रमेश बिधूड़ी: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे जाने वाला मामला काफी तेज पकड़ चुका है। हालांकि इस मामले में भाजपा सरकार ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से जवाब मांगा है, लेकिन विपक्ष ने इस प्रकरण में रमेश बिधूड़ी को घेर लिया है। धीरे धीरे इस मामले में अधिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की टिप्पणी:
दानिश अली मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इनका कहना है कि भाजपा सांसद ने सत्ता के नशे में चूर होकर ये कारनामा किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि – इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है।
सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हँसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है।
ऐसे सासंदो पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुक़दमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी।”
इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है।
सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हँसते हुए…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 22, 2023
तेज प्रताप यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना :
इस प्रकरण में बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि- इस तरह के शब्द प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए घातक है। लोग बीजेपी के व्यवहार को देख सकते हैं। और वह कैसे देश को तोड़ने और भाई-भाई को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। यह संविधान और तिरंगा को नहीं मानते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए और मामला दर्ज किया जाना चाहिए।”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रमेश बिधूड़ी को कहा गंवार !
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस प्रकरण में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ पूरी पार्टी पर निशाना साधा है। लोकसभा में कुंवर दानिश अली को अपशब्द कहे जाने वाले मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे भाजपा सांसद का असली चेहरा और संस्कार बताया। अपने ऑफिशियल ‘ X’ अकाउंट पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा है कि -” ये देखो बीजेपी सांसद का असली चेहरा और संस्कार, ये सांसद है या गंवार ”
यह देखो BJP सांसद का असली चेहरा और संस्कार।
यें हैं सांसद या गँवार।। pic.twitter.com/bwm3rYZQi5— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) September 22, 2023
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल गुरुवार को लोकसभा में संसद की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान 3 पर हो रही चर्चा के दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस मामले में सियासत काफी गर्म हो गई है। खबर सामने आ रही है कि इस पूरे मामले में दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ विवाद बढ़ने पर भाजपा ने विधूड़ी को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों न करें ?