Friday, 3 May 2024

Noida news : मरने के बाद भी लिखा गया हत्यारे छात्र के खिलाफ मुकदमा

ग्रेटर नोएडा। जिंदा रहते मोहब्बत ने उसे चैन से नहीं रहने दिया और अब मरने के बाद भी पुलिस ने…

Noida news : मरने के बाद भी लिखा गया हत्यारे छात्र के खिलाफ मुकदमा

ग्रेटर नोएडा। जिंदा रहते मोहब्बत ने उसे चैन से नहीं रहने दिया और अब मरने के बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिवार के साथ ही हर किसी को हैरान कर दिया। किस्सा तीन दिन पुराना है। यहां स्थित शिव नादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले छात्र के खिलाफ दादरी पुलिस ने छात्र के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ही वादी है।पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि छात्र के पास पिस्टल कहां से आया था।

Noida news

G7 News : यूक्रेन में हालात राजनीति या अर्थव्यवस्था का नहीं, बल्कि मानवता का मुद्दा : मोदी

हथियार कहां से आया, जांच कर रही पुलिस

दादरी कोतवाली के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के पास से पुलिस को 32 बोर की एक अवैध पिस्टल मिली थी। इस मामले में उप निरीक्षक मनोज कुमार राय की तरफ से थाना दादरी में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के अंदर छात्र के पास हथियार कहां से आया, यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद मृतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कई अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Noida news

Weather Update : दो दिन तक लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए यूपी के 10 जिलों में मौसम का हाल

18 मई की शाम विश्वविद्यालय परिसर में हुई थी खौफनाक वारदात

गौरतलब है कि गुरुवार 18 मई की शाम को शिव नादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद छात्र ने कॉलेज के हॉस्टल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। उसने छात्रा पर आरोप लगाया था कि उसने उसके साथ बेवफाई की। छात्र ने खुद को ब्रेन कैंसर से पीड़ित बताया तथा अपने मां-बाप से माफी मांगी। छात्र ने वीडियो में विश्वविद्यालय प्रशासन और कई लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाया था।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post