महाभारत काल का इतिहास समेट रखा है यूपी के एक नगर ने, आप भी जानिए

22g
Dankaur Temple
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2023 11:52 PM
bookmark

Dankaur Temple: आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे कस्बे (नगर) से परिचित कराते हैं जहां महाभारत काल का जीवंत इतिहास आज भी कायम है। इस नगर के विषय में अनेक कही-अनकही कहानियां प्रचलित हैं। यह नगर महाभारत कालीन कौरव व पांडवों के शिक्षक रहे गुरू द्रोणाचार्य की राजधानी के रूप में विख्यात है। कहा तो यहां तक जाता है कि इस नगर में स्थित द्रोणाचार्य मंदिर के पास आज भी रात के समय घोड़ों की टॉपों की आवाज साफ-साफ सुनी जा सकती है।

Dankaur Temple: जानिए गुरू द्रोण की नगरी दनकौर के बारे में

[caption id="attachment_69726" align="alignnone" width="205"]Dankaur Temple एकलव्य द्वारा बनाई गई गुरु द्रोणाचार्य की प्राचीन मूर्ति[/caption]

यमुना के किनारे वन क्षेत्र में बसा दनकौर कस्बा अपने अंदर धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों को संजोए हुए है। महाभारत के प्रमुख चरित्र पांडवों और कौरवों के गुरू द्रोणाचार्य की कर्मस्थली दनकौर प्राचीन ऐतिहासिक नगरी है। द्रोणनगरी, द्रोणकोर के बाद अपभ्रश होकर धनकौर तथा फिर इसका नाम दनकौर पड़ा। दनकौर नगरी अपने आप में एक लम्बे इतिहास व धार्मिक मान्यताओं को संजोए हुए है। पूरे देश में गुरू द्रोणाचार्य का एकमात्र मंदिर और प्रतिमा इसी नगर दनकौर के प्राचीन दनकौर मंदिर में स्थापित है। इस दुर्लभ मूर्ति को भील जाति के राजकुमार एकलव्य ने बनाकर यहीं पर धनुर्विद्या प्राप्त की थी और सर्वश्रेष्ठ धुर्नधर बन गया था। दनकौर कस्बे में मान्यता है कि गुरू द्रोणाचार्य के मंदिर के पास रात में आज भी घोड़े की टापों की आवाज आती है।

[caption id="attachment_69725" align="alignnone" width="119"]Dankaur Temple प्राचीन गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में स्थापित गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति[/caption]

अश्वथामा आते थे दर्शन करने

कस्बे वासियों का कहना है कि गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वथामा जिनके मस्तिष्क पर मणि थी वह अपने पिता के दर्शन करने यहां आते हैं। श्री द्रोण पर्यटन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंकज कौशिक ने चेतना मंच को बताया कि मंदिर परिसर के समीप ही गुरू द्रोण तालाब प्राचीन काल से क्षेत्र और देश दुनिया में आकर्षण का केन्द्र है। ताज्जुब की बात यह है कि कितनी भी बारिश हो जाए इसमें भरा पानी महज 3 दिनों में सूख जाता है। कस्बे में मान्यता है कि प्राचीन काल में एक साधु तालाब से पानी भर रहे थे इस दौरान उनकी लुटिया तालाब में डूब गई। जिससे क्रोधित होकर उन्होंने तालाब को हमेशा सूखा रहने का श्राप दे दिया। पुरातत्व विभाग ने वर्ष-2013 में प्राचीन द्रोण मंदिर व तालाब को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया था। अब इस स्थान को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा प्राप्त है।

Dankaur Temple

द्रोणाचार्य का आशीर्वाद हितकारी

श्री कौशिक ने बताया कि दनकौर में गुरू द्रोणाचार्य को लेकर इस क्षेत्र के नागरिकों में विशेष आस्था है। शादी-जन्मदिन व अन्य विशेष अवसरों पर गुरू द्रोणाचार्य का आशीर्वाद निवासियों के लिए हितकारी होता है। प्रतिमाह गुरू द्रोणाचार्य की लगभग 8 किलोमीटर लम्बी विशेष परिक्रमा की जाती है जिसमेंं आसपास के सैकड़ों गांवों के श्रद्धालु शामिल होते हैं।

Dankaur Temple

इसी तरह रविवार का दिन गुरू द्रोण का माना गया है इसलिए रविवार को प्राचीन मंदिर में गुरू द्रोणाचार्य की प्राचीन मूर्ति का विशेष श्रृंगार और आरती की जाती है। मंदिर प्रांगण के पास ही श्री द्रोणाशाला स्थापित हैं जिसमें 1 हजार गायों का बेहतर ढंग से रखरखाव किया जाता है। यहां द्रोण रंगशाला भी स्थापित है जिसमें धार्मिक व शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन करके समाज में संदेश दिया जाता है।

Dankaur Temple

कृष्ण जन्मोत्सव पर लगता है मेला

उन्होंने बताया कि नौ दशकों से प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर दनकौर में प्रसिद्ध द्रोण मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले का ऐतिहासिक महत्व होने के कारण शासन स्तर पर पूरे जनपद में सार्वजनिक अवकाश रखा जाता है। मेले में दिल्ली-एनसीआर से ही नहीं देश के अन्य हिस्सों से भी श्रद्धालु आते हैं। यहां प्रसिद्ध दंगल भी होता है।

