Elvish Yadav : नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस द्वारा रेव पार्टियों में जहरीले जंतु सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में नाम जुड़ने से चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन पर कभी गमला चुराने का आरोप लगा है तो कभी नफरत फैलाने के मामलों में भी उनका नाम जुड़ा रहा है। बात एल्विश यादव को लेकर चल रही है तो यहां यह जानना बेहद जरुरी हो गया है कि एल्विश यादव पर वो कौन कौन से आरोप हैं, जिनसे उनका गहरा नाता रहा है।
Elvish Yadav News Update
आपको बता दें कि नोएडा की थाना 49 पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि यह लोग रेव पार्टी आयोजित कर कोबरा जैसे जहरीले सांपों का जहर सप्लाई करते थे। इनके पास से खतरनाक किस्म का जहर भी मिला है। कपड़े गए पांचों आरोपियों का कहना है कि वह चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव के लिए काम करते हैं।
यह पहला मामला नहीं है, जब एल्विश यादव का किसी मामले में नाम सामने आया हो। इससे पहले भी वह कई तरह के मामलों से घिरे रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में जी20 सम्मेलन की सजावट के लिए रखे गए गमलों के चोरी होने का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में मनमोहन यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। लोगों ने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि जिस कार से गमले चोरी किए गए वह एल्विश यादव की थी।
एल्विश अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से ज्यादा रहता है। बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद जब एल्विश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा किया था उसकी चर्चा कई दिनों तक सुर्खियों में होती रही थी। अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या एल्विश को उनकी इस करतूत के खुलासे के बाद भी गिरफ्तार किया जाएगा या यहां भी उनका नाम और उनकी शोहरत उन्हें कानून के शिकंजे से बचाकर उनके बेहद खास होने का सबूत देगी।
लग्जरी लाइफ के लिए मशहूर एल्विश
चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव ने जब ओटीटी 2 पर प्रसारित बिग बॉस में जीत हासिल की तो उसकी लाटरी ही निकल पड़ी। फिलहाल एल्विश भले विवादों में घिरे हों, लेकिन वो अपनी अमीरी और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। महज 26 साल की उम्र में एल्विश ने करोड़ों की दौलत कमाई है।
एल्विश को महंगी-महंगी गाड़ियों का बेहद शौक है। उसके पास लग्जरी पोर्श गाड़ी है, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये है। बताया जाता है कि एल्विश के पास गुरुग्राम में कई फ्लैट हैं। वजीराबाद में 4 मंजिला मकान है। इसके अलावा वह एक नया घर बनवा रहे हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
शार्ट वीडियो बनाता है एल्विश
एल्विश यादव शॉर्ट फिल्में बनाते हैं। यूट्यूब की बदौलत ही एल्विश शोहरत कमाई है। एल्विश ने 2016 से यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी। एल्विश के दो यूट्यूब चैनल हैं। ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एल्विश यादव’। एल्विश के दोनों चैनलों पर 4.7 मिलियन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। एक चैनल पर वह रोस्ट वीडियोज बनाते हैं, दूसरे चैनल पर डे-टूडे लाइफ की डिटेल्स फैंस के साथ शेयर करते हैं।
Elvish Yadav – कितना पढ़ा है एल्विश यादव
26 वर्षीय एल्विश यादव गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं। वजीराबाद गांव में उनका परिवार रहता है। वह गुरुग्राम में अपने दोस्तों के साथ फ्लैट पर रहता है। एल्विश एक फाउंडेशन भी चलाते हैं। इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक एल्विश ‘सिस्टम क्लोदिंग’ के संस्थापक हैं। एल्विश ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया है।
आधी रात को मच गया कहर, नेपाल में हुई 129 लोगों की मौत, भारत में भी सहमे लोग
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।