बड़ी ख़बर : खुद सुनवाई से हटे दिल्ली हाईकोर्ट के CJ, पेश की नई मिशाल

Delhi high court 1
Challenge to the appointment of CJI: Chief Justice of Delhi High Court recuses from the hearing
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:36 AM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के आदेश की समीक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया।

ISRO News : जोशीमठ केवल 12 दिनों में 5.4 सेमी धंसा : इसरो

Court News

उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने कहा कि याचिका में उनके खिलाफ कुछ आरोप भी लगाए गए हैं। पीठ ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई नहीं कर सकती। मुख्य न्यायाधीश शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि याचिका पर 16 जनवरी को दूसरी पीठ सुनवाई करेगी। उच्च न्यायालय ने 11 नवंबर, 2022 को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की सीजेआई के रूप में नियुक्ति के खिलाफ संजीव कुमार तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ खारिज कर दिया था।

Weather Update : जम्मू कश्मीर : ताजा बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, उड़ानें प्रभावित

Court News

पीठ ने जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि सार्वजनिक विश्वास के साथ संवैधानिक पदों पर आसीन पदाधिकारियों की नियुक्ति को जनहित के नाम पर ‘स्वयंभू योद्धाओं’ द्वारा काल्पनिक आरोपों के आधार पर अपमानित करने की छूट नहीं दी जा सकती। याचिकाकर्ता ने अपनी पुनर्विचार याचिका में पूर्व के आदेश को दरकिनार करने तथा लगाए गए जुर्माने को माफ करने का अनुरोध किया है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

NATIONAL NEWS: बोस की जयंती पर शाह करेंगे अंडमान का दौरा

Capture3 10
NATIONAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2023 08:55 PM
bookmark
NATIONAL NEWS:  पोर्ट ब्लेयर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

NATIONAL NEWS

अधिकारी ने बताया कि नेताजी ने 30 दिसंबर 1943 को यहां जिमखाना मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और शाह 23 जनवरी को उसी स्थान पर झंडा फहराएंगे। इस मैदान का नाम अब ‘नेताजी स्टेडियम’ है। केंद्रीय गृह मंत्री के पोर्ट ब्लेयर के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप जाने की भी संभावना है। ‘एबेरडीन जेटी’ से 15-20 मिनट का नाव का सफर तय करके वहां पहुंचा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर 2018 को रॉस द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखे जाने की घोषणा की थी। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर जापान का कब्जा था और इसे औपचारिक रूप से 29 दिसंबर 1943 को नेताजी की आज़ाद हिंद सरकार को सौंप दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि शाह ईको-टूरिज्म और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक पहलों का भी जायजा लेंगे। शाह के सेलुलर जेल का दौरा करने और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं से मिलने की भी संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री पिछली बार 2021 में पोर्ट ब्लेयर आए थे।

WORD CUP CRICKET: विश्व कप से पहले बल्लेबाजी की समस्या से निपटना होगा:सिल्वरवुड

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Weather Update : जम्मू कश्मीर : ताजा बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, उड़ानें प्रभावित

Snow fall
Jammu and Kashmir: National Highway closed due to fresh snowfall, flights affected
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:30 AM
bookmark
श्रीनगर। कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को ताजा हिमपात और बारिश हुई, जिसके बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Weather Update

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में कई जगह हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। उनके अनुसार, ताजा बर्फबारी सुबह शुरू हुई और दोपहर तक जारी थी। उन्होंने कहा कि गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, पहलगाम और सोनमर्ग के पर्यटक रिसॉर्ट और कई अन्य स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई है।

ISRO News : जोशीमठ केवल 12 दिनों में 5.4 सेमी धंसा : इसरो

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण, घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र बारहमासी सड़क - श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रामबन जिले के मेहर इलाके में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग को यातायात के लिए बंद किया गया। सड़कों को साफ करने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश इस काम को मुश्किल बना रही है।

Joshimath Disaster : जोशीमठ में जमीन धंसने में कोई भूमिका नहीं : एनटीपीसी

Weather Update

अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम के चलते यहां श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। सुबह उड़ान संचालन सामान्य था, लेकिन नौ बजे के बाद इस पर मौसम का असर पड़ा। दृश्यता घटने के कारण कई उड़ानों में विलंब हुआ। दृश्यता में सुधार के बाद विमानों का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। इस बीच, बारिश की वजह से घाटी के कई इलाकों में रात के तापमान में वृद्धि हुई है। श्रीनगर और काजीगुंड में पारा जमाव बिंदु से ऊपर रहा। News uploaded from Noida