Fat Girl 226 किलो की लड़की के लिए मोटापा बना वरदान, अपने मोटापे से कमा रही लाखों

Fat Girl : मोटापा हर किसी को रास नहीं आता है। मोटापा आने पर कई तरह की बीमारियां भी घर कर जाती हैं, लेकिन एक 25 वर्षीय युवती के लिए उसका मोटापा उसके लिए वरदान साबित हो रहा है। 226 किलो की यह युवती अपने मोटापे के जरिए लाखों रुपये महीना कमा रही है।
25 वर्षीय और 6 फुट की डोनियल बिर्च नामक इस युवती का वजन 226 किलो है। इतना मोटापा होने के बावजूद डेनिएल एक महीने में घर में बैठ कर करीब डेढ़ लाख रुपये कमा लेती है।
मोटापे के कारण डोनिएल ऐसा काम करती है जिसको करना उसके लिए मिनटों का काम है। इसे करके वो मिनटों में हजारों रुपये कमाती है। डोनियल बिर्च दरवाजों के बीच फंस कर एक महीने में लगभग डेढ़ा रुपये कमती है। वो दरवाजे में फंस कर अपना वीडियो शूट करवाती हैं और एक वीडियो के लिए 2.90 से 7.30 पाउंड (293 रुपए से लेकर 737 रुपये) तक चार्ज करती हैं। डेनियल केवल 5 मिनट का वीडियो बनाती हैं, जिसमें वो दिखाती है कि इतने मोटापे में वो कपड़े कैसे पहनती हैं। वहीं 20 मिनट के वीडियो के डोनियल लगभग 737 रुपये चार्च करती हैं। शॉर्ट वीडियोज में डेनियल शार्ट से शार्ट ड्रेस पहनकर पोज देकर खूब पैसे कमा रही हैं। एक सप्ताह में वो लगभग ऐसे 5 वीडियो बनाती हैं।
Fat Girl : मोटापा हर किसी को रास नहीं आता है। मोटापा आने पर कई तरह की बीमारियां भी घर कर जाती हैं, लेकिन एक 25 वर्षीय युवती के लिए उसका मोटापा उसके लिए वरदान साबित हो रहा है। 226 किलो की यह युवती अपने मोटापे के जरिए लाखों रुपये महीना कमा रही है।
25 वर्षीय और 6 फुट की डोनियल बिर्च नामक इस युवती का वजन 226 किलो है। इतना मोटापा होने के बावजूद डेनिएल एक महीने में घर में बैठ कर करीब डेढ़ लाख रुपये कमा लेती है।
मोटापे के कारण डोनिएल ऐसा काम करती है जिसको करना उसके लिए मिनटों का काम है। इसे करके वो मिनटों में हजारों रुपये कमाती है। डोनियल बिर्च दरवाजों के बीच फंस कर एक महीने में लगभग डेढ़ा रुपये कमती है। वो दरवाजे में फंस कर अपना वीडियो शूट करवाती हैं और एक वीडियो के लिए 2.90 से 7.30 पाउंड (293 रुपए से लेकर 737 रुपये) तक चार्ज करती हैं। डेनियल केवल 5 मिनट का वीडियो बनाती हैं, जिसमें वो दिखाती है कि इतने मोटापे में वो कपड़े कैसे पहनती हैं। वहीं 20 मिनट के वीडियो के डोनियल लगभग 737 रुपये चार्च करती हैं। शॉर्ट वीडियोज में डेनियल शार्ट से शार्ट ड्रेस पहनकर पोज देकर खूब पैसे कमा रही हैं। एक सप्ताह में वो लगभग ऐसे 5 वीडियो बनाती हैं।








Flying Car KleinVision. Image Source- www.indiatimes.com[/caption]
स्लोवाकियाई क्लेनविज़न (KleinVision) हाइब्रिड हाफ-कार (Slovakian KleinVision Hybrid Half-Car), हाफ-प्लेन वाहन (Half-plane Vehicle) के कंपनी ने एक प्रेस नेट में कहा कि, उन्हें अपने नवाचार कार के लिए उड़ान योग्यता का प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
KleinVision का दावा है कि, इसकी एयरकार के लिए अनुमोदन "बहुत कुशल उड़ान कारों के बड़े पैमाने पर उत्पादन" का मार्ग खोलता है।
>> ये भी पढ़े:-
Flying Car KleinVision, image source from www.aajtak.in[/caption]
वाहन के सड़क पर चलने वाले सेटअप से उसके उड़ान मोड में परिवर्तन होने में 3 मिनट से भी कम का समय लगता है। ये प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है।
केवल एक बटन को दबाते ही कार बन जाएगी फ्लयिंग कार।
1.6-लीटर BMW इंजन द्वारा संचालित,यह कार को उड़ान भरने के लिए केवल 300 मीटर (लगभग 1,000 फीट) लंबे रनवे की आवश्यकता होती है।
यह 170 किलोमीटर प्रति घंटे (सिर्फ 100 मील प्रति घंटे से अधिक) की उड़ान गति तक पहुँच सकती है और इसकी सीमा लगभग 1,000 किलोमीटर तक है।
AirCar ने जून 2021 में अपनी पहली इंटरसिटी उड़ान पूरी की है।
>> ये भी पढ़े:-
Image source www.aajtak.in[/caption]