JSSC Jail Warder Bharti 2025: 1733 पदों पर भर्ती, फिजिकल टेस्ट में बड़ा बदलाव!

JSSC Jail Warder Bharti 2025: 1733 पदों पर भर्ती, फिजिकल टेस्ट में बड़ा बदलाव!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Nov 2025 12:54 PM
bookmark
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य में जेल वार्डर यानी कक्षपाल के 1733 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तारीखें और सुधार का मौका

उम्मीदवार 7 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 10 दिसंबर की मध्यरात्रि तक शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 के बीच अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य विवरणों में सुधार कर सकेंगे।

आसान हुआ फिजिकल टेस्ट

इस बार झारखंड सरकार ने कक्षपाल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। पहले पुरुषों को 10 किलोमीटर और महिलाओं को 6 किलोमीटर दौड़ना होता था, लेकिन अब दूरी को घटाकर प्रक्रिया को पहले से काफी आसान बना दिया गया है।

भर्ती की कुल वैकेंसी और योग्यता

इस भर्ती के तहत कुल 1733 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें 1634 पद पुरुषों और 64 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं। इसके अलावा 165 पद भूतपूर्व सैनिकों, 413 पद गृह रक्षक (Home Guard) और शेष 1056 पद अन्य अभ्यर्थियों के लिए हैं। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।

आयु सीमा और छूट

आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षण के अनुसार छूट दी जाएगी। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को 2 वर्ष, अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 3 वर्ष, तथा एससी/एसटी पुरुष एवं महिलाओं को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

कद-काठी के मानदंड

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबाई कम से कम 160 सेमी (एससी/एसटी के लिए 155 सेमी) और सीना फुलाकर कम से कम 81 सेमी (एससी/एसटी के लिए 79 सेमी) होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों की लंबाई न्यूनतम 148 सेमी तय की गई है।

चयन प्रक्रिया

चयन की प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। अंतिम चरण में मेडिकल जांच की जाएगी।

वेतनमान और आवेदन शुल्क

चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-2 पे स्केल (₹19,900 – ₹63,200) के तहत वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹100 और राज्य के एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹50 तय किया गया है।

सहायक कारापाल (Assistant Jailor) भर्ती भी जारी

इसी के साथ JSSC ने झारखंड सहायक कारापाल प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके तहत 42 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया भी 7 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक चलेगी। चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सकीय जांच के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-5 (₹29,200 – ₹92,300) का वेतनमान मिलेगा। झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर है। फिजिकल टेस्ट में आई आसानी के बाद अब ज्यादा उम्मीदवारों के पास इस परीक्षा को पास करने का मौका होगा। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करें और नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। UPRTOU ने 53 कोर्स किए बंद, अब सिर्फ 70 में ही मिलेगा दाखिले का मौका!
अगली खबर पढ़ें

UPRTOU ने 53 कोर्स किए बंद, अब सिर्फ 70 में ही मिलेगा दाखिले का मौका!

UPRTOU ने 53 कोर्स किए बंद, अब सिर्फ 70 में ही मिलेगा दाखिले का मौका!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:55 AM
bookmark
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) ने इस बार बड़ा शैक्षणिक निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने ऐसे 53 पाठ्यक्रमों को बंद कर दिया है जिनमें विद्यार्थियों की संख्या दस से भी कम थी। पहले कुल 123 कोर्स संचालित किए जा रहे थे, लेकिन जुलाई सत्र 2025 के लिए अब केवल 70 प्रमुख कोर्सों में ही दाखिला लिया गया है।

कम छात्रों वाले कोर्स हुए बंद

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह फैसला बदलते शैक्षणिक रुझानों और विद्यार्थियों की वास्तविक मांग को ध्यान में रखकर लिया गया है। जिन कोर्सों में नामांकन बहुत कम हो रहा था, उन्हें अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इनमें बीएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशन, एमएससी बायोकेमिस्ट्री जैसे विषय शामिल हैं। राजभवन के निर्देश पर पहले चरण में 44 पाठ्यक्रम बंद किए गए थे, जबकि हाल ही में नौ और पाठ्यक्रमों में प्रवेश रोक दिया गया।

उच्च शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में कदम

कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि यह निर्णय उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और संसाधनों के कुशल उपयोग के उद्देश्य से लिया गया है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय अब ऐसे कोर्सों पर ध्यान देगा जो रोजगारपरक हों और विद्यार्थियों को नए युग की चुनौतियों के लिए तैयार करें।

नई शिक्षा नीति के अनुरूप नए कोर्सों की शुरुआत

बंद किए गए कोर्सों के साथ-साथ विश्वविद्यालय ने कई नए विषयों की भी शुरुआत की है। जुलाई सत्र 2025 में एमए अर्थशास्त्र, एमए योगा, एमएससी पर्यावरण और एमएससी गणित में प्रवेश शुरू किए गए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत ‘कुम्भ अध्ययन’, ‘गीता दर्शन’, ‘कर्मकांड’ और ‘आरएसएस परिचय’ जैसे पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की गई है। इसके अलावा संग्रहालय अध्ययन में डिप्लोमा जनवरी 2026 से शुरू किया जाएगा।

भविष्य की दिशा, रोजगार और कौशल आधारित शिक्षा

विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि विद्यार्थियों को सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि ऐसे कौशल भी मिलने चाहिए जिनसे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलें। इसलिए अब फोकस ऐसे कोर्सों पर रहेगा जो आधुनिक समय की जरूरतों से जुड़े हों और विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करें। ISRO का बाहुबली रॉकेट लॉन्च! नौसेना को मिला भारत का सबसे एडवांस्ड सैटेलाइट
अगली खबर पढ़ें

RRB JE Recruitment 2025: 2569 पदों पर आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई!

RRB JE Recruitment 2025: 2569 पदों पर आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Oct 2025 04:28 PM
bookmark
RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है। RRB JE Vacancy 2025RRB JE Vacancy 2025 के तहत कुल 2569 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, वे समय रहते आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता और आयु सीमा

आरआरबी जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी (OBC) को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित तकनीकी विषय में डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क और फीस भुगतान

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। वहीं, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ध्यान रहे कि फीस का भुगतान किए बिना आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन और करेक्शन की अंतिम तिथि

आरआरबी जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है। उम्मीदवार 02 दिसंबर 2025 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। यदि आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की गलती रह जाती है, तो 03 से 12 दिसंबर 2025 के बीच करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।

ऐसे होगा चयन

आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। पहले और दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा में गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता, तर्क, सामान्य जागरूकता और सामान्य विज्ञान से कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे 30 मिनट होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा।

सैलरी और अन्य सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर प्रति माह 35,000 रुपये से अधिक वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें डीए, एचआरए, मेडिकल और ट्रैवल भत्ता जैसी अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। RRB JE Recruitment 2025 रेलवे में करियर बनाने का शानदार मौका है। यदि आप इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित तिथि से पहले फॉर्म जमा करें। Delhi Police Constable 2025: 7565 पदों पर आज तक करें अप्लाई, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर