इन 5 आयुर्वेदिक औषधियों से कीजिये सर्दियों में अपनी इम्यूनिटी बूस्ट

कई आयुर्वेदिक चीजें हैं, जिससे आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं

Boosting
5 Immunity Boosting food
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:19 AM
bookmark
5 Immunity Boosting food :- जब आप छोटे थे तब आपको घरवालों ने सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म करने के लिए च्यवनप्राश तो जरूर ही खिलाया होगा। लेकिन जैसे-जैसे आप बढ़े होते गए, वैसे-वैसे ये चीज आपकी लाइफ से दूर होती चली गई। जिस वजह से आप माने या न माने आपके शरीर में इम्यूनिटी की कमी तो आ ही गई होगी। इसके अलावा भी कई लोग इसके खट्टे-मीठे और तीखे स्वाद के चलते खाना पसंद नहीं करते हैं। शायद आपको पता न हो, पर च्यवनप्राश को अमलकी, नीम, पिप्पली, अश्वगंधा, सफेद चंदना, तुलसी, केसर और शहद जैसी कई सारी चीजें मिला कर बनाया जाता है। जिसे सर्दी में खाने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है। लेकिन इसके अलावा भी कई आयुर्वेदिक चीजें हैं, जिससे आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में ।

1. तुलसी (Tulsi)

आयुर्वेद की जब बात आती है, तो इसमें तुलसी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। तुलसी में विटामिन सी और जिंक काफी ज्यादा मात्रा होता है। जिससे यह नेचुरली आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में और साथ ही शरीर में होने वाले इंफेक्शन को कम करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण कई तरह से आपके शरीर को मजबूत बनाते हैं। तुलसी को कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के पत्ते और बीज दोनों सेहत के लिए फायदेमंद है। सर्दी-खांसी दूर करने के लिए तुलसी बहुत कारगर है। इसके अलावा तुलसी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कैंसर के खतरे को कम करती है।

2. पिपली (Pippali )

[caption id="attachment_134894" align="aligncenter" width="390"]5 Immunity Boosting food 5 Immunity Boosting food[/caption] खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ गर्म मसालों में शामिल पीपली के कई सारे औषधीय फायदे भी होते हैं। इन फायदों के बारे में कम ही लोगों को पता होता है। इसमें प्रोटीन, एंटी-इंफ्लेमेटरी, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, अमीनो एसिड के अलावा मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। जो हमारे स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार होती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय यह बात जरूर ध्यान रखें कि यह गर्म होता है। अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं, तो इससे आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है। इसे खाने से पेट से जुड़ी समस्या से राहत मिलती है, इसके अलावा खांसी, अपच, नींद की परेशानी भी इससे दूर होती है।5 Immunity Boosting food

3. आंवला (Amla)

आंवला से होने वाले फायदों के बारे में आप सभी जनते ही होगें। इसे खाने से त्वचा, बालों और दर्द में बेहद अच्छे फायदे मिलते हैं। कई लोग इसका इस्तेमाल अपनी इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए भी करते हैं। यह च्यवनप्राश का मुख्य इंग्रेडिएंट है। आंवला विटामिन सी के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है। इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी बूस्टर होते हैं। 100 ग्राम आंवला में लगभग 700 ग्राम विटामिन सी होता है। जो हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार साबित होता है।

4. अश्वगंधा (Ashwagandha)

अश्वगंधा का इस्तेमाल काफी सालों से जड़ी बूटी की तरह किया जाता रहा है। इसे खाने से आपकी इम्यूनिटी में मजबूती बनी रहती है। अगर आप किसी तरह के तनाव के चलते अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैं, तो रात में सोने से पहले एक गिलास दूध में अश्वगंधा पाउडर मिलाकर पीएं। इससे आपको कई फायदा मिलेंगे। इसके अलावा यह जोड़ों में दर्द या शरीर में होने वाली सूजन से भी राहत दिलाता है। कमजोर इम्यूनिटी की वजह से अगर आप बार-बार बीमार होते हैं, तो अश्वगंधा पाउडर खाएं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी । 5 Immunity Boosting food

5. नीम (Neem)

नीम का स्वाद भले ही कड़वा हो लेकिन इसके बहुत सारे औषधीय गुण भी होते हैं। आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से नीम को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सुबह खाली पेट अगर इसका सेवन किया जाए तो इससे शरीर की आधी बीमारियां दूर हो जाती है। नीम की पत्तियों में कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में काफी मदद करते हैं। केवल इतना ही नहीं, सर्दी जुखाम जैसे बीमारियों को दूर करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। लेकिन जरूरत से ज्यादा इसके सेवन भी स्वस्थ्य खराब करता है। इसलिए इसका सेवन करते समय थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत होती है। 5 Immunity Boosting food तो यह है कुछ आयुर्वेद दवाईयां जो आमतौर पर आपको आपके किचन में ही मिल जाएगी और आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार होती हैं । लेकिन अगर आपको किसी भी चीज से कोई एलर्जी है, तो इनका सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से इसकी सलाह जरूर ले।

सर्दियों में ये 5 सुपर फूड करें अपने खाने में शामिल, मिलेंगे कई फायदे

अगली खबर पढ़ें

सर्दियों में ये 5 सुपर फूड करें अपने खाने में शामिल, मिलेंगे कई फायदे

शरीर को गर्म रखने के लिए मोटा अनाज भी खाते हैं जिन्हे सुपर फूड भी कहा जाता है

Millets
Super Food For winter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:50 AM
bookmark
Super Food For winter :  खुशनुमा मौसम होने के साथ-साथ सर्दिया अच्छे खाने के लिए भी जानी जाती है। इस समय बजार में आपको कई तरह के हरे साग-सब्जियां मिल जाएंगे, जो आपको स्वस्थ बनाने में बेहद कारगर होते है। इसके अलावा कई लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए मोटा अनाज भी खाते हैं जिन्हे सुपर फूड भी कहा जाता है । जिससे शरीर में गर्मी बनी रहती है। प्रधानमंत्री मोदी के मोटे अनाजों को 'श्री अन्न' की श्रेणी में शामिल करने के बाद से इन अनाजों की बजार में माँग भी लगातार बढ़ती जा रही है। इन्हे आजकल सुपर फूड भी कहा जाता है । लेकिन इसके बाद भी कई लोगों को इन अनाजों से मिलने वाले फायदों के बारे में, या कहे कि इन अनाज है के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन-से हैं वो मोटे अनाज जिससे खाकर आप सर्दियों के मौसम में भी अपने शरीर को हेल्दी और गर्म रख सकते हैं।

Top 5 Winter-Friendly Millets

रागी (Ragi)

रागी, इसे फिंगर मिलेट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा स्वस्थ अनाज है जिसे हमें अपने आहार में सर्दियों में जरूर शामिल करना चाहिए। सुपर फूड कहे जाने वाली रागी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। रागी की रोटी खाने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है, इसके अलावा वजन नियंत्रित रहता है, हड्डियां मजबूत होती हैं और कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। आयरन से भरपूर रागी बाजरा रेड ब्ल्ड सेल्स में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए एक जरूरी मिनरल है। इसमें कैल्शियम और पोटेशियम की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। रागी को पकाने से पहले 8 घंटे तक इसे पानी में भिगोना चाहिए। इसके अंदर प्रोटीन, कार्ब्स, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे कई मिनरल शामिल होते हैं। कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि रागी को खाने से ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल रहता है। इस अनाज में एंटी-डायबिटिक गुण मौजूद होते हैं जो शुगर को कंट्रोल करने में असरदार साबित होते हैं।

ज्वार (Sorghum)

  [caption id="attachment_134601" align="aligncenter" width="443"]Super Food For winter Super Food For winter[/caption] Super Food For winter जब बात सबसे अच्छे अनाजों की आती है, तो उसमें ज्वार को भी गिना जाता है। यह ग्लूटेन-फ्री होता है। भारत के ज्यादातर राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए इसे पीसकर आटा बनाया जाता है, जिसके बाद इसका उपयोग किया जाता है। सर्दियों के मौसम में यह हर घर में पाया जाने वाल अनाज है। ज्वार में कई तरह के पोषक तत्वों मौजूद है, इसमें विटामिन बी, मैग्रेशियम, फ्लेवोनॉइड, फेनोलिक एसिड और टैनेन पाए जाते हैं। इसमें मौजूद फाइबर आंत को स्वस्थ बनाएं रखने में अच्छा काम करता है। यह ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखने के अलावा वेट मैनजेंमट में आपकी मदद करता है। ज्वार की एक सर्विंग में 12 ग्राम से अधिक फाइबर होता है जो फाइबर की जरूरत का लगभग आधा होता है। इसलिए बढ़े-बुजर्गों की ओर से भी सर्दियों के मौसम में इसे खाने की सलाह दी जाती है।

सांवा (Sava)

सांवा या कहें समा के चलाव, ये खासतौर पर वर्त के समय खाए जाते हैं। इन्हें कई लोग मोरधन के नाम से भी जानते हैं। यह अनाज छोटे और गोल होते है, और इसे फाइबर और प्रोटीन का बेहतर स्त्रोत भी माना जाता है। इसका सेवन ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है। यह लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला अनाज है, इसलिए यह धीरे-धीरे पचकर शरीर को एनर्जी देता है। इसमें आयरन की मात्रा काफी होती है, जिससे आयरन की कमी के चलते होने वाले रोग जैसे एनीमिया में यह राहत देता है। समा के चावल में सोडियम की मात्रा नहीं होती है। जिस वजह से यह शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सामान्य रखने में मदद करता है। इसे खाने से थकान और चक्कर की समस्या में भी काफी हद तक राहत मिलती है।

मक्का (Corn)

Super Food For winter

मक्के की रोटी और सरसों का साग सर्दियों के मौसम में खाना सभी को बेहद पसंद होता है। लेकिन कम ही लोग होगे जिन्हें इसके फायदों के बारे में पता होता है। मक्के की रोटी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ अच्छी सेहत के लिए भी बेहद अच्छी मानी जाती है। मक्के के आटे में विटामिन सी के अलावा ए, के और बी कॉम्प्लेक्स विटामिन भरपूर मात्रा में मिल जाता है। इतना ही नहीं मक्के के आटा में आयरन, फास्फोरस, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट से भी मौजूद होता है। सही मात्रा में इसे खाने से पेट में होने वाली दिक्कतें भी दूर होती है। मक्के का आटा एक्स्ट्रा फैट को कम करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मददगार साबित होता है।

बाजरा (Bajra)

[caption id="attachment_134603" align="aligncenter" width="451"]Super Food For winter Super Food For winter[/caption] Super Food For winter सर्दियों का मौसम शुरू होते हैं घर के बड़े-बुढ़ें शरीर को गर्म करने के लिए बाजरे की रोटी खाने को कहते हैं। क्योंकि इससे कई सारी बीमारियों को दूर करने मे मदद मिलती है। बाजरे में मौजूद पोषक तत्वों की वजह से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। यह अनाज सोडियम, प्रोटिन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट से पूरी तरह से भरपूर होता है। इसे खाने से भी पेट से जुड़ी कई सारी बीमारियों से राहत मिलती है, साथ ही पेट में गर्मी भी बनी रहती है। बाजरा हल्का होता है, जिस वजह से इसकी रोटी पेट में आसानी से पच जाती है। सुपर फूड कहे जाने वाले बाजरे की मदद से खाई हुई अन्य चीजें भी आसानी से पच जाती है। बाजरे में मौजूद आयरन से शरीर में होने वाली खून की कमी भी दूर होती है। तो यह है सर्दियों के वह Super Food या  मोटे अनाज जो खाने के साथ -साथ इस मौसम में शरीर को गर्म करने में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं। लेकिन अगर आपको इनमें से किसी भी अनाज से किसी भी तरह की कोई एलर्जी हो तो इसे खाने से इन्हें खाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूले।Super Food For winter

सर्दी के मौसम में प्रदूषण के दुष्प्रभावों को काटता है गुड़, खाने में जरूर करें शामिल

