ड्रामा क्वीन राखी सावंत को करना होगा सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से झटका

Untitled design 2024 04 22T141014.032
Rakhi Sawant
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Apr 2024 07:43 PM
bookmark
Rakhi Sawant : बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन के नाम से मशहुर राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल राखी सावंत और आदिल दुर्रानी केस में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी सांवत ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने अब खारिज कर दिया है। अब राखी सावंत को चार सप्ताह के अंदर लोअर कोर्ट में सरेंडर करना होगा।

Rakhi Sawant

क्या था पूरा मामला?

आपको बता दें राखी सांवत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने एक्ट्रेस पर उनका अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट ने राखी को दोषी पाया और गिरफ्तारी का आदेश दिया। इसके बाद राखी सावंत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। आपको बता दें बॉम्बे हाई कोर्ट ने दो बार राखी सावंत की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। हालांकि सोमवार (22 मार्च) को राखी की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही न्यायाधीश ने राखी सावंत को चार सप्ताह के भीतर लोअर कोर्ट में सरेंडर करने को कहा है, अगर वो ऐसा नहीं करती तों उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। राखी और आदिल के अलग होने के बाद से ही दोनों एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

राखी पर लगी ये धाराएं

मिली जानकारी के अनुसार राखी सांवत के एक्स पति आदिल की शिकायत के बाद राखी पर IPC की धारा धारा 500, धारा 34 और धारा 67 ए यानि इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन सामग्री प्रकाशित करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आदिल ने राखी सावंत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने एक टीवी शो में उनकी वीडियो को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दिखाया और व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया। शिकायत दर्ज होने के बाद राखी के वकील ने दलील दी कि वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, उसमें कुछ भी साफ-साफ नहीं दिख रहा था। हालांकि कोर्ट ने आदिल दुर्रानी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राखी सावंत को सरेंडर करने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और वहां से भी उन्हें झटका लगा है। Rakhi Sawant

राखी सावंत के सिर मंडरा रहा गिरफ्तारी का डर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

राखी सावंत के सिर मंडरा रहा गिरफ्तारी का डर

Untitled design 2024 04 22T104351.529
Rakhi Sawant
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:35 PM
bookmark
Rakhi Sawant : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन (Bollywood Drama Queen) के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है। ऐसे में राखी सावंत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। दरअसल इन दिनों राखी पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।

Rakhi Sawant

अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली Rakhi Sawant अक्सर विवादों में घिरी रहती है। इन दिनों एक बार फिर राखी सावंत विवादों में घिरकर चर्चा का विषय बन गई है। राखी पर उनके एक्स हडबैंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) ने उनकी अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए राखी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिससे बचने के लिए Rakhi Sawant ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था। लेकिन सोमवार (22 अप्रेल 2024) को राखी सावंत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

एक्स हसबैंड ने राखी पर लगाए गंभीर आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rakhi Sawant के एक्स हसबैंड Adil Durrani द्वारा उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि करने और धारा 34 के तहत अपराध के इरादे में साझीदार होने के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 ए (इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन सामग्री प्रकाशित करना) के तहत शिकायत दर्ज कराया गया था। दरअसल आदिल का आरोप था कि राखी ने टेलीविजन के एक टॉक शो में आदिल दुर्रानी का पर्सनल वीडियो चलाकर शो का वीडियो व्हाट्सएप पर शेयर किया था। इसके अलावा शो का लिंक शेयर करके भी वीडियो वायरल किया गया था।

गम्भीर आरोप पर Rakhi ने दी सफाई

जानकारी के मुताबिक पुलिस के इन आरोपों पर Rakhi Sawant के वकील द्वारा दलील दी गई है कि राखी कई बीमारियों से पीड़ित है और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ सकता है। वैसे वो राखी इस मामले की जांच पड़ताल में सहयोग करने के लिए तैयार थीं, लेकिन हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं थी। राखी द्वारा हाईकोर्ट और निचली अदालत में यह तर्क दिया कि वो वीडियो 5 साल पुराना था और काफी धुंधला था। आगे राखी का कहना  है कि यह वीडियो खराब क्वॉलिटी का था जिसमें कुछ भी नहीं दिख रहा था। वहीं राखी के इन तर्कों पर अभियोजक ने विरोध करते हुए कहा कि राखी को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी थी क्योंकि राखी सावंत ने यह दावा करते हुए अपना फोन सरेंडर करने से इनकार कर दिया कि वह एक सेलिब्रिटी हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट Rakhi Sawant के हक में फैसला सुनाती है या नहीं ये तो आज ही पता चल सकेगा।

क्या अब भी साथ हैं आदिल-राखी?

अगर बात करें आदिल-राखी के रिश्ते की तो Rakhi Sawant ने आदिल दुर्रानी संग गुपचुप शादी रचा ली थी। लेकिन उनका रिश्ता अधिक दिनों तक नहीं चल सका। फिलहाल आदिल ने सोमी खान से शादी कर ली है और वो उनके साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं। जबकि राखी सावंत इन दिनों विदेश में हैं। हालांकि आदिल-राखी अब एक दूसरे के साथ नहीं है लेकिन आज भी वो एक दूसरे पर कॉमेंट करने से बाज नहीं आते हैं। Rakhi Sawant

पंकज त्रिपाठी के घर छाया मातम, हुआ दर्दनाक हादसा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पंकज त्रिपाठी के घर छाया मातम, हुआ दर्दनाक हादसा

3 2
Pankaj Tripathi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:28 PM
bookmark
Pankaj Tripathi : बॉलीवुड को अपनी तमाम फिल्में देने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले पंकज त्रिपाठी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिससे पंकज त्रिपाठी बुरी तरह से टूट गए हैं।

Pankaj Tripathi

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Pankaj Tripathi बड़े पर्दे पर अपनी धमाकेदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में दर्शकों को पंकज त्रिपाठी की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। दरअसल इन दिनों Pankaj Tripathi के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पंकज त्रिपाठी की बहन सरिता त्रिपाठी और बहनोई मुन्ना तिवारी एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें मौके पर ही पंकज त्रिपाठी के बहनोई का निधन हो गया है। वहीं उनकी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है।

Pankaj की बहन की हालत नाजुक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा हादसा धनबाद के जीटी रोड स्थित निरसा में हुआ है। जिसमें पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं। पंकज त्रिपाठी की बहन को धनबाद के SNMMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

गांव से घर लौट रही थी सरिता

जानकारी के मुताबिक Pankaj Tripathi के बहनोई मुन्ना तिवारी अपनी पत्नी सरिता संग गोपालगंज से कोलकाता स्विफ्ट कार में जा रहे थे। इसी दौरान जीटी रोड में धनबाद के निरसा के पास वह सड़क हादसे का शिकार हुए। इस दर्दनाक सड़क के चलते पंकज की बहन सरिता को बेहद गंभीर चोट आई है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि मुन्ना तिवारी की मौत हो चुकी है।

Munawar Faruqui की अचानक बिगड़ी तबीयत, फैंस हुए परेशान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।