Australia Temple Attack: मोदी ने अल्बनीज के समक्ष उठाया ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा

16 8
Australia Temple Attack
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:18 AM
bookmark

Australia Temple Attack: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के समक्ष हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमलों का मुद्दा उठाया। यह मामला उनकी उस व्यापक वार्ता के दौरान चर्चा के लिए आया, जिसका उद्देश्य समग्र संबंधों का विस्तार करना था।

Australia Temple Attack

वार्ता के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है, ऐसे समाचार भारत में सभी लोगों को चिंतित करते हैं और हमारे मन को व्यथित करते हैं।

मोदी ने कहा कि उन्होंने इन भावनाओं और चिंताओं से प्रधानमंत्री अल्बनीज को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए विशेष प्राथमिकता है।

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विषय पर दोनों देशों के दल नियमित रूप से संपर्क में रहेंगे और यथासंभव सहयोग करेंगे।

मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और आपसी सुरक्षा बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

मोदी ने कहा कि हमने विश्वसनीय और मजबूत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि दोनों पक्ष एक व्यापक आर्थिक समझौते पर काम कर रहे हैं।

मोदी ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं, जिनमें एक-दूसरे की सेनाओं के लिए साजो-सामान संबंधी सहयोग भी शामिल है।

अल्बनीज ने अपनी टिप्पणी में कहा कि मोदी और वह भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम इस साल इसे अंतिम रूप दे देंगे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अहमदाबाद और मुंबई में अपने कार्यक्रमों के समापन के बाद बृहस्पतिवार की शाम को दिल्ली पहुंचे।

Excise Policy : दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Excise Policy : दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

Bjp
BJP protested against Delhi government
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:11 AM
bookmark
प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की। मध्य दिल्ली के हिस्से में पुलिस बल की भारी तैनात रही। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यालय स्थित है। नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की अब रद्द की जा चुकी शराब नीति के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया।

Hyderabad : हत्या के मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए वाईएसआर कांग्रेस के सांसद

Excise Policy

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की। मध्य दिल्ली के हिस्से में पुलिस बल की भारी तैनात रही। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यालय स्थित है।

Lucknow News : मंत्री संजय निषाद ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले अधिकारी गुस्साये मंत्री जी

Excise Policy

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की शराब या आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गत 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

RSS Meeting :  यूपी में होगा संगठन में फेरबदल ,संघ प्रचारकों की भी बदली जाएगी जिम्मेदारी

WhatsApp Image 2023 03 10 at 1.26.11 PM
RSS Meeting: There will be reshuffle in the organization in UPRSS Meeting: There will be reshuffle in the organization in UP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Mar 2023 07:55 PM
bookmark
RSS Meeting :  हरियाणा (Haryana) के पानीपत जिले में स्थित समालखा में होने वाली RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में संघ और वैचारिक संगठनों में बड़ा परिवर्तन हो सकता है। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव और संघ के शताब्दी वर्ष के दॄष्टिगत कुछ प्रचारकों की जिम्मेदारी बदली जा सकती है। बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में संघ और संगठन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है।

RSS Meeting :

2024 लोकसभा चुनाव में यूपी है प्राथमिकता RSS (Rashtriya Swayam Sewak Sangh) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 12-14 मार्च तक हरियाणा में होने जा रही है। उत्तर प्रदेश से क्षेत्रीय प्रचारक, प्रांत प्रचारक, विभाग प्रचारक, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सहित अन्य पदों के दायित्व वाले पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की गतिविधियों की समीक्षा और आगामी वर्ष 2023-24 के लिए रणनीति और कार्ययोजना तैयार होनी है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस प्रतिनिधि सभा की बैठक को और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Hyderabad : हत्या के मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए वाईएसआर कांग्रेस के सांसद

पिछड़ी और दलित जातियों में पैठ करने का लक्ष्य खबरों के अनुसार संघ मलिन और दलित बस्तियों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए देश भर में समरसता और सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो ये निश्चित है कि कुछ महत्वपूर्ण पदों पर कुछ पिछड़ी और दलित जाति के प्रचारकों और पदाधिकारियों की तैनाती की जाने की संभावना है। संगठन के विस्तार में संघ को इसका फायदा भी मिलेगा। गौरतलब है कि संघ के इन प्रयासों आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को लाभ होने की सम्भावना भी जताई जा रही है।

UP Cabinet Meeting : उत्तर प्रदेश में लागू हुआ NCERT का स्लेबस