iPhone 17 खरीदने की होड़ में झगड़ा, स्टोर पर मारपीट का वीडियो वायरल

iPhone 17 खरीदने की होड़ में झगड़ा, स्टोर पर मारपीट का वीडियो वायरल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:23 PM
bookmark

9 सितंबर को लॉन्च हुए iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air की बिक्री 19 सितंबर से देशभर में शुरू हुई।  दिल्ली और मुंबई में ऐपल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं।  iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही ऐपल स्टोर्स के बाहर लोगों का जोश कुछ हद तक हिंसक हो गया। मुंबई के बीकेसी स्थित जियो सेंटर ऐपल स्टोर पर कुछ ग्राहकों के बीच हाथापाई तक हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइन में लगे लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ लोगों में धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में किया।  iPhone 17 Sale Viral Video

यहां देखें वायरल वीडियो -

[video width="640" height="360" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2025/09/NxZ0Tgjb7cVY7FxC-1.mp4"][/video]

सबसे पहले नया iPhone पाने की होड़

ग्राहक खासतौर पर सबसे नए iPhone को सबसे पहले खरीदने की चाहत में स्टोर के बाहर लंबी कतार में खड़े रहते हैं। यह नजारा केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के कई देशों में भी ऐपल स्टोर्स के बाहर देखने को मिलता है।

दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी ऐपल स्टोर पर एक मुस्लिम ग्राहक ने iPhone 17 Pro Max का नया “कॉस्मिक ऑरेंज” वेरिएंट खरीदा। इस रंग को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई, लेकिन ग्राहक ने स्पष्ट किया कि उसे सिर्फ रंग का आकर्षण पसंद आया है। उन्होंने बताया कि इस बार iPhone में कई बड़े अपग्रेड हुए हैं, और यह वेरिएंट प्री-ऑर्डर में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।

यह भी पढ़े: लखनऊ के नए कमिश्नर की प्रोफाइल वायरल, जानिए क्यों चर्चा में हैं IAS विजय पंत?

 iPhone 17 सीरीज की कीमतें कुछ इस प्रकर है- 

  • iPhone 17: ₹82,900 से शुरू

  • iPhone Air: ₹1,19,900

  • iPhone 17 Pro: ₹1,34,900

  • iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900  iPhone 17 Sale Viral Video

अगली खबर पढ़ें

पेंशन योजना में बड़ा बदलाव! अब NPS-APY में देना होगा नया शुल्क, देखिए पूरा लिस्ट

पेंशन योजना में बड़ा बदलाव! अब NPS-APY में देना होगा नया शुल्क, देखिए पूरा लिस्ट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:38 AM
bookmark
अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), अटल पेंशन योजना (APY) या NPS लाइट में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। 1 अक्टूबर 2025 से इन योजनाओं से जुड़े फीस स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने Central Recordkeeping Agencies (CRA) द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क को संशोधित किया है। यह नया शुल्क ढांचा जून 2020 में लागू पुराने नियमों की जगह लेगा और लाखों ग्राहकों को प्रभावित करेगा। Pension New Rules 

सरकारी कर्मचारियों के लिए नया NPS शुल्क स्ट्रक्चर

सरकारी कर्मचारियों के लिए अब नया PRAN (Permanent Retirement Account Number) खोलने पर E-PRAN किट के लिए ₹18 और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए ₹40 का शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त, सालाना मेंटेनेंस शुल्क ₹100 प्रति खाता तय किया गया है। हालांकि जिन खातों में शून्य बैलेंस होगा उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए PRAN खोलने पर ₹15 और सालाना मेंटेनेंस शुल्क भी ₹15 रखा गया है। खास बात यह है कि किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

अटल पेंशन योजना और NPS-लाइट के लिए आसान शुल्क

अटल पेंशन योजना (APY) और NPS-लाइट से जुड़े निवेशकों के लिए भी नया शुल्क स्ट्रक्चर सरल बनाया गया है। अब इन योजनाओं में PRAN खोलने पर ₹15, सालाना मेंटेनेंस चार्ज ₹15 और ट्रांजेक्शन पर ₹0 शुल्क तय किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेंशन योजना से जोड़ना है। NPS और NPS वात्सल्या योजना के तहत अब मेंटेनेंस चार्ज खाता बैलेंस के अनुसार तय होगा। जिन खातों में ₹1 लाख तक की राशि है, उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ₹1–2 लाख के बीच बैलेंस पर ₹100, ₹2–10 लाख पर ₹150, ₹10–25 लाख पर ₹300, ₹25–50 लाख पर ₹400 और ₹50 लाख से अधिक राशि पर ₹500 सालाना शुल्क लिया जाएगा। वहीं, E-PRAN किट के लिए ₹18 और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए ₹40 शुल्क तय किया गया है लेकिन ट्रांजेक्शन चार्ज यहां भी शून्य रहेगा।

