Site icon चेतना मंच

अखिलेश यादव बोले SP कराएगी जातिगत जनगणना, BJP को बताया किसान विरोधी

सोमवार को मध्य प्रदेश के सीधी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा(SP) प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने व्यक्तिगत और राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की, जातिगत जनगणना करवाने की बात की।

सपा(SP) गरीब के लिए काम करती है

उन्होंने यह बताया कि समाजवादी सरकार में  गरीब लोगों के हित में काम किया जाता था ।अखिलेश याद सामाजवादी पार्टी के काम की सराहना करते हुए उदाहरण देकर बताया कि अगर गांवों में ट्रांसफॉर्मर फुक जाता था तो 24 घंटे के भीतर ही सही कर दिया जाता था। अखिलेश यादव जनसभा सम्बोधित करते हुए बताये कि उनकी पार्टी गरीब जनता के हित में काम कर रही है और वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप के लिए जनता से वोट मांगते हुए बोले कि अन्य पार्टी के लोग अपने लिए चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं SP प्रत्याशी गरीब लोगों के लिए चुनाव में भाग ले रहे हैं।

केंद्र सरकार की अलोचना की

चित्रकूट में चुनावी जनसभा में भाषण के दौरान, अखिलेश यादव ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की आलोचना की और बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों  पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने भाजपा को किसानों के हक में नहीं खड़ा होने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान आज भी गरीब है। सरकार किसानों को सुविधा देनी चाहिए थी वो नहीं दी है। उन्होंनेे उम्मीद जताई कि दलित, आदिवासी, पिछडे व अल्पसंख्यक मिलकर समाजवादी पार्टी को वोट देंगे।

समाजवादी पार्टी (SP) जातिगत जनगणना कराएगी

मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने देश में व्याप्त आर्थिक असमानता  पर टिप्पणी करते हुए बोले कि कोई कल्पना कर सकता है कि भारत जैसे  140 करोड़ वाला विशाल देश में कुल धन का 95 प्रतिशत केवल 5% लोगों के पास है। SP सुप्रीमो ने बताया कि वो भविष्य में बिहार की तरह जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में हैं। उन्होने कहा कि अगर जनता समाजवादी पार्टी को मौका देती है तो जातिगत जनगणना कराएगी जाएगी।

Exit mobile version