Bigg Boss 16- हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनी इमली कर चुकी हैं फिल्मों में भी काम, आयुष्मान खुराना की फिल्म से किया है डेब्यू

Picsart 22 10 02 09 18 57 513
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:47 AM
bookmark
Bigg Boss 16- स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'इमली' में इमली (Imle) का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुंबुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) ने इस सीरियल के माध्यम से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। सीरियल के माध्यम से घर-घर में पहचान बनाने वाली सुंबुल अब बिग बॉस के 16वें (Bigg Boss 16) सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आई है। इस सीजन में हिस्सा लेने वाले सभी 16 कंटेस्टेंट में सुंबुल सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई है। इसके साथ ही सुंबुल इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी है, जो हर सप्ताह के लिए 12 लाख रुपए की मोटी रकम ले रही है। मात्र 19 साल की सुंबुल (Sumbul Tauqeer) टेलीविजन जगत का एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी है। हालांकि सुंबुल को पॉपुलैरिटी स्टार प्लस के सीरियल इमली के माध्यम से मिली है, लेकिन ये बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही टेलीविजन जगत में एंट्री ले चुकी है। मध्य प्रदेश के कटनी में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी सम्बुल के पिता हसन खान टेलीविजन जगत के एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। जब यह मात्र 6 साल की थी तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इनके पिता ने एकल पेरेंट्स के रूप में इनका और इनकी बहन का पालन पोषण किया है। इन्होंने मात्र 8 साल की उम्र में टेलीविजन जगत में कदम रखा था साल 2011 में इन्होंने सीरियल 'चंद्रगुप्त मौर्य' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2013 में 'जोधा अकबर' में मेहताब का किरदार निभाया था। साल 2019 में 'वारिस', और सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले नाटक 'इशारों इशारों' में भी सपोर्टिंग रोल निभाया। सुंबुल रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर का भी हिस्सा बन चुकी है। टीवी शोज में काम करने के अलावा यह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 से इन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। मात्र 19 साल की उम्र में इतना पॉपुलर चेहरा बन चुकी सुंबुल तौकीर (Sumbul Tauqeer in Bigg Boss 16) अब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट बनकर आई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस शो में ये कितना कमाल दिखा पाती हैं।

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट लिस्ट -

बिग बॉस के इस सीजन का आगाज हो चुका है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट ये हैं - 1. एमसी स्टैन (MC Stan) 2. निमृत कौर अहलूवालिया 3. टीना दत्ता 4. अंकित गुप्ता 5. सुंबुल तौकीर 6. मान्या सिंह 7. सौंदर्य शर्मा 8. शालीन भनोट 9. श्रीजिता डे 10. शिव ठाकरे 11. प्रियंका चहर चौधरी 12. साजिद खान 13. गौतम विज 14. गोरी नागोरी
Bigg Boss 16- बिग बॉस हाउस का इनसाइड वीडियो आया सामने, सर्कस थीम पर बना बिग बॉस हाउस लग रहा बेहद खूबसूरत
   
अगली खबर पढ़ें

National Film Award 2022- सूर्या और अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड, देखे विजेताओं की पूरी लिस्ट

Picsart 22 10 01 11 16 18 065
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:50 AM
bookmark
National Film Award 2022- 30 सितंबर को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म जगत की हस्तियों को मनोरंजन की दुनिया में अपना अभूतपूर्व योगदान देने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर का नाम सुनने के लिए स्पेशल जूरी का चुनाव हुआ था। सभी फिल्म हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से सम्मानित किया। 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (68th National Film award) में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन वह तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता सूर्या शिवकुमार को बेस्ट अभिनेता के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 68वां नेशनल फिल्म अवार्ड (68th National Film award 2020) साल 2020 में दिया जाना था, परंतु कोरोना महामारी के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।

फिल्म तान्हाजी के लिए अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड -

साल 2020 में आई अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

सूर्या की फिल्म सोराराई पोटारू ने जीता अवार्ड -

तमिल अभिनेता सूर्या की फिल्म सोराराई पोटारू को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिला और इसी फिल्म के लिए अभिनेता सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