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सर्दी के मौसम में प्रदूषण के दुष्प्रभावों को काटता है गुड़, खाने में जरूर करें शामिल

गुड़ खाने से न केवल आपका ब्लड प्रेशर ठीक रहता है, बल्कि शरीर में आयरन की कमी भी पूरी होती

Picsart 23 11 29 10 37 21 013
Benefits of Jaggery in Winter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:37 AM
bookmark
Benefits of Jaggery in Winter - सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में लोग खुद को बाहरी तौर से लेकर अंदरूनी तौर पर गर्म रखने के लिए कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं। जिसमें तिल, खजूर और अदरक जैसे कई सारी चीजें आती है, लेकिन इसके अलावा भी एक चीज होती है, जिसे जाने-आनजाने लोग नजरअंदाज कर देते हैं, वो है 'गुड़'। इस सर्द भरे मौसम में गुड़ खाने से न केवल आप ठंड के बुरे प्रभावों से बचाते है, बल्कि शरीर में होने वाली कई सारी समस्यों से भी आपको राहत मिलती है। इसके कई सारे फायदे हैं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते। गुड़ खाने से न केवल आपका ब्लड प्रेशर ठीक रहता है, बल्कि शरीर में आयरन की कमी भी पूरी होती है।

गुड़ खाने से होते हैं कई फायदें -

सर्दी में होने वाले सर्दी-जुकाम से छुटकारे दिलाने में गुड़ बेहद असरदार होता है। काली मिर्च और अदरक के साथ गुड़ खाने से सर्दी-जुकाम चुटकियों में गायब हो जाती है। अगर किसी को खांसी की शिकायत है तो उसे भी गुड़ खाने की सलाह दी जाती है। गुड़ को अदरक और घी के साथ गर्म करके खाने से गले की खराश से राहत मिलती है। इसके पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन, मिनरल, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं। जो आपकी हेल्थ को अच्छा बनाएं रखने में मदद करते हैं। Benefits of Jaggery in Winter

नोएडा,दिल्ली एनसीआर निवासियों को प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए खाना चाहिए

नोएडा,दिल्ली एनसीआर के रहने वाले लोगों के लिए तो गुड़ का सेवन करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि यहां ठंड़ के मौसम में प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों को सांस से जुड़ी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप गुड़ का सेवन कर सकते हैं। इसके लगातार सेवन करने से आपके फेफड़ों, आंत, पेट, गले और हमारे श्वसन नली को साफ करने में मदद मिलती है। गुड़ की तासीर गर्म होती है ऐसे में अगर आप इसे सर्दियों में खाते हैं तो यह आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म तेज करने में मदद करेगा। जिससे शरीर में गर्मी पैदा होती है और यही गर्मी आपके ब्लड वेसल्स को फैलाने में भी मदद करेगी।

दिल्ली के करीब ये 5 हिल स्टेशन न्यू ईयर पार्टी के लिए हैं बेहतरीन

इसे खाने से ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार होता है

गुड़ में आयरन, फोलेट और कई सारे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो इंसान के शरीर में बनने वाले रक्त को शुद्ध करने में मदद करते हैं। अगर आप इसे रोजाना डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे खून को साफ करने में मदद मिलती है। इसके अलावा हीमोग्लोबिन के स्तर में सुधार होता है और इससे ब्रेन फंक्शन भी सही रहता है। इसके अलावा अगर आपको पेट में कब्ज, गैस या एसिडिटी की समस्या है, तो गुड़ खाने से आपकी यह समस्या भी दूर हो जाएगी। अगर आपको खट्टी डकार आती हैं तो गुड़, सेंधा नमक और काला नमक मिलाकर खाएं, इसके सेवन से पाचन शक्ति अच्छी रहती है। Benefits of Jaggery in Winte ये है गुड़ से होने वाले कुछ फायदें जिन्हें अपने कर आप भी इस मौसम में खुद को कड़कती ठड़क से बचा सकते हैं

सर्दियों में इन 5 नेचुरल चीजों से बनाएं अपनी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।