Dankaur Temple

दनकौर में श्री द्रोण गौशाला के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल हैं। उनके द्वारा कस्बे में मंदिर, अस्पताल, श्री द्रोणाचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व गौशाला का संचालन किया जाता है। यहां भील राजकुमार एकलव्य पार्क भी है। उप्र के पूर्व राजस्व मंत्री रवि गौतम ने तालाब की बाउंड्री कराने के लिए अनुदान दिया था। इसके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. महेश शर्मा ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए भी सहायता राशि दी थी।

धर्म, इतिहास व परंपराओं की हजारों किदवंतियों को समेटे हुए दनकौर देश की प्राचीन संस्कृति का बखूबी बयान करता है।

Meditation : इन दो विधियों से करें भगवान शिव का ध्यान, पूरी होगी हर मनोकामना

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Astrology : धन,वैभव और आकर्षण पाना है तो शुक्र ग्रह को करे मजबूत

Screenshot 2023 02 23 095048
Astrology
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2023 03:21 PM
bookmark
Astrology : सुख,वैभव,धन ऐश्वरय,आकर्षण  और भोग विलास के कारक ग्रह है । यदि कुंडली मे शुक्र बलवान हो तो व्यक्ति कला, फिल्म,सौन्दर्य और सहित्य के माध्यम से धनार्जन करता है ।व्यक्ति आकर्षण और सौंदर्य का धनी होता है ,सुख सम्पन्नता,ऐशो आराम को भोगने वाला होता है ।शुक्र कुंडली मे यदि बली हो तो व्यक्ति के चेहरे मे गजब का आकर्षण  होता है ।

Astrology :

शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी है,मीन राशि मे शुक्र ग्रह उच्च के होते है वही कन्या राशि मे ये नीच के होते है।कुंडली यदि शुक्र ग्रह खराब हो तो व्यक्ति को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।आर्थिक समस्या और सेहत सम्बंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,त्वचा से सम्बंधित रोग हो जाते है,चेहरे का आकर्षण कम हो जाता है ।

Rashifal 23 February 2023 – इन 3 राशियों को आज व्यवसाय में होगा नुकसान, जानिए अन्य राशियों का हाल

आज हम आपको शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ  उपाय बताने जा रहे है ।आप इन  छोटे-छोटे उपाय को करके शुक्र को मजबूत कर सकते है । •सफेद चीजों का दान करे •शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए । •शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए । •शुक्रवार के दिन थोड़ी सी दही पूरे शरीर पर मल कर नहाना चाहिए । • हल्की सुगंध का इस्तेमाल करना चाहिए । •खाने मे साबूदाने की खीर खानी चाहिए । •शुक्र के मंत्र का जाप करना चाहिए ।ऊँ शुं शुक्राय नमः । •भोजन मे खीर,दही,दूध से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए । °स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए ।इससे भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है ।
अगली खबर पढ़ें

Astrology : धन,वैभव और आकर्षण पाना है तो शुक्र ग्रह को करे मजबूत

Screenshot 2023 02 23 095048
Astrology
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2023 03:21 PM
bookmark
Astrology : सुख,वैभव,धन ऐश्वरय,आकर्षण  और भोग विलास के कारक ग्रह है । यदि कुंडली मे शुक्र बलवान हो तो व्यक्ति कला, फिल्म,सौन्दर्य और सहित्य के माध्यम से धनार्जन करता है ।व्यक्ति आकर्षण और सौंदर्य का धनी होता है ,सुख सम्पन्नता,ऐशो आराम को भोगने वाला होता है ।शुक्र कुंडली मे यदि बली हो तो व्यक्ति के चेहरे मे गजब का आकर्षण  होता है ।

Astrology :

शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी है,मीन राशि मे शुक्र ग्रह उच्च के होते है वही कन्या राशि मे ये नीच के होते है।कुंडली यदि शुक्र ग्रह खराब हो तो व्यक्ति को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।आर्थिक समस्या और सेहत सम्बंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,त्वचा से सम्बंधित रोग हो जाते है,चेहरे का आकर्षण कम हो जाता है ।

Rashifal 23 February 2023 – इन 3 राशियों को आज व्यवसाय में होगा नुकसान, जानिए अन्य राशियों का हाल

आज हम आपको शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ  उपाय बताने जा रहे है ।आप इन  छोटे-छोटे उपाय को करके शुक्र को मजबूत कर सकते है । •सफेद चीजों का दान करे •शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए । •शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए । •शुक्रवार के दिन थोड़ी सी दही पूरे शरीर पर मल कर नहाना चाहिए । • हल्की सुगंध का इस्तेमाल करना चाहिए । •खाने मे साबूदाने की खीर खानी चाहिए । •शुक्र के मंत्र का जाप करना चाहिए ।ऊँ शुं शुक्राय नमः । •भोजन मे खीर,दही,दूध से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए । °स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए ।इससे भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है ।