News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

News Update :
राष्ट्रीय: 1. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे इटावा जिले के सैफई गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इसमें पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। मुलायम सिंह का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सैफई जाकर सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम नवनिर्मित नव्य-भव्य श्री महाकाल लोक देश को समर्पित करेंगे। पूरी दुनिया में बसे सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह आस्था, श्रद्धा व गौरव का पल होगा। लोकार्पण समारोह के लिए उज्जैन में अप्रतिम साज-सज्जा की गई है। केदारनाथ में नवनिर्माण, काशी विश्वनाथ में परिसर के विस्तार व सोमनाथ में नव्य निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर चौथा ज्योतिर्लिंग है, जहां कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम 5.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। सर्वप्रथम महाकाल मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद श्री महाकाल लोक का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा में गायक कैलाश खेर द्वारा लिखा व गाया गया महाकाल गान भी लोकार्पित किया जाएगा। खेर यहां प्रस्तुति भी देंगे। 3. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत में मंगलवार को दो मामलों की सुनवाई होनी है। इस मामले को लेकर जहां मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी वजूखाने में मिले शिवलिंग को लेकर अपना पक्ष सौंपने के बाद मामले में फैसले की ओर निगाह लगाए हुए हैं, वहीं हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी पर केस की पोषणीयता को लेकर अपने पक्ष में फैसला आने के बाद अब एक एक मामले को लेकर अदालत में कदम बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमिश्घ्नर की कार्यवाही के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का भी मसला है। 4. बिहार में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर एक और बड़े अफसर पर शिकंजा कस गया है। इस बार भारतीय पुलिस सेवा के पटना और पूर्णिया स्थित ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की है। आईपीएस अफसर दयाशंकर फिलहाल बिहार के पूर्णिया जिले में बतौर एसपी तैनात हैं। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने पूर्णिया में पदस्थापित आईपीएस अफसर दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। दयाशंकर पर आरोप हैं कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर 77 लाख से अधिक की कमाई की है। दयाशंकर फिलहाल पूर्णिया के एसपी हैं। 5. मंगलवार 11 अक्टूबर को रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। आज लगभग 141 ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल हैं। इसके अलावा 23 गाड़ियों को आज आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, यानी उनका समय बदल दिया गया है, जबकि 15 गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया है, यानी उन्हें आज बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। 6. पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विधायक बंगाल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ईडी ने यह कार्रवाई माणिक से लंबी पूछताछ के बाद की है। पूरा मामला प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियों में अनियमितताओं से संबंधित है। ईडी की टीम ने माणिक भट्टाचार्य से सोमवार दोपहर पूछताछ शुरू की थी। लंबी पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग न करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें, सीबीआई ने भी इस मामले में 27 सितंबर को टीएमसी विधायक को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए थे। 7. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस हो सकते हैं। सीजेआई उदय उमेश ललित आज यानी मंगलवार सुबह 10.15 बजे अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र सरकार को भेजेंगे। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित 50वें सीजेआई के तौर पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम केंद्र को भेजेंगे। बता दें कि बीते दिनों विधि एवं न्याय मंत्रालय ने चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे नए सीजेआई के नाम की सिफारिश करते हुए नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था। सीजेआई उदय उमेश ललित आठ नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनका कार्यकाल 74 दिन का ही है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सीजीआई ललित के बाद सबसे सीनियर जज हैं, इसलिए इस पद के प्रमुख दावेदार हैं।News Update :