फीस की तय सीमा और अतिरिक्त सेवाओं के नियम

PFRDA ने स्पष्ट किया है कि ये शुल्क ऊपरी सीमा (Maximum Cap) हैं और CRA इससे अधिक राशि नहीं वसूल सकतीं। हालांकि, एजेंसियां कम शुल्क ले सकती हैं लेकिन वह सीमा अपने स्लैब की अधिकतम सीमा से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, अगर CRA कोई नई सेवा शुरू करती है तो उसके लिए शुल्क PFRDA की पूर्व अनुमति के साथ वास्तविक लागत पर ही वसूला जा सकेगा बिना किसी अतिरिक्त मार्जिन के।

यह भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस के रिश्तों में आई दरार! सामने आई सबसे बड़ी वजह

PFRDA का उद्देश्य क्या है?

इन नए नियमों के पीछे PFRDA का उद्देश्य है कि पेंशन योजनाएं ज्यादा किफायती, पारदर्शी और सुलभ बनें। साथ ही, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए लचीलापन और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके। यह बदलाव लोगों को पेंशन योजनाओं की ओर आकर्षित करने और रिटायरमेंट प्लानिंग को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है। नया शुल्क ढांचा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा, इसलिए अगर आप किसी भी पेंशन योजना के ग्राहक हैं तो समय रहते खुद को नए नियमों के अनुसार अपडेट कर लें। Pension New Rules 
अगली खबर पढ़ें

RJD-कांग्रेस के रिश्तों में आई दरार! सामने आई सबसे बड़ी वजह

RJD-कांग्रेस के रिश्तों में आई दरार! सामने आई सबसे बड़ी वजह
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:55 PM
bookmark
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान शुरू हो चुका है। खासकर कुटुंबा (SC) विधानसभा सीट को लेकर राजद (RJD) और कांग्रेस के बीच तनाव गहराता जा रहा है। कांग्रेस इस सीट को अपनी परंपरागत और मजबूत सीट मानती है जबकि RJD ने इस बार यहां से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को उतारने की तैयारी करके नया दांव खेल दिया है। कुटुंबा सीट अब सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि महागठबंधन की एकजुटता की असली परीक्षा बन चुकी है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि RJD जानबूझकर दबाव की राजनीति कर रही है और उनकी साफ जीत वाली सीट को छीनने की कोशिश में है। Bihar Election 2025

किसका रहा है दबदबा?

कांग्रेस का इस सीट पर लंबे समय से प्रभाव रहा है। मौजूदा विधायक राजेश कुमार, जो कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, लगातार सात बार इस सीट पर काबिज रहे हैं पहले उनके पिता और अब वे खुद।2020 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने 50,822 वोट हासिल कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के शर्वन भुइंया को 16,653 वोटों के बड़े अंतर से हराया था।
उम्मीदवार कुल वोट वोट शेयर
राजेश कुमार (INC) 50,822 36.61%
शर्वन भुइंया (HAM) 34,169 24.61%

यह भी पढ़ें: अंदर की खबर अब मेरे.. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप

कहां फंसा पेंच?

कांग्रेस का मानना है कि RJD अपना उम्मीदवार थोपकर कांग्रेस की पकड़ को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ये विवाद केवल सीट तक सीमित नहीं है बल्कि राजनीतिक नेतृत्व और सत्ता संतुलन की खींचतान भी इसका हिस्सा है। कुछ कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राजेश राम को डिप्टी सीएम पद का चेहरा न बनने देने के लिए अंदरखाने रणनीति रची जा रही है। कांग्रेस अब RJD की शर्तों पर चलने के मूड में नहीं दिख रही है। पार्टी ने इस बार 76 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है और उनमें से 38 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा भी कर सकती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अब RJD की 'ग्रीन सिग्नल' का इंतजार नहीं करेगी और अपनी रणनीति खुद बनाएगी।

दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक

इस पूरे विवाद के बीच, आज दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें बिहार से कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अपने रुख को लेकर स्पष्ट और आक्रामक लाइन ले सकती है। Bihar Election 2025