Uttrakhand News : उत्तराखंड में तेज आंधी के चलते चार लोगों की मौत

29 16
Uttrakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2023 02:29 AM
bookmark

Uttrakhand News / देहरादून। देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में चली तेज आंधी और बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में चार व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यहां बताया कि हरिद्वार में पेड़ गिरने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि पौड़ी तथा नैनीताल जिलों में भी एक-एक मौतें दर्ज की गयीं।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र के अंसारी मार्केट में आंधी में एक 100 साल से ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गयी और तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

Uttrakhand News

उन्होंने बताया कि तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन और कटर की मदद से पेड़ की टहनियां काटकर उसके नीचे दबे लोगों को निकाला जा सका। हादसे में 10 वर्षीय मुनीर की मृत्यु हो गयी, जबकि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरिद्वार में ही एक अन्य घटना में चमगादड़ टापू के पास एक पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर हरियाणा के सोनीपत निवासी एक यात्री की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। आंधी-तूफान से हरिद्वार में सैकड़ो की संख्या में पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों होर्डिंग उड़ गए। कई जगह पर बिजली के खंभे उखड़ जाने से घंटों विद्युत आपूर्ति ठप्प रही।

पौड़ी जिले में भी आंधी के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। पौड़ी के कोटद्वार शहर में रात को खाना खाने के बाद पत्नी के साथ टहलने निकले 61 वर्षीय मनजीत सिंह असवाल पर बुद्धा पार्क के पास एक पेड़ गिर गया जिससे उनकी मौत हो गयी। इस हादसे में उनकी पत्नी घायल हो गयीं।

पुलिस ने बताया कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की कार पर एक पेड़ गया जिसमें उनकी मौत हो गयी। देहरादून में भी आंधी और बारिश से कई वृक्षों की टहनियां गिर गयीं। हालांकि, इनमें किसी की मौत की सूचना नहीं है ।

Sex Scandal: गाजियाबाद के मसाज पार्लर में चल रहा था सेक्स का बड़ा कारोबार, दर्जनों लड़की व लड़के पकड़े

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Vande Bharat Express Train: PM मोदी 25 मई को उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

21 22
Vande Bharat Express Train
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:41 PM
bookmark

Vande Bharat Express Train: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री इस अवसर पर नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Vande Bharat Express Train

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएमओ के मुताबिक यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। पीएमओ ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के स्वच्छ साधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रेलवे देश में रेल मार्गों का सौ प्रतिशत विद्युतीकृत करने की कोशिश में है।

इस दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में नए विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड में पूरे रेल मार्ग का 100 प्रतिशत विद्युतीकृत पूरा हो जाएगा। पीएमओ ने कहा कि विद्युतीकृत खंडों पर बिजली द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी।

बड़ा हादसा : मथुरा में बेकाबू कार पेड़ से टकरायी, चार युवकों की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sex Scandal : नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाकर Sex Racket चलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश

7 7
Gang busted for running sex racket by implicating girls in the name of job
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2023 05:11 PM
bookmark
देहरादून। गरीबी और मुफलिसी दूर करने के लिए लड़कियां नौकरी की तलाश में भटक रही हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग ऐसी ही भोली भाली लड़कियों को नौकरी का लालच देकर देह व्यापार के अनैतिक धंधे में धकेल रहे हैं। ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने किया है। गैंग में शामिल तीन राज्यों के लोग नौकरी के नाम पर भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर हल्द्वानी लेकर आते और उन्हें देह व्यापार को मजबूर करते थे। इस मामले में पुलिस ने गैंग की सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Sex Scandal

Big Breaking News : पूर्व PM की पौत्री को भी नहीं मिल रहा है इन्साफ

नाबालिग लड़की ने खोला राज पुलिस के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक नाबालिग किशोरी को रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। उसके साथ आरोपी रज्जक पाईक को भी गिरफ्तार किया था। पीड़ित लड़की ने पूछताछ में बताया था कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली तानिया हल्द्वानी में सेक्स रैकेट चलाती है। पुलिस ने उसकी तलाश में भोटिया पड़ाव में छापा मारा, तो यहां मकान मालिक व उसके बेटों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट की। उसके बाद पुलिस ने पूरे गैंग को पकड़ लिया।

Sex Scandal

Noida news : मरने के बाद भी लिखा गया हत्यारे छात्र के खिलाफ मुकदमा

गिरोह की सरगना है महिला गिरफ्तार लोगों में तानिया शेख निवासी पश्चिम बंगाल, रज्जक पाईक निवासी दक्षिण राईपुर पश्चिम बंगाल, उमा व उसका पति मुकेश निवासी शिवपुरी देवनगर दमुवाढूंगा, रंजिता उर्फ पलक निवासी दिनेशपुर और नौशाद निवासी कालका न्यू दिल्ली शामिल हैं। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थी। बाद में उन्हें होटलों-स्पा सेंटरों में भेजकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें