इन 5 आयुर्वेदिक औषधियों से कीजिये सर्दियों में अपनी इम्यूनिटी बूस्ट
कई आयुर्वेदिक चीजें हैं, जिससे आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं

1. तुलसी (Tulsi)
आयुर्वेद की जब बात आती है, तो इसमें तुलसी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। तुलसी में विटामिन सी और जिंक काफी ज्यादा मात्रा होता है। जिससे यह नेचुरली आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में और साथ ही शरीर में होने वाले इंफेक्शन को कम करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण कई तरह से आपके शरीर को मजबूत बनाते हैं। तुलसी को कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के पत्ते और बीज दोनों सेहत के लिए फायदेमंद है। सर्दी-खांसी दूर करने के लिए तुलसी बहुत कारगर है। इसके अलावा तुलसी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कैंसर के खतरे को कम करती है।2. पिपली (Pippali )
[caption id="attachment_134894" align="aligncenter" width="390"]
5 Immunity Boosting food[/caption]
खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ गर्म मसालों में शामिल पीपली के कई सारे औषधीय फायदे भी होते हैं। इन फायदों के बारे में कम ही लोगों को पता होता है। इसमें प्रोटीन, एंटी-इंफ्लेमेटरी, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, अमीनो एसिड के अलावा मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। जो हमारे स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार होती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय यह बात जरूर ध्यान रखें कि यह गर्म होता है। अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं, तो इससे आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है। इसे खाने से पेट से जुड़ी समस्या से राहत मिलती है, इसके अलावा खांसी, अपच, नींद की परेशानी भी इससे दूर होती है।5 Immunity Boosting food
3. आंवला (Amla)
4. अश्वगंधा (Ashwagandha)
5. नीम (Neem)
सर्दियों में ये 5 सुपर फूड करें अपने खाने में शामिल, मिलेंगे कई फायदे
अगली खबर पढ़ें
1. तुलसी (Tulsi)
आयुर्वेद की जब बात आती है, तो इसमें तुलसी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। तुलसी में विटामिन सी और जिंक काफी ज्यादा मात्रा होता है। जिससे यह नेचुरली आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में और साथ ही शरीर में होने वाले इंफेक्शन को कम करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण कई तरह से आपके शरीर को मजबूत बनाते हैं। तुलसी को कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के पत्ते और बीज दोनों सेहत के लिए फायदेमंद है। सर्दी-खांसी दूर करने के लिए तुलसी बहुत कारगर है। इसके अलावा तुलसी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कैंसर के खतरे को कम करती है।2. पिपली (Pippali )
[caption id="attachment_134894" align="aligncenter" width="390"]
5 Immunity Boosting food[/caption]
खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ गर्म मसालों में शामिल पीपली के कई सारे औषधीय फायदे भी होते हैं। इन फायदों के बारे में कम ही लोगों को पता होता है। इसमें प्रोटीन, एंटी-इंफ्लेमेटरी, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, अमीनो एसिड के अलावा मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। जो हमारे स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार होती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय यह बात जरूर ध्यान रखें कि यह गर्म होता है। अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं, तो इससे आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है। इसे खाने से पेट से जुड़ी समस्या से राहत मिलती है, इसके अलावा खांसी, अपच, नींद की परेशानी भी इससे दूर होती है।5 Immunity Boosting food
3. आंवला (Amla)
4. अश्वगंधा (Ashwagandha)
5. नीम (Neem)
सर्दियों में ये 5 सुपर फूड करें अपने खाने में शामिल, मिलेंगे कई फायदे
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें












Super Food For winter[/caption]
Super Food For winter
जब बात सबसे अच्छे अनाजों की आती है, तो उसमें ज्वार को भी गिना जाता है। यह ग्लूटेन-फ्री होता है। भारत के ज्यादातर राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए इसे पीसकर आटा बनाया जाता है, जिसके बाद इसका उपयोग किया जाता है। सर्दियों के मौसम में यह हर घर में पाया जाने वाल अनाज है। ज्वार में कई तरह के पोषक तत्वों मौजूद है, इसमें विटामिन बी, मैग्रेशियम, फ्लेवोनॉइड, फेनोलिक एसिड और टैनेन पाए जाते हैं। इसमें मौजूद फाइबर आंत को स्वस्थ बनाएं रखने में अच्छा काम करता है। यह ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखने के अलावा वेट मैनजेंमट में आपकी मदद करता है। ज्वार की एक सर्विंग में 12 ग्राम से अधिक फाइबर होता है जो फाइबर की जरूरत का लगभग आधा होता है। इसलिए बढ़े-बुजर्गों की ओर से भी सर्दियों के मौसम में इसे खाने की सलाह दी जाती है।


Super Food For winter[/caption]
Super Food For winter
सर्दियों का मौसम शुरू होते हैं घर के बड़े-बुढ़ें शरीर को गर्म करने के लिए बाजरे की रोटी खाने को कहते हैं। क्योंकि इससे कई सारी बीमारियों को दूर करने मे मदद मिलती है। बाजरे में मौजूद पोषक तत्वों की वजह से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। यह अनाज सोडियम, प्रोटिन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट से पूरी तरह से भरपूर होता है। इसे खाने से भी पेट से जुड़ी कई सारी बीमारियों से राहत मिलती है, साथ ही पेट में गर्मी भी बनी रहती है। बाजरा हल्का होता है, जिस वजह से इसकी रोटी पेट में आसानी से पच जाती है। सुपर फूड कहे जाने वाले बाजरे की मदद से खाई हुई अन्य चीजें भी आसानी से पच जाती है। बाजरे में मौजूद आयरन से शरीर में होने वाली खून की कमी भी दूर होती है।
तो यह है सर्दियों के वह Super Food या मोटे अनाज जो खाने के साथ -साथ इस मौसम में शरीर को गर्म करने में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं। लेकिन अगर आपको इनमें से किसी भी अनाज से किसी भी तरह की कोई एलर्जी हो तो इसे खाने से इन्हें खाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूले।Super Food For winter