UP News : गोरखपुर में रिश्तेदार ने नाबालिग छात्रा का वायरल किया अश्लील फोटो

WhatsApp Image 2023 05 08 at 5.21.21 PM
UP News: In Gorakhpur, relative made obscene photo of minor girl student viral
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2023 11:01 PM
bookmark
  UP News :  गोरखपुर में एक नाबलिग छात्रा अपने ही रिश्तेदारों का शिकार हो गई। छात्रा के घर शादी में आए एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की और फिर उसका अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया। अब वो उससे शादी करने की जिद करके परेशान कर रहा है। जब छात्रा ने शादी करने से इंकार किया तो युवक ने उसे धमकी दी और फिर उसका अश्लील फोटो- वीडियो वायरल कर भी दिया। युवक छात्रा का रिश्तेदार है और उसके इस काम में उसके दो चाचा भी शामिल हैं।

UP News :

  वो पिछले 6 महीने से छात्रा का फोटो-वीडियो उसके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के मोबाइल पर भेज रहा है। घटना चौरीचौरा इलाके के एक गांव की है। छात्रा के परिवार के लोगों का कहना है, घटना के बाद से ही इसकी शिकायत पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक की गई। लेकिन, मामले के करीब 6 महीने बीत जाने के बाद अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। 3 के खिलाफ दर्ज हुई FIR इंस्पेक्टर चौरीचौरा सुधीर सिंह ने बताया, छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक अमरजीत और उसके दो चाचा मुनीब और रणजीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी खोराबार इलाके के कुरमौल के रहने वाले हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बेटी की शादी में घर आया था युवक चौरीचौरा इलाके के एक गांव के रहने वाले छात्रा के पिता ने बताया, उनकी 4 बेटियां हैं। जिसमें तीसरी नंबर की बेटी की शादी 19 मई, 2022 को हुई। शादी में सभी रिश्तेदार भी आए हुए थे। रिश्तेदारों में छात्रा के पिता के साले के बेटा और उनका नाती भी पहुंचे थे। शादी के दौरान ही आरोपी अमरजीत की छात्रा से दोस्ती हो गई। 7 महीने पहले बनाया छात्रा का अश्लील फोटो-वीडियो वहीं, छात्रा के पिता बताया, उनका ससुराल खोराबार के छोटकी कुरमौल में है। लेकिन, शादी के बाद से ही उनके साले का पूरा परिवार पंजाब रहने लगा। 7 महीने पहले छठ पूजा में अमरजीत उनके घर आया था। जहां, उनकी छोटी नाबालिग बेटी से एक ​बार फिर उसकी मुलाकात हुई। अमरजीत घर में सब से बातचीत करता था और काफी घुल-मिल गया था। इसी बीच एक दिन शाम को अमरजीत और छात्रा खेत की ओर टहलने चले गए। आरोप है कि इस दौरान अमरजीत ने अपने फोन में छात्रा का अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया। 6 महीने से नाबालिग फोटो कर रहा है वायरल पिता ने बताया, उनके घर से वापस जाने के बाद अमरजीत उनकी नाबालिग बेटी से शादी करने की जिद करने लगा। जब बेटी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो वह उसे धमकी देने लगा। आरोेप है, इसके बाद अमरजीत में सबसे पहले नाबालिक की अश्लील फोटो-वीडियो उसकी बड़ी बहन और उसके पति के मोबाइल पर भेजना शुरू किया। जब पिता को यह बात पता चली तो वो अपने साले के घर गए। लेकिन, उसके घर वाले उनकी बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं हुए और उसके दो चाचा ने मिलकर उन्हें डांटकर भगा दिया।

Raipur Political : भाजपा के एजेंट की तरह कार्य कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय : बघेल

अगली खबर पढ़ें

UP News : माफिया अतीक के सौ करोड़ के साम्राज्य को ED करेगी अटैच

WhatsApp Image 2023 05 08 at 3.54.33 PM
UP News: ED will attach Mafia Atiq's 100 crore empire
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark
  UP News : माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय उसकी अवैध सम्पत्तियों को चिन्हित कर रही है। अभी तक ED ने लखनऊ, प्रयागराज और नोएडा की 100 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्तियों को तलाश चुकी है। जिन्हें जल्द ही मनी लॉड्रिंग के तहत अटैच कर दिया जाएगा। बता दें कि इन संपतियों के बारे में ईडी को उसके क़रीबियों के घर छापेमारी के दौरान पता चला था।