68वें नेशनल फिल्म अवार्ड के विजेता -

1. बेस्ट एक्टर - अजय देवगन (तानाजी द अनसंग वॉरियर), साउथ एक्टर सूर्या (सोराराई पोटारू) 2. बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बाला मुरली (सोराराई पोटारू) 3. बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर - बीजू मैनन (अय्यपनम कोशियूम) 4. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम) 5. बेस्ट हिंदी फिल्म - तुलसीदास जूनियर 6. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड - चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव 7. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य -मध्य प्रदेश 8. स्पेशल मेंशन स्टेट - उत्तराखंड और यूपी 9. बेस्ट फीचर फिल्म - सोराराई पोटारू 10. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवार्ड - द लांगेस्ट किस 11. बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तानाजी द अनसंग वॉरियर 12. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- राहुल देशपांडे (AM Vasantrao मराठी फिल्म) 13. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- Nanchamma (अय्यपनम कोशियूम) 14. बेस्ट लिरिक्स- मनोज मुंतशिर (साइना) 15. दादा साहब फाल्के अवार्ड- आशा पारेख 16. बेस्ट डायरेक्टर मलयालम डायरेक्टर सच्चिदानंद केआर (अय्यपनम कोशियूम)
Asha Parekh- दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा आशा पारेख को, केंद्रीय मंत्री का ऐलान
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 16- बिग बॉस हाउस का इनसाइड वीडियो आया सामने, सर्कस थीम पर बना बिग बॉस हाउस लग रहा बेहद खूबसूरत

Picsart 22 10 01 10 34 53 338
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:45 PM
bookmark
Bigg Boss 16 Premier- आज टेलीविजन जगत के सबसे बड़े व कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 16 वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। शो के प्रीमियर एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान आज इस सीजन के सभी खिलाड़ियों से दर्शकों को इंट्रोड्यूस करवाएंगे। शो के शुरू होने में अभी कुछ ही घंटे का समय बाकी है, ऐसे में दर्शक इसके प्रीमियर एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आज बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) ही ट्रेंड कर रहा है। इस सीजन में नजर आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच बिग बॉस हाउस का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 हाउस (Bigg Boss 16 House Inside video) से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में बिग बॉस हाउस एक सर्कस जोन की तरह नजर आ रहा है। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार का बिग बॉस का ये सीजन सर्कस की थीम पर आधारित हो सकता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं शो को पॉपुलर और हिट बनाने के लिए हर साल मेकर्स इसमें कुछ नए बदलाव लेकर आते हैं। बिग बॉस का हर सीजन नए थीम और नए कांसेप्ट के साथ शुरू होता है। हर बार की तरह इस बार भी शो के मेकर्स कई नए कांसेप्ट लेकर आए हैं। जिसकी पहली झलक हाउस के इनसाइड वीडियो में ही नजर आ रही है। वीडियो के शुरुआत में हाउस के मेन दरवाजे पर 'वेलकम टू द सर्कस' लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही घर का पूरा नजारा भी सर्कस जैसा ही बनाया गया है। किचन से लेकर जिम एरिया, लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक सभी सर्कस की थीम पर ही डिजाइन किया गया है। जहां हर सीजन में कंटेस्टेंट के लिए एक ही बेड रूम बनाया जाता था, वहीं इस सीजन में 6 अलग-अलग तरह के बेडरूम बनाए गए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है बेडरूम को अलग-अलग तरह से कैटेगरीज में रखा गया है, जिसके लिए भी जंग देखने को मिल सकती है।
फिलहाल इस सीजन में क्या होने वाला है यह तो शो शुरू होने के बाद ही देखने को मिलेगा। अभी तो देखने वाली बात यह है कि आज टेलीकास्ट होने वाला शो का प्रीमियर एपिसोड कितना धमाल मचाने वाला है।
Bigg Boss 16 Promo- पहली बार बिग बॉस खुद खेलेंगे गेम, जारी हुआ प्रोमो