सपा और कांग्रेस रार: 5 विधानसभा के चुनाव परिणाम आ चुके हैं, कांग्रेस के लिए ये चुनाव किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। उसे राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कुर्सी गंवानी पड़ी है, वहीं एमपी में भी उसका सत्ता में आने का सपना तो टूटा ही साथ ही उसकी सीटें भी घट गईं।
ले-दे कर सिर्फ तेलंगाना से ही अच्छी खबर आई। इन रिजल्ट के बाद गठबंधन के साथी भी अब कांग्रेस को आँखें दिखाने लगे हैं। सपा ने कहा है कि वो कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में यूपी में सिर्फ 2 सीटें ही दे सकते हैं।
शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा
सपा और कांग्रेस रार: समाजवादी पार्टी ने दिखाई लोकसभा चुनावों को लेकर तल्खी
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इस जंग की शुरुआत विधानसभा चुनावों में एमपी में सपा के 7 सीटें मांगने और कांग्रेस के इंकार के बाद शुरू हुई, जो अब भी जारी है। कांग्रेस की हार ने सपा को आक्रामक होने का मौका दे दिया। अब सपा को कांग्रेस के मध्य प्रदेश में किए गए दुर्व्यवहार का बदला लेने का अवसर मिल गया है। वो इस मौके का लाभ उठाने से कतई नहीं चूक रही है।
सपा और कांग्रेस रार
UP Board Exam 2024: तारीखों का हुआ ऐलान, इन दिन से होंगी परीक्षाएं
सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासी जमीन सिर्फ 2 लोकसभा सीटों लायक ही है, इसलिए उसे इतनी ही सीटें दी जा सकती हैं। 3 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार उसके गलत फैसलों की वजह से हुई। कांग्रेस की इस हार से इंडिया गठबंधन की एकता का संदेश कमज़ोर हुआ है। यही वजह कि अब बीजेपी समय से पहले चुनाव कराना चाहती है।”
प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी थी, जिसे न मानना कांग्रेस को पड़ रहा है भारी
2 से ज्यादा सीटें कांग्रेस को देना मतलब, बीजेपी को वाक ओवर देना
फखरुल हसन चांद ने आगे कहा कि “समाजवादी पार्टी कांग्रेस को यूपी में केवल दो सीट ही दे सकती है, जो कांग्रेस समाजवादी पार्टी के सहयोग से जीत सकती है। इससे ज़्यादा सीट देने का मतलब होगा बीजेपी की मदद करना। हम बीजेपी को पूरे देश में हराना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस को समाजवादी पार्टी का साथ देना चाहिए। हमने पहले भी कांग्रेस के खिलाफ 2 सीटों अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी नहीं उतारे गए थे।”
सपा और कांग्रेस रार
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।