UP News :

तीन ज़िलों में सौ करोड़ से ज़्यादा की सम्पत्ति चिन्हित राजस्व विभाग से ईडी संपत्तियों का सत्यापन करा रही है। प्रयागराज में चिन्हित संपत्ति की कीमत 50 करोड़, लखनऊ की 20 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति और नोएडा में चिन्हित संपत्ति की क़ीमत 30 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। फ़िलहाल अतीक की हत्या के बाद माफिया की नामी-बेनामी संपत्तियों का लेखा-जोखा एजेंसियां तैयार रही हैं। पुलिस, प्रशासन और ईडी को अदालत में अतीक़ उसके परिवार, आईएस-227 गैंग मेम्बरों की नामी बेनामी संपत्तियों का ब्योरा देना है। क़रीबियों के नाम कराता था सम्पत्ति करोड़ों की संपत्तियां अतीक़ अपने गैंग मेम्बर, नौकर, एकाउंट से जुड़े सदस्यों और पुराने जानकारों के नाम करा देता था, ताकि उस पर सवाल ना उठे। अतीक़ की काली कमाई नेता, डॉक्टर, वकील, होटल कारोबारी और ठेकेदारों के नाम पर दर्ज है। माफिया के घरवालों के पास महज 30 फीसदी संपत्तियों की ही वसीयत है। ज़िस राजनीतिक दल के नेताओं से अतीक़ अहमद की अच्छी दोस्ती थी, उनके प्रॉपर्टी और धंधे में अतीक ने करोड़ों रुपये लगाए। ज़िस ज़िले में अतीक गया वहां के लोगों को पार्टनर बनाकर अतीक़ ने संपत्ति खरीदी।

Noida News: नोएडा में अब जल और सीवर के बिलों का आनलाइन भुगतान

अगली खबर पढ़ें

UP Political : अब किसी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की हिम्मत नहीं : ब्रजेश पाठक

Brijesh
Now there is no courage to forcibly occupy anyone's land : Brajesh Pathak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2023 09:28 PM
bookmark
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन में एक ही नारा था ‘खाली प्लॉट हमारा’ है, लेकिन वर्तमान में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में किसी में भी किसी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की हिम्मत नहीं है।

UP Political

Wrestlers Protest : दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसानों ने तोड़े बैरियर

पस्त हो गई है गुंडों माफिया की हिम्मत

ब्रजेश पाठक यहां आरटीएस क्लब मैदान में नगर निकाय चुनाव प्रत्‍याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में पार्टी का एक ही नारा था ‘खाली प्लॉट हमारा’ है। सपा के कार्यकर्ता आमजन की खाली पड़ी जमीनों पर आंख गड़ाए बैठे रहते थे। जैसे ही मौका मिलता था, उस पर कब्जा कर लेते थे। वर्तमान में योगी के नेतृत्व वाली सरकार में किसी की भी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की किसी में हिम्मत नहीं है। जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनी है और योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से गुंडा माफिया की हिम्मत पस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के प्रति जो लोगों में यह भावना थी कि यहां गुंडा, माफिया हावी हैं, वह छवि अब बदल चुकी है। अब जनता निर्बाध रूप से जीवन बसर कर रही है। किसी प्रकार का कोई भय नहीं है।

UP Political

Esha Deol: जब ईशा देओल फिल्म में बिकनी सीन के लिए पहुंची मां हेमा मालिनी से लेने इजाजत, मां का था ये रिएक्शन

एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर यूपी

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में उपयोग में आने वाले 65 प्रतिशत मोबाइल उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक प्रदेश बन चुका है। प्रदेश एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि उप्र में सड़कों की स्थिति काफी अच्छी हो गई है। बिजली की आपूर्ति जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे हो रही है। गांवों में भी भरपूर बिजली दी जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में सपा शासन के एक करोड़ बच्चों की तुलना में वर्तमान में 1.92 करोड़ बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।