राजनीति: 8. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 34वां दिन है। तमिलनाडु से शुरू हुई यात्रा अब कर्नाटक पहुंच गई है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हर्तिकोटे गांव से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक 867 किमी की दूरी तय कर चुकी है। यह कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगा और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा। अंतर्राष्ट्रीय: 1. रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस के आह्वान को सार्वजनिक रूप से खारिज करने के लिए मतदान किया। बता दें कि रूस ने 193 सदस्यीय निकाय द्वारा इस हफ्ते एक गुप्त मतदान आयोजित करने के लिए कहा था। ये मतदान इस बात के लिए हो रहा था कि क्या यूक्रेन में आंशिक रूप से कब्जे वाले चार क्षेत्रों में मास्कों के कदम की निंदा की जाए या नहीं। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने गुप्त मतदान की जगह सार्वजनिक मतदान के पक्ष में मतदान किया। भारत ने हां में वोट दिया तो वहीं चीन, ईरान और रूस सहित 24 देशों ने अपना वोट नहीं डाला। वहीं, रूस के प्रस्ताव को खारिज करते हुए अल्बानिया ने भी गुप्त वोट के बजाय सार्वजनिक वोट की मांग करते हुए प्रक्रियात्मक वोट का आह्वान किया। बता दें कि इस सप्ताह के अंत में यूएनजीए में एक सार्वजनिक मतदान होगा। 2. रूस ने यूक्रेन पर हमले पहले से और तेज कर दिए हैं। रूस ने सोमवार को यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई की। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में घातक मिसाइलों और हवाई हमलों से नागरिक ठिकानों को तबाह कर दिया। यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूस ने कुल 84 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों के कारण यूक्रेन के कई शहरों में बिजली और पानी की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। हवाई हमलों ने इमारतों को तबाह कर दिया है। कम से कम अब तक 14 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने कहा कि सुबह की भीड़भाड़ वाले समय में रूस द्वारा किए गए हमलों में लगभग 100 लोग घायल हो गए। रूस के ये हमले यूक्रेन के 14 क्षेत्रों में किए गए। समुद्र और जमीन के रास्ते से किए गए ये हमले, जो पश्चिम में लवीव से लेकर पूर्व में खार्किव तक शामिल हैं। 3. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत के पास सोवियत और रूसी हथियार इसलिए अधिक हैं कि पश्चिमी देशों ने इस क्षेत्र में अपने पसंदीदा साथी के रूप में एक सैन्य तानाशाह को चुना और दशकों तक भारत को हथियारों की आपूर्ति नहीं की। उनका इशारा परोक्ष रूप से पाकिस्तान की ओर था। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और रूस के बीच लंबे समय से संबंध हैं, जिसने निश्चित तौर पर भारत के हितों को साधा है। मौसम: 1. देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण इन दिनों बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुए हादसों में कई लोगों की मौत हुई है। स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, बिहार में भी भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से महाराष्ट्र से लेकर देश के पूर्वी हिस्से का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां दिनभर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में बिन मौसम शुरू हुई बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। 11 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम की ओर 42 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। खेल/खिलाड़ी: 1. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज का कारवां दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। जिस तरह से दोनों टीमें खेल रही हैं, उसको देखते हुए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि पहले मैच में बारिश के कारण 40-40 ओवर का ही मुकाबला हो पाया था। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इस मैच को लेकर आशंकाएं बढ़ा दी हैं। रांची में भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दिल्ली के फैंस को भी उम्मीद है कि यहां उन्हें 3 साल बाद एक रोमांचक वनडे मैच वो भी पूरा देखने का मौका मिले। 2. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के सबसे भरोसेमंद और एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या आज 29 साल के हो गए हैं। उनके लिए 2022 का साल एक ड्रीम सीजन की तरह रहा है। वो कहते हैं न कि हर खिलाड़ी के करियर में एक फेज ऐसा आता है, जब वह कुछ भी करे, सही होता है। पांड्या के लिए यह साल ऐसा ही है। चोट से उबर कर वापसी करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। मुंबई में कई सालों तक अपने प्रदर्शन से मैच जीताने वाले हार्दिक ने जब गुजरात जाएंट्स की कप्तानी संभाली तो सवाल कई थे कि क्या पहली बार इस जिम्मेदारी में वो फिट हो पाएंगे? लेकिन वह इस जिम्मेदारी में न केवल फिट हुए, बल्कि बतौर कप्तान टीम को चौंपियन बनाया और एक ऐसी लकीर खींच दी, जिसने एक ही सीजन में गुजरात को चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया।अगली खबर पढ़ें
