Sunday, 24 November 2024

Ramcharitmanas Controversy : रामचरितमानस को जलाने के बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री के विरुद्ध दी तहरीर

Ramcharitmanas Controversy: कहते हैं क़ानून से बड़ा कोई नहीं होता, इसकी मिसाल आज फिर से देखने को मिली है। दो…

Ramcharitmanas Controversy : रामचरितमानस को जलाने के बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री के विरुद्ध दी तहरीर

Ramcharitmanas Controversy: कहते हैं क़ानून से बड़ा कोई नहीं होता, इसकी मिसाल आज फिर से देखने को मिली है। दो दिन पूर्व बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक पुस्तक रामचरितमानस को जलाने व जातिगत आधार पर शत्रुता फैलाने पर दिए गए बयान पर हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह राजा भईया ने दिल्ली के थाना फर्श बजार मे लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Ramcharitmanas Controversy

अधिवक्ता राजा भाईया ने इस बाबत पत्रकारों को लिखित शिकायत की प्रति देते हुए बताया की उन्होंने एक समाचार पत्र मे खबर पढ़ी थीं जिसका शीर्षक था, ” बिहार के शिक्षा मंत्री बोले रामचरितमानस को जला देना चाहिए” अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक बिहार के मंत्री ने पुस्तक की बाबत और जाति विशेष के लिए काफ़ी अपमान जनक बातें एक दीक्षांत समारोह के दौरान नालंदा में कही।

ऐसे वक्तंव्य भी दिये कि इस पुस्तक से भाई चारे पर भी प्रभाव पड़ता है, रामचरितमानस को जला देना चाहिए, उनके इस वक्तंव्य से हजारों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाये तो आहत हुई ही है। साथ ही साथ मंत्री ने इस धार्मिक पुस्तक व हिन्दू धर्म का भी अपमान किया है और समाज मे शत्रुता फैलाने का भी कृत्य किया है, इसलिए उनके विरुद्ध भादस की धारा 295A, 298, 153, 505 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कराने हेतु शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

अब देखना है की पुलिस आखिर कब तक इस मामले मे मंत्री के विरुद्ध केस दर्ज करती है।

Delhi News : नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में SC ने मांगी रिपोर्ट

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post