस मामले में तृणमूल कांग्रेस अब कार्यवाही करने की तैयारी में है। पार्टी ने इस मामले को लेकर उनसे जवाब मांगा है।
टीएमसी ने मांगा सांसद महुआ मोइत्रा से जवाब
टीएमसी ने अपनी सांसद महुआ मोइत्रा से इस बारे में जवाब मांगा है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि “सांसद महुआ से पार्टी ने इस पूरी घटना को लेकर जवाब देने को कहा है। उनका जवाब आने के बाद पार्टी इस मामले में जल्द ही उचित निर्णय लेगी।” ऐसा माना जा रहा है कि टीएमसी संसदीय आचार समिति की रिपोर्ट के बाद पार्टी उन पर एक्शन ले सकती है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए थे महुआ पर आरोप
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये नकद लेने का आरोप है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है।
महुआ मोइत्रा की मुश्किल
उन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यवसायी से रिश्वत ली और उन्हें अपनी संसद लॉगिन आईडी दे दी। जिसका व्यवसायी ने प्रयोग भी किया।
अब तक स्टैंड लेने से बच रही थी पार्टी
तृणमूल कांग्रेस अब तक इस मुद्दे पर कोई स्टैंड लेने से बच रही थी। टीएमसी के पश्चिम बंगाल के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि “पार्टी के पास इस मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नहीं है। पार्टी को लगता है कि जिस व्यक्ति के इर्द-गिर्द यह विवाद चल रहा है, वही इस पर प्रतिक्रिया दे सकता है। पार्टी इस विवाद में पड़ना नहीं चाहती है और इससे दूरी बनाए रखेगी।”
महुआ मोइत्रा की मुश्किल: बीजेपी ने लगातार गर्माया है ये मुद्दा
इस मुद्दे पर बीजेपी ने लगातार आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। बीजेपी का कहना है कि आखिर किन कारणों से टीएमसी इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से बच सकती है। महुआ मोइत्रा टीएमसी की सांसद हैं, ऐसे में पार्टी को इस पर कोई बयान देना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं टीएमसी सब कुछ जानती है और जान बूझकर कर कुछ छिपा रही है?
अगली खबर
इंग्लैंड को लगा झटका, तेज गेंदबाज रीस टॉपली पूरे विश्व कप से बाहर
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube