Fat Girl 226 किलो की लड़की के लिए मोटापा बना वरदान, अपने मोटापे से कमा रही लाखों

Daniellebirch1 1643293947
Fat Girl 226 किलो की लड़की के लिए मोटापा बना वरदान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2022 07:10 PM
bookmark

Fat Girl  : मोटापा हर किसी को रास नहीं आता है। मोटापा आने पर कई तरह की बीमारियां भी घर कर जाती हैं, लेकिन एक 25 वर्षीय युवती के लिए उसका मोटापा उसके लिए वरदान साबित हो रहा है। 226 किलो की यह युवती अपने मोटापे के जरिए लाखों रुपये महीना कमा रही है।

25 वर्षीय और 6 फुट की डोनियल बिर्च नामक इस युवती का वजन 226 किलो है। इतना मोटापा होने के बावजूद डेनिएल एक महीने में घर में बैठ कर करीब डेढ़ लाख रुपये कमा लेती है।

Read Also- UP Elections 2022 क्या आपने देखा है ऐसा चुनाव प्रचार, बैंड बाजे के साथ बग्गी पर बैठकर पर निकले प्रत्याशी

मोटापे के कारण डोनिएल ऐसा काम करती है जिसको करना उसके लिए मिनटों का काम है। इसे करके वो मिनटों में हजारों रुपये कमाती है। डोनियल बिर्च दरवाजों के बीच फंस कर एक महीने में लगभग डेढ़ा रुपये कमती है। वो दरवाजे में फंस कर अपना वीडियो शूट करवाती हैं और एक वीडियो के लिए 2.90 से 7.30 पाउंड (293 रुपए से लेकर 737 रुपये) तक चार्ज करती हैं। डेनियल केवल 5 मिनट का वीडियो बनाती हैं, जिसमें वो दिखाती है कि इतने मोटापे में वो कपड़े कैसे पहनती हैं। वहीं 20 मिनट के वीडियो के डोनियल लगभग 737 रुपये चार्च करती हैं। शॉर्ट वीडियोज में डेनियल शार्ट से शार्ट ड्रेस पहनकर पोज देकर खूब पैसे कमा रही हैं। एक सप्ताह में वो लगभग ऐसे 5 वीडियो बनाती हैं।

इस युवती का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अगली खबर पढ़ें

Flying Car Klein Vision: बटन को दबाते ही कार बन जाएगी फ्लाईंग कार - 2022

Flying Car KleinVision push of a button and the car will become a flying car Thumbnail
Flying-Car-KleinVision-push-of-a-button-and-the-car-will-become-a-flying-car-Thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:17 AM
bookmark
Flying Car KleinVision: जहा टेस्ला (TESLA) जैसे आधुनिक कार कम्पनी (Modern Car Company) बिना ड्राइवर की कार (Car without driver) पर काम कर रही है। वही स्लोवाकियाई (Slovakia) देश में ऐसी कार इजात की जा रही हो जो रास्ते के साथ साथ आकाश में भी दौड़ सकेगी। शायद आपका इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा होगा की, कोई कार वहां में कैसे उड़ सकती है? पर यकीं मानिए ये वाक़ई सत्य। [caption id="" align="aligncenter" width="725"]Flying Car KleinVision Flying Car KleinVision. Image Source- www.indiatimes.com[/caption] स्लोवाकियाई क्लेनविज़न (KleinVision) हाइब्रिड हाफ-कार (Slovakian KleinVision Hybrid Half-Car), हाफ-प्लेन वाहन (Half-plane Vehicle) के कंपनी ने एक प्रेस नेट में कहा कि, उन्हें अपने नवाचार कार के लिए उड़ान योग्यता का प्रमाणन प्राप्त हुआ है। KleinVision का दावा है कि, इसकी एयरकार के लिए अनुमोदन "बहुत कुशल उड़ान कारों के बड़े पैमाने पर उत्पादन" का मार्ग खोलता है। >> ये भी पढ़े:- PM Modi's New Car: Mercedes-Maybach जो गोलियां, बम धमाकेा को आसानीसे झेल सकती है !

