Education Minister Bihar : कब होगी बिहार के शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई ?
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के राम चरित्र मानस पर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी की तरफ से लगातार शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई की मांग की जा रही है ,संत समाज ने भी इस घटना की पुरजोर निंदा की है । रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री की टिप्पणी से आहत होकर दिल्ली में शिक्षा मंत्री के खिलाफ दो एफ आई आर भी दर्ज की गई हैं। हाई कोर्ट के वकील राजेंद्र सिंह ने दिल्ली के थाना फर्श बाजार में मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Education Minister Bihar
दूसरी तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर अपने बयान पर अडिग हैं उन्होंने अभी तक ना तो बयान पर कोई माफी मांगी है और ना ही कोई पछतावा दिखाया है बल्कि शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में 2017 में मुख्यमंत्री आवास को खाली किए जाने के बाद जिन लोगों ने आवास को गंगाजल से धोया था ,वे लोग खुद जातिवाद फैलाते रहे हैं। शिक्षा मंत्री का इशारा 2017 की उस घटना की तरफ है जब अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास खाली किए जाने के बाद उसे कथित रूप से गंगाजल से धुलवाया गया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले से पल्ला झाड़ा
शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर विवादित बयान के बारे में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया कि वह मंत्री पर क्या कार्रवाई करेंगे इस पर नीतीश कुमार ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें बयान के बारे में कुछ नहीं मालूम कहा ,जब मैं जब उनसे बात करूंगा तब इस विषय पर कुछ बोलूंगा। आपको बता दें नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15 वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बयान दिया था कि रामचरितमानस और मनुस्मृति समाज को बांटते हैं उन्होंने कहा था “गुरु गोलवलकर की मनुस्मृति, रामचरितमानस, बंच ऑफ थॉट्स नफरत फैलाते हैं।मनुस्मृति और रामचरित मानस को उन्होंने दलितों अन्य पिछड़े वर्गों और शिक्षा प्राप्त करने वाली महिलाओं के खिलाफ बताया था।
Bollywood : ‘पान सिंह तोमर’ के पटकथा लेखक संजय चौहान का निधन
एक पूर्व सीएम श्री @yadavakhilesh जी के आवास खाली पर उसे गंगाजल से किन लोगों ने धोया था और क्यों? क्योंकि अखिलेश बाबू पिछड़े समाज से हैं! आवास धुलवाने वाले लोग ही भगवान राम को अपनी घटिया राजनीति हेतु गलत श्लोक-चौपाई लाकर जातीय भेदभाव फैलाते आए हैं दशकों सालों से! @samajwadiparty
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) January 12, 2023