News Update :
राष्ट्रीय: 1. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे इटावा जिले के सैफई गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इसमें पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। मुलायम सिंह का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सैफई जाकर सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम नवनिर्मित नव्य-भव्य श्री महाकाल लोक देश को समर्पित करेंगे। पूरी दुनिया में बसे सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह आस्था, श्रद्धा व गौरव का पल होगा। लोकार्पण समारोह के लिए उज्जैन में अप्रतिम साज-सज्जा की गई है। केदारनाथ में नवनिर्माण, काशी विश्वनाथ में परिसर के विस्तार व सोमनाथ में नव्य निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर चौथा ज्योतिर्लिंग है, जहां कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम 5.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। सर्वप्रथम महाकाल मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद श्री महाकाल लोक का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा में गायक कैलाश खेर द्वारा लिखा व गाया गया महाकाल गान भी लोकार्पित किया जाएगा। खेर यहां प्रस्तुति भी देंगे। 3. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत में मंगलवार को दो मामलों की सुनवाई होनी है। इस मामले को लेकर जहां मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी वजूखाने में मिले शिवलिंग को लेकर अपना पक्ष सौंपने के बाद मामले में फैसले की ओर निगाह लगाए हुए हैं, वहीं हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी पर केस की पोषणीयता को लेकर अपने पक्ष में फैसला आने के बाद अब एक एक मामले को लेकर अदालत में कदम बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमिश्घ्नर की कार्यवाही के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का भी मसला है। 4. बिहार में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर एक और बड़े अफसर पर शिकंजा कस गया है। इस बार भारतीय पुलिस सेवा के पटना और पूर्णिया स्थित ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की है। आईपीएस अफसर दयाशंकर फिलहाल बिहार के पूर्णिया जिले में बतौर एसपी तैनात हैं। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने पूर्णिया में पदस्थापित आईपीएस अफसर दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। दयाशंकर पर आरोप हैं कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर 77 लाख से अधिक की कमाई की है। दयाशंकर फिलहाल पूर्णिया के एसपी हैं। 5. मंगलवार 11 अक्टूबर को रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। आज लगभग 141 ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल हैं। इसके अलावा 23 गाड़ियों को आज आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, यानी उनका समय बदल दिया गया है, जबकि 15 गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया है, यानी उन्हें आज बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। 6. पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विधायक बंगाल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ईडी ने यह कार्रवाई माणिक से लंबी पूछताछ के बाद की है। पूरा मामला प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियों में अनियमितताओं से संबंधित है। ईडी की टीम ने माणिक भट्टाचार्य से सोमवार दोपहर पूछताछ शुरू की थी। लंबी पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग न करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें, सीबीआई ने भी इस मामले में 27 सितंबर को टीएमसी विधायक को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए थे। 7. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस हो सकते हैं। सीजेआई उदय उमेश ललित आज यानी मंगलवार सुबह 10.15 बजे अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र सरकार को भेजेंगे। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित 50वें सीजेआई के तौर पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम केंद्र को भेजेंगे। बता दें कि बीते दिनों विधि एवं न्याय मंत्रालय ने चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे नए सीजेआई के नाम की सिफारिश करते हुए नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था। सीजेआई उदय उमेश ललित आठ नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनका कार्यकाल 74 दिन का ही है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सीजीआई ललित के बाद सबसे सीनियर जज हैं, इसलिए इस पद के प्रमुख दावेदार हैं।News Update :
राजनीति: 8. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 34वां दिन है। तमिलनाडु से शुरू हुई यात्रा अब कर्नाटक पहुंच गई है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हर्तिकोटे गांव से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक 867 किमी की दूरी तय कर चुकी है। यह कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगा और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा। अंतर्राष्ट्रीय: 1. रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस के आह्वान को सार्वजनिक रूप से खारिज करने के लिए मतदान किया। बता दें कि रूस ने 193 सदस्यीय निकाय द्वारा इस हफ्ते एक गुप्त मतदान आयोजित करने के लिए कहा था। ये मतदान इस बात के लिए हो रहा था कि क्या यूक्रेन में आंशिक रूप से कब्जे वाले चार क्षेत्रों में मास्कों के कदम की निंदा की जाए या नहीं। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने गुप्त मतदान की जगह सार्वजनिक मतदान के पक्ष में मतदान किया। भारत ने हां में वोट दिया तो वहीं चीन, ईरान और रूस सहित 24 देशों ने अपना वोट नहीं डाला। वहीं, रूस के प्रस्ताव को खारिज करते हुए अल्बानिया ने भी गुप्त वोट के बजाय सार्वजनिक वोट की मांग करते हुए प्रक्रियात्मक वोट का आह्वान किया। बता दें कि इस सप्ताह के अंत में यूएनजीए में एक सार्वजनिक मतदान होगा। 2. रूस ने यूक्रेन पर हमले पहले से और तेज कर दिए हैं। रूस ने सोमवार को यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई की। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में घातक मिसाइलों और हवाई हमलों से नागरिक ठिकानों को तबाह कर दिया। यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूस ने कुल 84 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों के कारण यूक्रेन के कई शहरों में बिजली और पानी की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। हवाई हमलों ने इमारतों को तबाह कर दिया है। कम से कम अब तक 14 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने कहा कि सुबह की भीड़भाड़ वाले समय में रूस द्वारा किए गए हमलों में लगभग 100 लोग घायल हो गए। रूस के ये हमले यूक्रेन के 14 क्षेत्रों में किए गए। समुद्र और जमीन के रास्ते से किए गए ये हमले, जो पश्चिम में लवीव से लेकर पूर्व में खार्किव तक शामिल हैं। 3. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत के पास सोवियत और रूसी हथियार इसलिए अधिक हैं कि पश्चिमी देशों ने इस क्षेत्र में अपने पसंदीदा साथी के रूप में एक सैन्य तानाशाह को चुना और दशकों तक भारत को हथियारों की आपूर्ति नहीं की। उनका इशारा परोक्ष रूप से पाकिस्तान की ओर था। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और रूस के बीच लंबे समय से संबंध हैं, जिसने निश्चित तौर पर भारत के हितों को साधा है। मौसम: 1. देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण इन दिनों बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुए हादसों में कई लोगों की मौत हुई है। स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, बिहार में भी भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से महाराष्ट्र से लेकर देश के पूर्वी हिस्से का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां दिनभर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में बिन मौसम शुरू हुई बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। 11 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम की ओर 42 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। खेल/खिलाड़ी: 1. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज का कारवां दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। जिस तरह से दोनों टीमें खेल रही हैं, उसको देखते हुए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि पहले मैच में बारिश के कारण 40-40 ओवर का ही मुकाबला हो पाया था। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इस मैच को लेकर आशंकाएं बढ़ा दी हैं। रांची में भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दिल्ली के फैंस को भी उम्मीद है कि यहां उन्हें 3 साल बाद एक रोमांचक वनडे मैच वो भी पूरा देखने का मौका मिले। 2. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के सबसे भरोसेमंद और एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या आज 29 साल के हो गए हैं। उनके लिए 2022 का साल एक ड्रीम सीजन की तरह रहा है। वो कहते हैं न कि हर खिलाड़ी के करियर में एक फेज ऐसा आता है, जब वह कुछ भी करे, सही होता है। पांड्या के लिए यह साल ऐसा ही है। चोट से उबर कर वापसी करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। मुंबई में कई सालों तक अपने प्रदर्शन से मैच जीताने वाले हार्दिक ने जब गुजरात जाएंट्स की कप्तानी संभाली तो सवाल कई थे कि क्या पहली बार इस जिम्मेदारी में वो फिट हो पाएंगे? लेकिन वह इस जिम्मेदारी में न केवल फिट हुए, बल्कि बतौर कप्तान टीम को चौंपियन बनाया और एक ऐसी लकीर खींच दी, जिसने एक ही सीजन में गुजरात को चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें




