प्रोटोकॉल छोड़ 500 मीटर पैदल चलकर नए अयोध्या मंदिर में 'राम लला' की मूर्ति ले जा सकते है पीएम मोदी: रिपोर्ट

PM Modi can leave protocol and walk 500 meters to take idol of Ram Lalla to new Ayodhya temple Report
Ram Mandir News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:18 AM
bookmark
Ram Mandir News: राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टॉइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, ऐसी संभावना है कि पीएम मोदी राम मंदिर के निर्धारित प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 'राम लला' की मूर्ति को अस्थायी मंदिर से नए अयोध्या मंदिर ले जा सकते है। इसके लिए उन्हें अपने प्रोटोकॉल का भी उलंघन करना होगा और वे करीब 500 मीटर की दूरी भी पैदल चलकर तय करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, राम मंदिर ट्रस्ट पीएम मोदी से ऐसा करने का निवेदन कर सकता है। यही नहीं इस समारोह में सीएम योगी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत भी हिस्सा ले सकते है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

करीब एक घंटे तक होगा यह कार्यक्रम

यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस समारोह में पीएम मोदी यजमान की भूमिका निभाएंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11.30 से दोपहर के 12.30 बजे तक होगा। बता दें कि रामलला की मौजूदा ‘चलमूर्ति’ को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन पवित्र स्थान पर रखा जाएगा। अभी इस समय तीन फीट की मूर्तियों में से एक मूर्ती को गर्भगृह में ‘अचल मूर्ति’ के रूप में भी रखा जाएगा। इन तीनों मूर्तियों में से कौन से मूर्ती को पवित्र स्थान पर रखा जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।

मुख्य देवता के रूम में चुना जा सकता है यह मूर्ति

टीओआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि दो मूर्तियों में से एक मूर्ति बेहतरीन राजस्थान संगमरमर से बना है और दूसरा कर्नाटक के गहरे रंग के ग्रेनाइट से बना है। ऐसे में इन दोनों मूर्तियों में से किसी एक को मुख्य देवता के रूप में चुना जा सकता है।

साधु-संतों के साथ शीर्ष उद्योगपति भी हो सकते हैं शामिल

इस समारोह में पूरे भारत के प्रमुख पुजारियों के हिस्सा लेने की बात सामने आ रही है। यही नहीं ट्रस्ट कई अन्य साधु-संतों को भी आमंत्रित करने की योजना बना रहा है। इनके अलावा गणमान्य व्यक्ति, शीर्ष उद्योगपति और पद्म पुरस्कार विजेता भी इसमें हिस्सा ले सकते है।

‘सत्ता में रहते हुए सट्टा का खेल’, स्मृति ईरानी ने सीएम भूपेश बघेल पर लगाया 508 करोड़ की रिश्वत का आरोप- देखें

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच के बीच आई बड़ी खुशखबरी, इस क्रिकेटर के घर नन्ही परी का हुआ जन्म

WhatsApp Image 2023 11 03 at 11.13.16 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:35 AM
bookmark
Ishant Sharma Baby Girl : एक तरफ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया जीत के झंडे गाड़ रही है, इसी बीच अब एक क्रिकेटर के पिता बनने की खुशखबरी सामने आने से पूरा देश झूम रहा है। इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पहली बार पिता बने हैं। उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया। Ishant Sharma Baby

World Cup 2023 के बीच एक बड़ी खुशखबरी :

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक हुए कुल 7 मैचों में टीम ने शानदार जीत हासिल की है, और 5 नवंबर को फिर से एक बार बड़ी जीत का लक्ष्य लेकर कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। टीम इंडिया के जीत के जश्न के बीच एक और बड़ी खुशखबरी ने दस्तक दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पहली बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी प्रतिमा ने कल एक बेटी को जन्म दिया है। इशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पिता बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29)

शादी के 7 साल बाद इशांत शर्मा बने पिता (Ishant Sharma Baby) :

इशांत शर्मा ने साल 2016 में प्रतिमा सिंह के साथ शादी रचाई थी। अब शादी के 7 साल बाद उनके घर में नन्हे कदमों में दस्तक दी है।

IND vs RSA: नॉक आउट से पहले एक दूसरे की ताकत परखने उतरेंगी दोनों टीमें

अगली खबर पढ़ें

Tamil Nadu Rains: तमिलानाडु में भारी बारिश, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Rain
Photo: ANI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:15 PM
bookmark
Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम की वजह से चेन्नई, मदुरै और शिवगंगा जिले में शनिवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

केरल, पुदुचेरी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी ने तमिलनाडु के अलावा केरल, पुदुचेरी सहित कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी होने की भी भविष्यवाणी की है। लगातार बारिश के कारण तमिलनाडु के कई शहरों में कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। ऐसे में लोगों को दफ्तर सहित अन्य दैनिक कामों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की है। https://twitter.com/ANI/status/1720636158059925860

तमिलनाडु में दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं  कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार है।  आईएमडी ने नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, विरुधुनगर, मदुरै, शिवगंगा, पुदुकोट्टई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भी गरज के साथ छिटपुट से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है। कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।