Himachal News : स्थानीय लोगों, पर्यावरणविदों ने शिमला में बढ़ते तापमान, घटते हिम आच्छादित क्षेत्रों पर चिंता जताई

Screenshot 2023 02 05 110244
Himachal News: Locals, environmentalists raise concerns over rising temperature, shrinking snow cover in Shimla
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:17 PM
bookmark
Himachal News : दिसंबर की शुरुआत से ही भारी हिमपात और कंपकंपाती ठंड का दौर शुरू हो जाता था, जो मार्च के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत तक बना रहता था और पूरा शिमला बर्फ की चादर से लिपट जाता था, लेकिन अब यह दृश्य मानो गुजरे दिनों की बात हो गया है। सर्दियों में बर्फ की चादर ओढ़ा शिमला दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन अब यहां की वादियों में अधिकतर समय सूखी-बेजान घास की परत से पटे भूरे पहाड़ दिखाई देते हैं। पर्यावरणविदों और स्थानीय लोगों में घटते हिम आच्छादित क्षेत्रों और बढ़ते तापमान को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बर्फ अब अमूमन पहाड़ों के बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही दिखते हैं और ‘‘पर्वतों की रानी’’ ठंड की अपनी रौनक खोती जा रही है। इसका असर अब पहाड़ी शहर में सर्दियों में पर्यटकों की घटती संख्या और सूखते जल स्रोतों के रूप में पहले से कहीं अधिक दिखाई दे रहा है।जलवायु विशेषज्ञों के अनुसार, हिम आच्छादित क्षेत्र घट रहे हैं और शिमला से सटे पर्यटक शहर कुफरी एवं नरकांडा में भी बर्फबारी में कमी दिख रही है, जो मशहूर स्कीइंग स्थल भी हैं।

Himachal News :

  ‘टूरिस्ट इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला का पर्यटन उद्योग सैलानियों की घटती संख्या से प्रभावित हुआ है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब शहर में और अधिक पर्यटन स्थलों एवं गतिविधियों को तलाशने की जरूरत महसूस हो रही है।’’ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन का योगदान 7.5 प्रतिशत है। बर्फबारी शहर के लिए पानी के बारहमासी स्रोतों जैसे झरनों, धाराओं और नालों को फिर से भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कम बर्फबारी का मतलब है जल स्रोतों का सूखना और शहरों में पानी की किल्लत होना।2018 में पानी की कमी इस कदर बढ़ गई थी कि हर पांचवें या छठे दिन जल आपूर्ति सीमित करनी पड़ती थी, जिससे भीषण गर्मी के दौरान पर्यटकों की आमद में भारी कमी आई थी। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1989-90 में शिमला में नवंबर से मार्च तक 556.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी, जबकि 2008-09 में इसी अवधि में यह आंकड़ा महज 105.2 सेंटीमीटर दर्ज किया गया था।पुराने समय के लोग बताते हैं कि 1945 में शिमला में एक ही बार में रिकॉर्ड 360 सेंटीमीटर से 450 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और यहां तक ​​कि रेलवे स्टेशन भी ढह गया था। शिमला में स्थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बारिश का एक अनियमित पैटर्न है, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन देखा जा रहा है। चरम मौसम की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं और बर्फबारी के दिन धीरे-धीरे घटते जा रहे हैं।’’जलवायु विशेषज्ञों ने कहा कि पहाड़ों की अंधाधुंध कटाई, कंक्रीट की बहुमंजिला इमारतों का निर्माण, जनसंख्या में कई गुना वृद्धि और मानवीय गतिविधियों में तेजी शिमला के लिए अभिशाप बन गई है तथा शहर अब मैदानी इलाकों की तुलना में अधिक गर्म हो गया है।

Magha Purnima 2023 हरिद्वार और प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

स्टेट सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज (एससीसीसी), हिमाचल प्रदेश और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर द्वारा उन्नत वाइड फील्ड सेंसर (एडब्ल्यूआईएफएस) उपग्रह डेटा मानचित्र का इस्तेमाल कर किए गए एक संयुक्त अध्ययन से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश में 2020-21 में बर्फ के आवरण में 18.5 प्रतिशत की कमी आई है।
अगली खबर पढ़ें

PM Modi आज ‘जयपुर महा खेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे

Pm
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:30 AM
bookmark
PM Modi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘जयपुर महा खेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

PM Modi

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर 2017 से राजस्थान की राजधानी में लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करते आए हैं। ‘जयपुर महाखेल’, जो इस साल कबड्डी प्रतियोगिता पर केंद्रित है, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुरू हुआ था। इसमें जयपुर ग्रामीण के तहत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से ज्यादा युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई है। पीएमओ ने कहा कि महाखेल जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। यह उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है।

बिल जमा करो नहीं तो काट देंगे कनेक्शन, खुद को बिजली कर्मचारी बताकर ठगे 50 हजार… केस दर्ज

UPGIS 2023: कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी योगी सरकार, तस्वीरों में देखिए कार्यक्रम स्थल की तैयारियां

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu News : जम्मू में किरायेदारों की जानकारी न देने पर मकान मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज

Screenshot 2023 02 05 105652
Jammu News: Cases filed against landlords for not giving information about tenants in Jammu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:27 AM
bookmark
Jammu News : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने किरायेदारों की जानकारी न देने पर होटल मालिकों समेत मकान मालिकों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में रिहायशी इलाकों में किरायेदारों और घरेलू सहायकों की आड़ में राष्ट्र विरोधी तत्वों के रहने की कई घटनाएं सामने आने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने शनिवार को बताया कि कटरा ‍और रियासी पुलिस थानों में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत चार-चार मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक, सभी मकान मालिकों और होटल मालिकों को अपने किरायेदारों तथा घरेलू सहायकों की जानकारियां संबंधित पुलिस थाने में देने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक जिले के विभिन्न इलाकों में रह रहे 326 किरायेदारों की पहचान की पुष्टि की है।