बटन को दबाते ही कार बन जाएगी फ्लयिंग कार (By pressing button, car become Flying Car KleinVision)

[caption id="" align="aligncenter" width="1003"]Flying Car KleinVision Flying Car KleinVision, image source from www.aajtak.in[/caption] वाहन के सड़क पर चलने वाले सेटअप से उसके उड़ान मोड में परिवर्तन होने में 3 मिनट से भी कम का समय लगता है। ये प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है। केवल एक बटन को दबाते ही कार बन जाएगी फ्लयिंग कार। 1.6-लीटर BMW इंजन द्वारा संचालित,यह कार को उड़ान भरने के लिए केवल 300 मीटर (लगभग 1,000 फीट) लंबे रनवे की आवश्यकता होती है। यह 170 किलोमीटर प्रति घंटे (सिर्फ 100 मील प्रति घंटे से अधिक) की उड़ान गति तक पहुँच सकती है और इसकी सीमा लगभग 1,000 किलोमीटर तक है। AirCar ने जून 2021 में अपनी पहली इंटरसिटी उड़ान पूरी की है। >> ये भी पढ़े:- Petrol, Diesel Price: कैसे तय होते है पेट्रोल-डीजल के दाम? क्या है नए साल में पेट्रोल-डीजल के दाम ? [caption id="" align="aligncenter" width="766"]Flying-Car-KleinVision Image source www.aajtak.in[/caption]

अब आगे क्या होगा? (What happens next)

KleinVision को अभी भी यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) से अपने विमान के व्यावसायिक उपयोग को शुरू करने के लिए विमान का प्रमाणन प्राप्त करना होगा। कार के डेवलपर स्टीफन क्लेन ने कहा, "यह मध्यम दूरी की यात्रा को स्थायी रूप से बदलने की हमारी क्षमता की आधिकारिक पुष्टि है।" आपको बता दू, KleinVision एकमात्र ऐसी फर्म नहीं है जो आसमान को उड़ने वाली कारों के ऊपर काम कर रही है। जर्मन 'फ्लाइंग-टैक्सी' स्टार्टअप लिलियम (flying-taxi startup Lilium) ने अब तक 375 मिलियन डॉलर से अधिक के कुल निवेश को आकर्षित किया है। और उबर ने 2018 में अपने विशाल ड्रोन जैसी फ्लाइंग-टैक्सी प्रोटोटाइप का अनावरण किया। >> ये भी पढ़े:- Car Loan Offer: साल 2022 में कार खरीदना चाहते हो?… तो जानिए बैंक के ब्याज दर https://youtu.be/QAnIjwwzupI
अगली खबर पढ़ें

Republic Day 2022: 73वां गणतंत्र दिवस आज, पहली बार दिखेंगी ये चीजें

Republic day
republic day 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:47 PM
bookmark
Republic Day 2022: नोएडा। आज भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इस दौरान पूरे भारत में विभिन्‍न स्‍थानों पर कई कार्यक्रम हो रहे रहे हैं. राजपथ (Rajpath) पर भी आज परेड का आयोजन होगा. इस दौरान कई ऐसी चीजें हैं, जो पहली बार देखने को मिलेंगी. गणतंत्र दिवस परेड भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हो रही है जिसे पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय वायुसेना के 75 विमानों का भव्य फ्लाई-पास्ट, प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित 480 नर्तकों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन, 75 मीटर लंबाई के 10 स्क्रॉल का प्रदर्शन और 10 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाने जैसे कार्यक्रम बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होंगे.   ग्रैंड फिनाले और परेड के सर्वाधिक प्रतीक्षित खंड फ्लाई-पास्ट में पहली बार भारतीय वायुसेना के 75 विमान 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में दिखेंगे.' राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान फ्लाई-पास्ट में राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत सहित विभिन्न संयोजन (फॉर्मेशन) का प्रदर्शन करेंगे. इस साल के गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2022) में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर माल्यार्पण कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने में देश का नेतृत्व करेंगे. गणतंत्र दिवस पर परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे संपन्न होगी। दो टीमें - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक पुरुष टीम और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक महिला टीम - मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाएगी.